scorecardresearch

अगर यह 6 लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत चेक करवाएं अपनी डायबिटीज

अगर डायबिटीज की समय रहते पहचान न हो पाए तो यह आपके स्वास्‍थ्‍य के लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं वे लक्षण जो बताते हैं कि डायबिटीज आपके शरीर पर दस्तक दे रही है।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:07 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अगर आप उपवास के बाद लो फील करने लगती हैं, तो यह रेसिपी आप ही के लिए है। चित्र: शटरस्‍टॉक

डायबिटीज आज के समय में बहुत आम समस्या है, मगर इसे साधारण समझने की भूल ना करें। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड किडनी डिसीज़ के मुताबिक डायबिटीज ब्लड में ग्लूकोज का स्तर बढ़ने से होती है। ब्लड में मौजूद ग्लूकोज हमें मुख्य रूप से ऊर्जा प्रदान करता है। हम जो भी खाना खाते हैं उससे हमें ग्लूकोज़ मिलता है और पैंक्रियाज़ से निकलने वाला इंसुलिन इस ग्लूकोज़ को शरीर में अब्सॉर्ब करता है।

डायबिटीज में यही इंसुलिन बनना कम हो जाता है, जिसके कारण ग्लूकोज़ अब्सॉर्ब नही हो पाता और ब्लड में ही रह जाता है। WHO के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में तकरीबन 422 मिलियन लोग डायबिटीज की चपेट में हैं और हर साल 1.6 मिलियन डेथ डायबिटीज के कारण होती हैं।
हालांकि यह एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन सही लाइफस्टाइल अपनाकर इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

वार्निंग साइन्स को न करें इग्नोर

सबसे पहले तो यह जानना ज़रूरी है कि डायबिटीज दो तरह की होती हैं। टाइप 1 डायबिटीज में शरीर में इन्सुलिन बनना ही बन्द हो जाता है, जो अक्सर जन्म से होती है, वहीं टाइप 2 डायबिटीज में शरीर इंसुलिन की प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है, जिसके कारण धीरे-धीरे इन्सुलिन का प्रोडक्शन भी बंद होने लगता है।

टाइप 2 डायबिटीज ज्यादा खतरनाक होती है, लेकिन इसे नियंत्रण में रखा जा सकता है, यदि लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए।

1. बार-बार प्यास लगना और पेशाब जाना

डायबिटीज सबसे ज्यादा हमारी किडनी को ही प्रभावित करती है क्योंकि किडनी ब्लड से ग्लूकोज़ अब्सॉर्ब नही कर पाती। इसी कारण से हमें बार बार पेशाब जाने की ज़रूरत पड़ती है, और प्यास भी ज्यादा लगती है।

आपको डायबिटीज के ये संकेत पहचानने चाहिए।

2. दिनभर थकान महसूस करना

जैसा कि हमने आपको बताया डायबिटीज के कारण आपका शरीर खाने से मिलने वाली ऊर्जा को अब्सॉर्ब नहीं कर पाता, जिसके कारण हमें हर समय थकान महसूस होती है। खाना खाने के बाद भी अगर आपको थकान महसूस हो तो यह खतरे की घण्टी है।

3. धुंधला दिखाई पड़ना

डायबिटीज के कारण आपकी आंखों के लेंस सूज सकते हैं जिसके कारण आपको साफ दिखाई पड़ना बन्द हो जाता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4. मुंह सूखना

शरीर का सारा फ्लूइड पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकलने लगता है जिसके कारण लार नहीं बनती या कम बनती है। अगर आपको लग रहा कि आपका मुंह बहुत सूख रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं।

5. घाव भरने में समय लगना

हाई ब्लड शुगर के कारण ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है जिसके कारण ज़ख्म भरने में काफी समय लगता है।

6. अनप्लांड वेट लॉस

टाइप 1 डायबिटीज के कारण अत्यधिक वेट लॉस होता है। इतना ही नहीं, हमेशा उल्टी लगना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।

इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाएं और शुगर का टेस्ट कराएं। समय पर जांच हो जाने से आप डायबिटीज को नियंत्रित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मधुमेह पी‍ड़ि‍तों के लिए ज्यादा घातक हो सकता है कोविड-19, अगर डायबिटिक हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख