scorecardresearch

दूध पीने से बढ़ जाता है कोलेस्ट्रॉल? एक एक्सपर्ट से जानते हैं इस सवाल का जवाब

अगर आपको उच्च कोलेस्ट्रॉल है, तो वो धमनियों में प्लाक जमा होने का कारण बन सकता है। इससे वे संकरी और सख्त हो सकती हैं। हृदय रोग से परेशान हैं, तो पहले जान लें दूध का हार्ट पर प्रभाव और उसे किन हेल्दी विकल्पों से रिप्लेस किया जा सकता है।
Published On: 16 Mar 2025, 12:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Aditi Sharma
इनपुट फ्राॅम
Milk kaise peeyein
गाय, भैंस और बकरी का दूध आहार में शामिल करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है। इससे हृदय रोगों का खतरा बना रहता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इन दिनों खानपान की अनहेल्दी आदतें और सिडेंटरी लाइफस्टाइल हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा रहा है। ऐसे में अक्सर हेल्दी फूड लेने की सलाह दी जाती है। अगर स्वस्थ आहार की बात करें, तो दूध का नाम भी उसमें शुमार है। फिर मन में यही सवाल उठता है कि क्या दूध में कोलेस्ट्रॉल होता है और इसका जवाब है हां। ऐसे में हुदय रोगियों को फैट्स से भरपूर दूध को लो फैट मिल्क और प्लांट बेस्ड मिल्क लेने की सलाह दी जाती है, जो शरीर को पोषण प्रदान करने में कारगर साबित होता है। अगर आप भी हृदय रोग (milk alternatives for cholesterol) से परेशान हैं, तो पहले जान लें दूध का हार्ट पर प्रभाव और उसे किन हेल्दी विकल्पों से रिप्लेस किया जा सकता है।

कंसल्टेंट डायटीशियन एवं डायबिटीज एजुकेटर और सैपडाइट की फांउडर डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि गाय, भैंस और बकरी का दूध आहार में शामिल करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल (milk alternatives for cholesterol) का स्तर बढ़ जाता है। इससे हृदय रोगों का खतरा बना रहता है। ऐसे में शरीर को हेल्दी रखने के लिए लो फैट मिल्क का सेवन करें। इसके अलावा प्लांट बेस्ड मिल्क स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। इसके लिए आहार में कोकोनट, ओट्स, सोया और बादाम मिल्क को शामिल करना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल किसे कहते है (What is Cholesterol)

शरीर में एचडीएल और एलडीएल दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं, जो रक्त में पाया जाने वाला फैटी और वैक्सी सबस्टांस है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से हृदय की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हांलाकि फैट्स से शरीर में हेल्दी सेल्स, हार्मोन बनाने और पाचन में सहायता करने के में मदद मिलती है। मोमी पदार्थ शरीर के लिए आवश्यक है लेकिन इसकी अत्यधिक मात्रा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। जानते हैं एक्सपर्ट से कि क्या वाई दूध कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।

cholesterol
समय के साथ, प्लाक आपकी आर्टरीज में बढ़ता जाता है। यही कारण है कि अनुपचारित उच्च कोलेस्ट्रॉल खतरनाक होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर नज़र बनाए रखना क्यों ज़रूरी है (Why it is important to keep an eye on cholesterol level)

सामान्य कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखना आपके सामान्य स्वास्थ्यए विशेष रूप से आपके हृदय के लिए महत्वपूर्ण है। यदि आपका कुल कोलेस्ट्रॉल 200 मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर से अधिक है तो व्यक्ति हाई कोलेस्ट्रॉल का शिकार होता है। यू.एस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार अगर आपको उच्च कोलेस्ट्रॉल है, तो वो धमनियों में प्लाक जमा होने का कारण बन सकता है। इससे वे संकरी और सख्त हो सकती हैं। एथेरोस्क्लेरोसिस स्थिति रक्त प्रवाह को बाधित कर सकती है, जिसके चलते दिल का दौरा या स्ट्रोक का जोखिम बए़ सकता है।

दूध को किन हेल्दी विकल्पों से करें रिप्लेस (milk alternatives for cholesterol)

1. ओट्स मिल्क

यूएसडीए के अनुसार ओट मिल्क एक लोकप्रिय नॉन डेयरी मिल्क विकल्प है, जिसे भीगे हुए या कटे हुए ओट्स से बनाया जाता है। ये फैट फ्री, कोलेस्ट्रॉल रहित और लैक्टोज रहित होता है। ओट मिल्क नॉन डेयरी मिल्क विकल्पों की तुलना में ज़्यादा क्रीमी होता है। सीलिएक रोग या ग्लूटेन संवेदनशीलता वाले लोग ओट मिल्क पी सकते हैं।

Dudh mei oats milakar khane ka fayde
ओट मिल्क एक लोकप्रिय नॉन डेयरी मिल्क विकल्प है, जिसे भीगे हुए या कटे हुए ओट्स से बनाया जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. कोकोनट मिल्क

इस हेल्दी विकल्प का सेवन करने से शरीर में एलर्जी के खतरे से बचा जा सकता है। नारियल में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन सी, ई, बी1, बी3, बी5 और बी6 सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा नारियल के दूध से शरीर को आयरन, सेलेनियम, सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस की प्राप्ति होती हैं। इसे नियमित लेने से बचना चाहिए। दरअसल, इसमें संतृप्त वसा भी होता है, जो हानिकारक हो सकता है।

3. ऑल्मंड मिल्क

जर्नल ऑफ फूड साइंस और टेकनोलॉजी के अनुसार पिसे हुए बादाम से बना बादाम का दूध स्वाभाविक रूप से लैक्टोज मुक्त होता है। इसमें सेचुरेटिड फैट्स की मात्रा नहीं होती है और अन्य दूध की तुलना में इसमें कैलोरी कम होती है। इसके अलावा बादाम से शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी की प्राप्ति होती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
almond milk ke fayde
पिसे हुए बादाम से बना बादाम का दूध स्वाभाविक रूप से लैक्टोज मुक्त होता है।

4. राइस मिल्क

इसमें वसा की मात्रा कम होती है, जिससे हृदय रोगों से बचा जा सकता है। इसके अलावा एलर्जी, लैकटोज़ इनटॅाल्रेंस और शुगर स्पाइक का खतरा कम हो जाता है। इससे शरीर को कैल्शियम और विटामिन डी की उच्च मात्रा पाई जाती है।

5. सोया मिल्क

सोया बीन्स से तैयार ये दूध पूरी तरह से कोलेस्ट्रॉल मुक्त है। इससे शरीर को प्रोटीन, पोटेशियम, विटामिन और कैल्शियम की प्राप्ति होती है। इसमें लो कैलोरी और लो सेचुरेटिड फैअ्स की मात्रा पाई जाती है। इस दूध का सेवन करने से मसल्स को मज़बूती मिलती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख