scorecardresearch

आंखों की रोशनी बढ़ानी है, तो साथ में खाइए सौंफ और मिश्री, और भी हैं इसके लाभ

क्या कभी आपने सोचा है कि माउथ फ्रेशनर के तौर पर परोसी जाने वाली सौंफ और मिश्री असल में आपकी आंखों की दृष्टि में भी सुधार कर सकती है!
Published On: 12 Dec 2021, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
saunf aur mishri ke fayde
सौंफ और मिश्री को एक साथ खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है और यूरिनरी ब्लैडर को ताकत मिलती है। चित्र: शटरस्टॉक

रेस्टोरेंट में जाकर अच्छा खाना खाने के बाद बिल भरते समय मिलने वाली सौंफ और मिश्री को खाते समय आपने यह नहीं सोचा होगा कि यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी हो सकती है? यकीनन नहीं सोचा होगा। क्योंकि हम सभी को लगता है कि यह बस एक माउथ फ्रेशनर है।

इसका स्वाद तो हम सभी को पसंद है। मगर इसे खाने के बाद जो फायदे आपको मिलते हैं, उससे आप अभी भी अन्जान हैं। सौंफ और मिश्री (Saunf and Mishri) को साथ में खाने से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। ये दोनों जिंक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, पोटैशियम आदि तत्वों से भरपूर होते हैं।

चलिये जानते हैं कि सौंफ और मिश्री आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है?

1. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

इसका उपयोग न केवल माउथ फ्रेशनर के रूप में, बल्कि खाना पचाने के रूप में भी किया जाता है। एनसीबीआई के अनुसार सौंफ के पाचक गुण पाचन की प्रक्रिया को तुरंत शुरू कर देते हैं। इसलिए आपको खाने के बाद मिश्री के कुछ टुकड़े खाने चाहिए। यह आपके भोजन को सही तरह से पचाने में मदद करेगी।

सौंफ है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद. चित्र : शटरस्टॉक
सौंफ है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद. चित्र : शटरस्टॉक

2. हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाए

कम हीमोग्लोबिन के स्तर से एनीमिया, त्वचा का पीला पड़ना, चक्कर आना, कमजोरी और सामान्य थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में सौंफ और मिश्री आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। क्योंकि यह न केवल हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि शरीर में रक्त परिसंचरण को भी सुधारती है।

3. खांसी – जुकाम से राहत दिलाये

ठंड का मौसम विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, जिसमें खांसी और गले में खराश भी शामिल है। यह माना जाता है कि मिश्री में मौजूद औषधीय गुण और आवश्यक पोषक तत्व इन स्थितियों से तुरंत राहत दिलाने में मदद करते हैं।

4. ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद

यदि आपने प्याज या लहसुन से बना कुछ खाया है, तो आपके मुंह में इसकी गंध आ सकती है। ऐसे में सौंफ और मिश्री सांस की बदबू दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। एनसीबीआई के अनुसार सौंफ मुंह का PH लेवेल भी बनाए रखने में मदद करती है और बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है।

saunf aur mishri ke fayde
सौंफ के साथ मिश्री का सेवन करने से मौंखिक स्वास्थ्य सही रहता है। चित्र : शटरस्टॉक

5. दृष्टि के लिए फायदेमंद

सौंफ और मिश्री स्वभाविक रूप से आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं और दृष्टि में सुधार करते हैं। इस मिश्रण के नियमित सेवन से न केवल दृष्टि में सुधार हो सकता है, बल्कि स्थायी रूप से चश्मा हटाने में भी मदद मिलती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यह भी पढ़ें : सर्दियों के ये 5 सुपरफूड्स हैं शाकाहारियों के लिए प्रोटीन का भंडार, इम्युनिटी रखेंगे मजबूत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख