scorecardresearch

सर्दी, इंफेक्शन या कोई और समस्या, जानिए क्या है खांसी आने का कारण और इसका उपचार

बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत खांसी है। पर यह हर बार अलग तरह की होती है। इसके उपचार के लिए जरूरी है कि पहले आप इसके संकेतों को समझें।
Updated On: 10 Jan 2024, 04:55 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Yahaan jaanein cough ke lakshan
जानते हैं खांसी के कारण और इससे बचने के उपाय भी (tips to get rid of cough)। चित्र शटरस्टॉक।

मौसम में आने वाला सामान्य बदलाव स्वास्थ्य को कई प्रकार से प्रभावित करता है। सर्द हवाओं की चपेट में आने से खांसी की समस्या बढ़ने लगती है। मौसमी संक्रमण के प्रहार से लोग दिनभर खांसी जु़काम की समस्या से घिरे रहते हैं। लगातार कई दिनों से हो रही खांसी चिंता का कारण साबित होने लगती है। खांसी के साथ गले में खराश और बुखार का होना भी सामान्य है। कोविड, फ्लू, सामान्य सर्दी और टीबी जैसे रेसपिरेटरी डिज़ीज के दौरान खांसी को लक्षण के तौर पर देखा जाता है। जानते हैं खांसी के कारण और इससे बचने के उपाय भी (tips to get rid of cough)।

सामान्य खांसी और ब्रोंकाइटिस में क्या अंतर है

इस बारे में बातचीत करते हुए मणिपाल हॉस्पिटल, कोलकाता के कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ सौम्य दास का कहना है कि ब्रोंकाइटिस खांसी की अवधि सामान्य खांसी की तुलना में लंबी होती है। इसके अलावा खांसी के साथ बलगम का आना ब्रोंकाइटिस की एक्यूट कंडीशन की ओर इशारा करता है। इसकी समस्या 1 से 2 महीनों तक व्यक्ति को रहती है। वहीं मौसमी बदलाव, धूल मिट्टी यानि एलर्जी और फ्लू के कारण होने वाली सामान्य खांसी कुछ दिनों में ठीक हो जाती है। वहीं ब्रोंकाइटिस में खांसी के साथ बलगम की समस्या बढ़ने लगती है। इससे सांस संबधी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।

cough ke karan and bachne ke upay
कफ खांसते समय आपके गले से निकलने वाला चिपचिपा पदार्थ होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

खांसी के कारण जानें (Reasons of cough)

1.फ्लू

फ्लू सूखी खांसी का मुख्य कारण साबित होता है, जो धीरे धीरे गंभीर रूप ले लेता है। इससे खांसी के साथ बलगम की समस्या बढ़ने लगती है। फ्लू के दौरान शरीर में खांसी के साथ बुखार और बॉडी पेन जैसे लक्षण भी दिखने लगते हैं। इससे मांसपेशियों में जकड़न की समस्या बढ़ जाती है। खांसी जुकाम से ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से ये समस्या बढ़ जाती है।

2. सामान्य सर्दी

सामान्य सर्दी जुकाम के कारण होने वाली खांसी के साथ नाक बंद होने की समस्या बढ़ने लगती है। इससे गले में हल्की खराश और थकान महसूस होने लगती है। सर्दी के कारण शरीर में आलस्य की स्थिति बनी रहती है और नाक बंद होने के कारण सिरदर्द की भी संभावना बनी रहती है।

Cold wave se kaise bachein
कोल्ड के दौरान आउटडोर एक्सरसाइज़ से लेकर सैर तक सभी चीजों से बचना जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. तपेदिक यानि टीबी

तीन सप्ताह से ज्यादा समय तक रहने वाली खांसी टीबी का एक संकेत हो सकता है। टीबी के मरीजों को थकान और वीकनेस महसूस होने लगती है। इसके अलावा बुखार के लक्षण भी नज़र आते हैं। बार बार होने वाली खांसी से छाती में दर्द की समस्या भी बढ़ने लगती है। टीबी से ग्रस्त मरीजों को दिन के साथ रात में भी खांसी की समस्या से जूझना पड़ता है।

4. कोविड 19

बीते दिनों कोविड 19 के कई नई वेरिएंट सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके चलते मरीजों को खांसी जुकाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस चलते सांस लेने में तकलीफ और स्मैल व टेस्ट के चले जाने समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 2 से लेकर 14 दिनों तक रहने वाले इस संक्रमण से थ्रोट और चेस्ट में उलझन महसूस होने लगती है।

खांसी ठीक करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

1. हाथों को बार बार धोएं

शरीर को संक्रमण मुक्त रखने के लिए हाथों को बार बार धोएं और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। इससे शरीर पर मौसमी संक्रमण के प्रहार का जोखिम कम होने लगता है। इसके अलावा शरीर में अन्य रोगों का खतरा भी कम होने लगता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

2. सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल

अगर आप खांसी से ग्रस्त है, तो पब्लिक प्लेस या भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। इससे अन्य लोगों पर संक्रमण का असर होने का खतरा रहता है। अपने चेहरे को कवर करके रखें और मास्क पहनना भी आवश्यक है।

3. ठण्डे पेय पदार्थों से बचें

सर्दी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक को पीने से बचें। इससे कफ का दोष बढ़ने लगता है, जो ब्रीदिंग लाइनिंग में ड्राइनेस का कारण साबित होता है। इससे खांसी की समस्या के बढ़ने का खतरा बना रहता है और गले में दर्द भी रहता है।

harmful effect of cold drink
कोल्ड्रिंक का सेवन भूलकर भी न करें. चित्र : शटरस्टॉक

4. फ्राइड फूड का सेवन न करें

तले भुने खाद्य पदार्थों का सेवन करने से गले में खराश की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, इससे एक्रोलिन एलर्जी का जोखिम बढ़ता है, जो गले में होने वाली खराश का कारण साबित होता है। तला हुआ खाना खाने से शरीर में एक्रोलिन कंपाउड बढ़ने लगात है, जो खांसी का मुख्य कारण साबित होता है।

5. वैक्सीनेशन अवॉइड न करे

कोविड 19 और फ्लू वैक्सीनेशन को मिस न करें। डॉक्टरी सलाह से नियमित तौर पर वैकसीन लगवाएं। इससे शरीर में संक्रमण का प्रभाव कम हो जाता है, जिससे मौसम में आने वाले बदलाव से शरीर जल्दी संक्रमित नहीं हो पाता है।

ये भी पढ़ें- सर्दी की सुस्ती और उदासी को दूर भगा सकती हैं ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स, विंटर रुटीन में जरूर करें शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख