scorecardresearch

ये संकेत बताते हैं कि आप रात को ठीक से नहीं सो पाईं, आपकी सेहत और प्रोडक्टिविटी होने लगती है प्रभावित

कुछ कारणों से किसी रात हम पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं। शोध बताते हैं कि नींद की कमी के निशान स्पष्ट रूप से शरीर पर दिखने लगता है। यह हमारे पूरे दिन को प्रभावित कर देता है। इसलिए हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए, जिनसे हम पर्याप्त नींद ले सकें।
Published On: 15 Jan 2024, 05:25 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr.Shrey srivastav
मेडिकली रिव्यूड
paryapt neend nahi lene se health problem hote hain.
स्लीप एपनिया एक स्लीप डिसऑडर है जिसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट आती है।। चित्र : अडोबी स्टॉक

खराब लाइफस्टाइल और तनाव हमें अच्छी तरह सोने नहीं देते। इसके कारण हमारी नींद बर्बाद हो जाती है। पर्याप्त नींद नहीं लेने के कारण हमें फोकस में दिक्कत होने लगती है। आप आम तौर पर रात में 8 घंटे सोती हैं। यदि आप केवल 2 घंटे भी कम सोती हैं, तो यह आपको सुस्त बना सकता है। एकाग्रता और याद्दाश्त प्रभावित हो सकती है। जिसका असर आपके काम पर भी नजर आने लगता है। यही वजह है कि एक तिहाई से अधिक लोग यह स्वीकार करते हैं कि गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ जाती है। कम सोने या अच्छी तरह न सोने (signs of lack of sleep) के शरीर पर कुछ निशान दिखने लगते हैं। हमें उन निशान को देखना-समझना चाहिए।

अच्छी और पर्याप्त नींद न लेने पर आपके शरीर पर दिखते हैं ये प्रभाव (effects of lack of sleep)

1 स्किन हो जाती है प्रभावित (lack of sleep causes skin problem)

यदि आपको अच्छी नींद नहीं मिल रही है, तो आपकी त्वचा जल्द ही इसका असर दिखा सकती है। हेल्थ साइंस जर्नल के अध्ययन बताते हैं कि नींद की कमी और मुंहासे के बीच संबंध पाया जा सकता है। दरअसल, नींद शरीर में हार्मोन को नियंत्रित करती है। नींद की कमी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी नुकसान पहुंचाती है, जिससे शरीर कई अलग-अलग समस्याओं का सामना कर सकता है।

2 आंखें होने लगती हैं प्रभावित (lack of sleep can affect eyes)

नींद अच्छी तरह नहीं आने पर आंखों में लालिमा, सूजन, काले घेरे और पफी आइज हो सकते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि नींद से वंचित लोगों में अधिक झुर्रियां, फाइन लाइंस, सूजन और टाइटनेस में कमी हो आ सकती है। शरीर हार्मोन नियंत्रण और टिश्यू मरम्मत से चूक जाता है, जो गहरी नींद के चरणों में होता है।

3 अधिक कैफीन लेने लगती हैं (You consume too much caffeine)

कैफीन खराब नींद का समाधान प्रतीत हो सकता है, लेकिन यह जल्द ही समस्या का कारण बन सकता है। बहुत कम समय में आपको कॉफी या सोडा का सेवन करने की लत लग जाती है। लंबी अवधि में यह अनिद्रा या एंग्जायटी का कारण बन सकता है।

Caffeine drinks weight gain ka kaaran hai
कैफीन खराब नींद का समाधान प्रतीत हो सकता है, लेकिन यह जल्द ही समस्या का कारण बन सकता है।चित्र:शटरस्टॉक

4 जंक फूड का सेवन अधिक (sleep deprivation can cause craving of junk food)

पर्याप्त नींद नहीं लेने पर आप दोपहर के भोजन के लिए हेल्दी फ़ूड की बजाय बर्गर और फ्राइज़ जैसे जंक फ़ूड अधिक पसंद करने लग जाती हैं। नींद से वंचित मस्तिष्क को अनहेल्दी ब्रेकफास्ट और भोजन की लालसा होने की अधिक संभावना होती है। इसके पीछे वजह यह है कि नींद की कमी के कारण व्यक्ति थका महसूस कर सकता है। इसके कारण सही निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो जाती है।

5 मूडी महसूस कर सकती हैं (not enough sleep can make moody)

चिड़चिड़ापन ख़राब नींद का एक बड़ा संकेत (signs of lack of sleep) है। हेल्थ साइंस जर्नल के एक अध्ययन में लोगों को एक सप्ताह तक रात में 4 1/2 घंटे की नींद तक सीमित कर दिया गया। इसका परिणाम सामने आया कि लोगों ने अधिक तनावग्रस्त, क्रोधित और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस किया।

6 नींद की कमी आपके काम को प्रभावित कर सकती है (Less Sleep affects your productivity)

नींद की कमी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क में कमी, स्कूल, ड्राइविंग और सोशल वर्क में भी बाधा डाल सकती (signs of lack of sleep) है। आपको सीखने, ध्यान केंद्रित करने और अन्य रिएक्शन में भी परेशानी हो सकती है। आपको अन्य लोगों की भावनाओं और प्रतिक्रियाओं का आकलन करना भी मुश्किल हो सकता है। नींद की कमी के कारण निराशा, चिड़चिड़ापन या एंग्जाइटी महसूस हो सकती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Jaanein need ki samasya kaise karein dur
नींद की कमी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क में कमी लाती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

नींद पूरी नहीं हो पाती, तो अपनाएं ये उपाय (Tips to have healthy Sleep)

हर दिन एक ही समय पर सोएं और उठें।
सोने से कम से कम 1 घंटा पहले रिलैक्स करने के उपाय (signs of lack of sleep) आजमाएं। उदाहरण के लिए स्नान करें या किताब पढ़ें।
आपका बेडरूम अंधेरा और शांत हो। यदि आवश्यक हो तो पर्दे, ब्लाइंड्स, आई मास्क या ईयर प्लग का उपयोग करें।
दिन के दौरान नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
सुनिश्चित करें कि आपके गद्दे, तकिए और कवर आरामदायक हों।

यह भी पढ़ें :- बीमार होने के बावजूद काम करते रहते हैं, तो इन गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के लिए रहें तैयार

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख