scorecardresearch

प्रेगनेंसी में स्‍मोकिंग करती हैं, तो इन 6 तरीकों से पहुंचता है आपके बेबी को नुकसान

आप जानती हैं कि गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करना नुकसानदायक है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप धूम्रपान करती हैं तो वास्तव में क्या होता है? यहां, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बता रहीं हैं इस बारे में विस्‍तार से।
Written by: Dr Vimal Grover
Updated On: 9 Nov 2023, 07:04 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share

धूम्रपान करना किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं माना जाता- खासतौर से जब आप गर्भवती हैं तो यह आपके लिए और भी ज्‍यादा नुकसानदायक है। सिगरेट के हर एक पफ में हानिकारक रसायन रिलीज होते हैं जो बच्चे और मां दोनों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप बेबी प्‍लान करने के बारे में सोच रहीं हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी स्‍मोकिंग की आदत (smoking and pregnancy ) को छोड़ देना चाहिए।

क्या हो सकती है समस्या (Smoking Problem) 

गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान भी गर्भपात, अस्थानिक गर्भावस्था (ectopic pregnancy), समय से पहले प्रसव, प्‍लासेंटल एबरप्‍शन, जन्‍म के समय शिशु का कम वजन, शिशु में जन्‍मजात विकृतियां या मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, यह आपके बच्चे की देखने और सुनने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। मानसिक विकलांगता, सेरेब्रल पाल्स और सडन डेथ सिंड्रोम का जोखिम भी बढ़ जाता है।

सिगरेट के हानिकारक रसायन (Harmful chemicals of cigarette)

सिगरेट में निकोटीन, कार्बन मोनोऑक्साइड, और टार नामक हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं। नए अध्ययनों से पता चलता है कि धूम्रपान के कारण इन-यूटेरो एक्सपोजर से भी शिशु पर  दीर्घकालिक प्रतिकूल परिणाम पड़ते हैं। जैसे न्यूरोलॉजिकल डेवलपमेंट में बाधा, एंडोक्राइन डिसफंक्शन और ऑन्कोजेनेसिस जैसी समस्‍याओं का कारण बन सकते हैं। ये कभी-कभी जन्‍म के साथ ही तो कभी बचपन में देर से उत्‍पन्‍न होते हैं। प्रसव के बाद भी इसके बच्चे के स्वास्थ्य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ते हैं। इनमें एडीएचडी और स्कूल में खराब अकादमिक प्रदर्शन शामिल हैं।

chain smoker
गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान बिल्‍कुल नहीं करना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक

ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता

सिगरेट के धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड मां के शरीर में अवशोषित हो जाता है और तेजी से हीमोग्लोबिन में शामिल होकर कार्बोक्सीहेमोग्लोबिन का निर्माण करता है। ये हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम करते हैं, जो गर्भाशय की मांसपेशियों और फेटो प्लेसेंटल यूनिट को खराब ऑक्सीजन की डिलीवरी करते हैं। जिससे भ्रूण के विकास में बाधा और प्रीटर्म डिलीवरी का जोखिम बढ़ जाता है।

सिगरेट के धुएं में मौजूद  टार बलगम और धूम्रपान करने वालों के फेफड़ों पर एक अवशेष बनाती है। टार में अधिकांश कैंसरजन यौगिक होते हैं, जो जैव रासायनिक मार्ग में हस्तक्षेप करते हैं। ये गर्भपात और भ्रूण के विकास में बाधा उत्‍पन्‍न करते हैं।

स्किल सीखने की क्षमता होती है प्रभावित 

सिगरेट के धुएं में मौजूद हैवी मेटल कैडमियम प्लेसेंटा परिसंचरण को रोक कर भ्रूण के विकास में बाधा उत्‍पन्‍न करती है।

गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करने वाली महिलाओं के बच्‍चों में दीर्घकालिक स्वास्थ्य जोखिम (smoking and pregnancy) भी देखे गए हैं। ये बच्चे ठंड, खांसी, फेफड़ों की समस्या, नई स्किल सीखने में अक्षमता और शारीरिक विकास की समस्याओं के प्रति ज्‍यादा संवेदनशील होते हैं। जो महिलाएं बच्‍चे के जन्‍म के बाद स्‍मोकिंग करना जारी रखती हैं, उनके बच्‍चों में भी इस तरह की गंभीर समस्‍याएं हो सकती हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

 यहां 6 चीजें हैं जो तब होती हैं जब आप गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती हैं:

1 गर्भपात और स्टिल बर्थ, जो सिगरेट के धुएं से प्लेसेंटल परिसंचरण में बाधा उत्‍पन्‍न होने के कारण होती है।

miscarriage
धूम्रपान करने से गर्भपात हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक।

2 फैलोपियन ट्यूब में संकुचन पर निकोटीन के प्रभाव के कारण एक्टोपिक गर्भावस्था।

3 प्लेसेंटल बाधा जहां प्लेसेंटा बच्चे के जन्म से पहले गर्भाशय से अलग होता है, जिससे गंभीर रक्तस्राव होता है और मां और बच्चे के जीवन को खतरे में डाल देता है

4 अपरा previa जिसका अर्थ है कि नाल गर्भाशय के निचले हिस्से में रहता है, पूरी तरह से या आंशिक रूप से, यह गर्भावस्था के दौरान खून बहने के साथ जुड़ा हुआ है, जिससे मां और बच्चे के जीवन (smoking and pregnancy) को खतरा हो सकता है

signs of pregnancy
पेसिव स्‍मोकिंग भी आपके और आपके बच्‍चे के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

5 प्रीटर्म जन्म से जुड़े कई स्वास्थ्य जोखिम, जिसमें जन्‍मजात रोग और मृत्यु दर, देखने और सुनने में समस्‍या हो सकती है।

6 जन्मजात दोष, जिनमें हृदय रोग, कटा होंठ, और कटा पैलेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Dengue in pregnancy : गर्भवती हैं, तो अपने अजन्मे बच्चे को डेंगू से बचाने के लिए फॉलो करें ये जरूरी उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Dr Vimal Grover
Dr Vimal Grover

Dr Vimal Grover is director of Obstetrics and Gynecology at Fortis La Femme

अगला लेख