Ashwagandha for Diabetes : अश्वगंधा कंट्रोल कर सकता है ब्लड शुगर लेवल, जानिए सेवन का सही तरीका

ब्लड शुगर लेवल और कोर्टिसोल लेवल संतुलित रहने पर टाइप 2 डायबिटीज हो जाता है। शोध बताते हैं कि आयुवेदिक हर्ब अश्वगंधा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं।
Inn foods ki madad se badhayein sex drive
अश्वगंधा महिलाओं में सेक्स ड्राइव को बढ़ा सकता है। यह एक कामोत्तेजक के रूप में काम करता है। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 20 Oct 2023, 09:01 am IST
  • 125

अश्वगंधा को इंडियन जिनसेंग भी कहा जाता है। यह एक आयुर्वेदिक हर्ब है, जिसके कई संभावित स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। अश्वगंधा के पौधों में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो कोशिकाओं को मुक्त कणों से बचाने में मदद कर सकते हैं। इससे तनाव के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया में सुधार होता है और ब्लड ग्लूकोज लेवल घटता है। अश्वगंधा प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाकर कुछ बीमारियों से भी सुरक्षित करता है। एक्सपर्ट से जानते हैं कि अश्वगंधा कैसे डायबिटीज मरीज को फायदा पहुंचाता है। ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल (Ashwagandha for Diabetes) करने के लिए इसे कैसे लेना चाहिए।

ब्लड शुगर लेवल कम कर सकता है (Ashwagandha lowers Blood Sugar Level)

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. नीतू कहती हैं, ‘अश्वगंधा मानसिक और शारीरिक दोनों स्थितियों के लिए स्वास्थ्य लाभ देता है। यह हजारों वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सा का हिस्सा रहा है। एक स्टडी में पाया गया कि अश्वगंधा इंसुलिन स्राव को बढ़ाने में मदद करता है। यह मांसपेशियों की कोशिकाओं में इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है। स्टडी बताती है कि मधुमेह वाले लोगों को अश्वगंधा की जड़ का पाउडर देने से उनके रक्त शर्करा को कम करने में मदद मिल सकती है।’

ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए यहां हैं अश्वगंधा लेने का तरीका ( Ways to take Ashwagandha)

 

1 पानी के साथ मिलाकर लें (Ashwagandha with water) 

अश्वगंधा विशेष रूप से उपवास और भोजन के बाद की अवधि के दौरान इंसुलिन संवेदनशीलता बढाता है। इंसुलिन उत्पादन को बढ़ाकर रक्त शर्करा के स्तर को सामान्य करने के लिए यह जाना जाता है।
कैसे करें प्रयोग
एक पैन में एक गिलास दूध और आधा गिलास पानी मिलाकर लें। इसे उबाल लें।
इसमें आधा चम्मच अश्वगंधा जड़ का पाउडर डालें।
इसे 5 मिनट तक उबालें।
मिश्रण में कुचले हुए बादाम और अखरोट मिला सकती हैं।
ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए इस मिश्रण को पिएं।

दूध में मिलाकर लें (Ashwagandha with Milk) 

विथाफेरिन ए नामक सक्रिय पदार्थ की उपस्थिति के कारण अश्वगंधा में सूजन-रोधी और दर्दनाशक गुण भी होते हैं। शुगर के अलावा गठिया के मरीज भी इसे ले सकते हैं।

कैसे करें प्रयोग
आधा चम्मच अश्वगंधा जड़ का पाउडर लें।
इसे एक ग्लास दूध में मिला लें।
इसे दिन में तीन बार भी पियें।

3 अश्वगंधारिष्ट लें (Ashwagandharisht) 

ब्लड शुगर लेवल कण्ट्रोल करने के अलावा यह बच्चों की हाइट बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है।
कैसे करें प्रयोग
10-20 मिलीलीटर अश्वगंधारिष्ट लें।
इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं है।
इसे खाने के बाद दिन में दो बार कम से कम 3-4 महीने तक पियें।

4 दूध के साथ अश्वगंधा जड़ का चूर्ण

(Ashwagandharisht for stress level) 

कैसे करें प्रयोग
1/2 चम्मच अश्वगंधा जड़ का चूर्ण लें।
इसे एक गिलास गुनगुने दूध में मिला लें है।
अच्छी नींद के लिए बिस्तर पर जाने से पहले इसे पिएं।

Ashwagandha benefits for hair
अश्वगंधा जड़ का चूर्ण  दूध के साथ भी लिया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

5 अश्वगंधा की जड़ का पाउडर (Ashwagandha Root powder) 

अश्वगंधा की जड़ का पाउडर दूध में मिलाने से रक्तचाप कम हो सकता है।

कैसे करें प्रयोग

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

एक कप पानी में 1/2 चम्मच अश्वगंधा जड़ का पाउडर मिला लें।
मिश्रण को पैन में कम से कम 10 मिनट तक उबालें।
इसमें नींबू की कुछ बूंदें और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिश्रण को दिन में एक बार सुबह पिएं।

6 . अश्वगंधा की पत्तियों का चूर्ण (Ashwagandha leaves churna) 

बढ़े हुए कोर्टिसोल स्तर के साथ पेट की चर्बी अधिक विकसित होती है। मोटापा से डायबिटीज हो सकता है। अश्वगंधा कोर्टिसोल के स्तर को सामान्य करता है, जिससे बढ़ते वजन से जुड़े जोखिमों को प्रबंधित करने में मदद मिलती है

कैसे करें प्रयोग

1/2 चम्मच अश्वगंधा की पत्तियों का चूर्ण लें।
इसे 1 चम्मच शहद में मिला लें।
इसे दिन में एक या दो बार भोजन से पहले लें।
बेहतर परिणामों के लिए इसे 1-2 महीने तक रोजाना दोहराएं

mens health ke liye 5 herbs
अश्वगंधा कोर्टिसोल के स्तर को सामान्य करता है, जिससे बढ़ते वजन से जुड़े जोखिमों को प्रबंधित करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

अंत में

यदि आप हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की दवा ले रही हैं, तो अश्वगंधा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें। गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान अश्वगंधा लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से परामर्श लें।

यह भी पढ़ें :-Lactose Intolerance : मेरी मम्मी कहती हैं कि लैक्टोज इनटोलिरेंस व्यक्ति दही से ले सकते हैं पोषण, जानिए इस पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख