scorecardresearch

लंबे समय तक स्टूल या मल रोकना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक, जानिए 6 संभावित जोखिम

यदि किसी व्यक्ति को ये आदत लग जाए और वे नियमित रूप से लंबे समय तक स्टूल रोकना शुरू कर दें, तो इससे सेहत को कई रूपों में नुकसान हो सकता है (side effects of holding stool too long)।
Published On: 7 Oct 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
niyamit mal tayag bahut jaruri hai
जब आपको बाथरूम जाने की अर्जेंसी महसूस हो रही है और आप जानबूझकर इसे रोके हुए हैं, तो यह पूरी तरह से आपकी गलती है। आपको अपनी इस आदत में सुधार करने की आवश्यकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

कई बार लोग लंबे ट्रैवलिंग के दौरान तो कुछ जरूरी काम करते हुए या ऑफिस मीटिंग में स्टूल रोके रखते हैं। वहीं कई बार लोग इसे अपनी आदत बना लेते हैं, और रोजाना लंबे समय तक स्टूल को रोक कर रखते हैं। खासकर बच्चों में यह एक बेहद बुरी आदत होती है। जैसे ही बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं और 6 से 7 साल के होते हैं, वे स्टूल रोकना शुरू कर देते हैं। यदि किसी व्यक्ति को ये आदत लग जाए और वे नियमित रूप से लंबे समय तक स्टूल रोकना शुरू कर दें, तो इससे सेहत को कई रूपों में नुकसान हो सकता है (side effects of holding stool too long)।

लंबे समय तक स्टूल रोकने की आदत आपके शरीर को बीमार कर सकती है। यदि आपको भी यह आदत है तो इसे पूरी तरह से अवॉइड करने की कोशिश करें। वोकहार्ड हॉस्पिटल मीरा रोड मुंबई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कंसल्टेंट डॉ प्रतीक तीबड़ेवाल ने लंबे समय तक स्टूल होल्ड करने के कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स बताए हैं (side effects of holding stool too long)। तो चलिए जानते हैं, आपके लिए इस आदत को हमेशा के लिए अलविदा कहना क्यों जरूरी है।

जानें लंबे समय तक स्टूल को रोककर रखने के साइड इफेक्ट्स (side effects of holding stool too long)

1. बवासीर

लंबे समय तक स्टूल को रोक करके रखने की आदत आपको बवासीर का शिकार बना सकती है। बवासीर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रेक्टस यानी की मलाशय के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है। यह एक बेहद दर्दनाक स्थिति हो सकती है। इसमें आपके लिए मल त्याग करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

constipation
मल को रोके रखने से आपकी आंतों के बैक्टीरिया में परिवर्तन हो सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. कब्ज

लंबे समय तक मल को रोक करके रखने की आदत आपको कब्ज का शिकार बना सकती है, जब आप मल को जानबूझकर रोके रहती हैं, तो यह अधिक हार्ड हो जाति है, जिसकी वजह से क्रॉनिक कॉन्स्टीपेशन हो सकता है। वहीं कॉन्स्टीपेशन ब्लोटिंग, पेट दर्द जैसी अन्य समस्याओं को अपने साथ लेकर आता है। यदि इन्हें अवॉइड करना चाहती हैं, तो मालत्याग की इच्छा होने पर फौरन बाथरूम जाएं।

यह भी पढ़ें:  Blood in stool : शौच के साथ खून भी आ रहा है, तो जानिए क्या है इसका कारण और सही उपचार

3. आंतों की बैक्टीरिया में परिवर्तन आना

मल को रोके रखने से आपकी आंतों के बैक्टीरिया में परिवर्तन हो सकता है। विशेष रूप से मलासाय के भरे होने की वजह से बैड बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ जाते हैं। आंतों में बढ़ता खराब बैक्टीरिया जो कई तरह की बीमारियों से जुड़ा हो सकता है।

4. पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को होता ही नुकसान

मलाशय के अधिक भरे होने की वजह से, या मल त्याग के लिए ज़ोर लगाने से मूत्राशय को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियां जिसे पेल्विक फ्लोर कहते हैं, उसे नुकसान हो सकता है। यह आगे चलकर अधिक खतरनाक बीमारी में परिवर्तित हो सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

5. एपेंडिसाइटिस

मल को रोके रखने से एपेंडिसाइटिस होने का खतरा दोगुना हो सकता है। इस स्थिति में ऑपरेशन एक आखिरी विकल्प बच जाता है। इसलिए, मल को रोककर न रखें, महसूस होने पर मलाशय को फौरन खाली कर दें।

colon-health ka dhyan rakhen
कोलन कैंसर के लिए इसका पारिवारिक इतिहास भी कारण हो सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

6. कोलन कैंसर

पबमेड सेंट्रल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग लगातार मल को रोक कर रखते हैं, उनमें कोलन की अंदरूनी परत स्थायी रूप से सूज जाती है और बैक्टीरिया की संख्या बढ़ गई थी। क्या आप जानते हैं कि यह कोलन कैंसर का कारण बन सकता है? यदि नहीं तो आपको यह मालूम होना चाहिए, ताकि आप अपनी आदत में सुधार करें।

नोट: जिन लोगों को मल त्याग करने में कठिनाई होती है, या उन्हें मल त्याग करने की इच्छा नहीं होती, तो हम उन्हें उपाय बताते हैं। परंतु जब आपको बाथरूम जाने की अर्जेंसी महसूस हो रही है और आप जानबूझकर इसे रोके हुए हैं, तो यह पूरी तरह से आपकी गलती है। आपको अपनी इस आदत में सुधार करने की आवश्यकता है। सुबह उठकर एक गिलास हल्का गुनगुना पानी पिएं और सबसे पहले बाथरूम में जाकर कम से कम 2 मिनट बैठने की आदत डालें।

इसके साथ ही स्वस्थ एवं संतुलित खाद्य पदार्थों का सेवन करें विशेष रूप से फाइबर को डाइट में शामिल करना जरूरी है। वहीं यदि आपको कभी ऑफिस मीटिंग या किसी जरूरी काम को करते हुए बाथरूम की अर्जेंसी महसूस हो, तो अपने सीनियर को बताकर बाथरूम जा सकती है इसमें कोई बुराई नहीं है।

यह भी पढ़ें : युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं बवासीर के मामले, जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख