ब्रेड या कुकीज़ में भी मौजूद है सोडियम, दिल की हिफाजत के लिए जानिए सोडियम कंट्रोल करने का तरीका

कई बार अंजाने में हम अधिक नमक यानी सोडियम का सेवन करने लग जाते हैं। इससे हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। जाने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कितना सोडियम जरूरी है।
adhik sodium heart ko nuksaan pahunchaata hai
अपने हृदय को सुरक्षित रखना चाहती हैं, तो लो सोडियम लें । चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 29 Aug 2023, 11:00 am IST
  • 125

इन दिनों हार्ट डिजीज की समस्याएं सबसे अधिक देखी जा रही हैं। हमारे द्वारा खाया जाने वाला खाद्य पदार्थ भी इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। इन दिनों प्रीजर्व किये गये फ़ूड सबसे अधिक खाए जा रहे हैं। सोडियम इनमें सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि सोडियम नमक का एक प्रमुख मिनरल है। यह शरीर के ब्लड फ्लो में तरल पदार्थ की सही मात्रा बनाए रखने में मदद करता है। जब इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है, तो यह शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इससे कई बीमारियों सहित हृदय की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। आइये जानते हैं हृदय की बीमारियों से बचाव के लिए कितना सोडियम लेना चाहिए। कौन से फ़ूड लेना (how to reduce sodium intake) चाहिए।

कैसे दिल को नुकसान पहुंचाता है सोडियम (sodium for heart health)

जब सोडियम का अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है, तो हमारी रक्त वाहिकाएं पानी अधिक सोखने लगती हैं। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसके कारण दिल उतनी अच्छी तरह पंप नहीं करता, जितना उसे करना चाहिए। यह तरल पदार्थ का निर्माण, वजन बढ़ना, सूजन का कारण बन जाता है। दिल अच्छी तरह पंप नहीं करने के कारण ही सूजन बढ़ जाती है। इसके लिए आहार में सोडियम की सही मात्रा लेने में सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

कितना नमक खाना चाहिए (sodium Intake)

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, आहार में 70% से अधिक सोडियम पैकेज्ड खाद्य पदार्थों और रेस्तरां में पकाए गए भोजन से आता है। हमेशा घर पर तैयार ताजा भोजन खाने से सोडियम की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन 2,000 मिलीग्राम सोडियम से अधिक नहीं लेना चाहिए।

न्यूट्रिशनल फैक्ट को जरूर जानें (how to reduce sodium intake) 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इस बात के लिए सतर्क करता है कि किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले उसके खाद्य लेबल जरूर पढ़ें। कुछ खाद्य पदार्थ, जिन्हें आप नमकीन नहीं मानती हैं, जैसे ब्रेड या कुकीज़ में सोडियम की बहुत अधिक मात्रा हो सकती है। भोजन खरीदने से पहले यह जानने के लिए पैकेजिंग की जांच करें कि उसमें कितना सोडियम है।

न्यूट्रिशनल फैक्ट पैनल उस भोजन की एक सर्विंग में मिलीग्राम सोडियम के साथ ही दैनिक अनुशंसित मात्रा का प्रतिशत भी बताता है। यह एक सर्विंग से कितना सोडियम मिलता है, वह भी सूचीबद्ध करता है। यदि आप सोडियम फ्री फ़ूड ले रही हैं, तो उसमें भी प्रति सर्विंग 5 मिलीग्राम से थोड़ा कम सोडियम होता है।

सोडियम कम करने के लिए इन 5 बातों पर ध्यान दें (tips to lower sodium in food)

1 ताज़े फल और सब्जियों का प्रयोग (Fresh fruits and vegetables)

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, ताज़े फल और सब्जियों को खाने का प्रयास करें। फ्रोजन फ़ूड में मक्खन, सॉस या मसाला के रूप में सोडियम हो सकता है। बेकन, लंचमीट, हॉट डॉग, सॉसेज, सलामी और हैम जैसे प्रोसेस्ड मीट में सोडियम की मात्रा सबसे अधिक होती है। स्मोक्ड या डिब्बाबंद मीट या फिश में भी सोडियम अधिक होता है। इसकी बजाय ताज़ी या आइस में रखी गई मछली, चिकन या अन्य मीट खरीदें। इन्हें खुद पका कर और सीज़न कर खाने की कोशिश करें। फ्रोजन बीन्स नहीं खाएं।

2 साबुत अनाज और अनसाल्टेड नट्स (Whole grains)

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, ओट्स, क्विनोआ और व्हीट जैसे साबुत अनाज लेने की कोशिश करें। फलों या ड्राई फ्रूट्स के साथ ले सकती हैं। न्यूट्रिशन फैक्ट लेबल पर 5% डीवी सोडियम या उससे कम वाले अनाज की तलाश करें। कोशिश करें कि पैकेज्ड अनाज कम से कम खाएं।अनसाल्टेड पॉपकॉर्न, क्रैकर, नट्स लें।

whole grain len
ओट्स, क्विनोआ और व्हीट जैसे साबुत अनाज लेने की कोशिश करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 दूध से बने खाद्य पदार्थ (Dairy Product)

हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार, दूध, दही और कई अन्य डेयरी प्रोडक्ट में स्वाभाविक रूप से नमक कम होता है। पनीर और बटर का चुनाव भी कम या बिना नमक वाले विकल्प की करें

4 ड्रेसिंग और घर के बने सॉस (Dressing and homemade sauces)

हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार, डिब्बाबंद साल्सा, सैलेड ड्रेसिंग, सोया सॉस और अन्य चटनी प्रोसेस्ड होने के कारण अत्यधिक नमकीन हो सकते हैं। यदि यह घर का बना हो सबसे अच्छा (how to reduce sodium intake) है। यदि आप पहले से बना हुआ खरीदती हैं, तो कम या बिना सोडियम वाले प्रोडक्ट लें। पोर्शन साइज़ भी देखें। केचप जैसी चीज़ें एक चम्मच से अधिक का उपयोग नहीं करें

tomato chutney ki recipe
यदि  घर का बना  सौस खाया जाये, तो यह दिल के लिए  सबसे अच्छा है । चित्र : एडॉबीस्टॉक

5 हर्ब्स का उपयोग (Herbs use)

हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार, अपने भोजन में नमक कम करने और बढ़िया स्वाद जोड़ने का तरीका है हर्ब्स का प्रयोग। लेमन जूस, काली या लाल मिर्च, अलग अलग स्पाइसेज, अलग-अलग हर्ब्स, इलायची, रोज़मेरी आदि का प्रयोग किया जा सकता है। इससे नमक की कमी (how to reduce sodium intake) नहीं खलेगी।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :-  Coronary Calcium Score : खतरनाक हो सकता है हार्ट में कैल्शियम का जमाव, विशेषज्ञ बता रहे हैं इसे कैसे मापा जाये

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख