scorecardresearch

दवाओं से पहले कब्‍ज के लिए ट्राय करें ये 5 होम रेमेडीज, जरूर मिलेगा आराम

हमारी रसोई में ही कुछ ऐसी खास औ‍षधियां मौजूद हैं जो पेट की समस्‍याओं से निजात दिलाकर बाउल मूवमेंट को आसान बनाती हैं।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:50 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
भूखे रहना या ज्‍यादा खाना दोनों ही पेट संबंधी समस्‍याएं दे सकते हैं। चित्र : शटरस्‍टॉक
भूखे रहना या ज्‍यादा खाना दोनों ही पेट संबंधी समस्‍याएं दे सकते हैं। चित्र : शटरस्‍टॉक

“किसी के दिल का रास्‍ता उसके पेट से होकर जाता है”, यह बहुत प्रचलित कहावत है, पर सच्‍चाई यह है कि सेहत का गेटवे भी पेट ही है। अगर आपका पेट ठीक होगा तो आप ज्‍यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगी। वहीं अगर पेट खराब होगा तो किसी भी काम में आपका मन नहीं लगेगा और यह तनाव को भी लीड करता है।

आयुर्वेद और कब्‍ज

आयुर्वेद में कब्‍ज को सेहत का सबसे बड़ा दुश्‍मन कहा गया है और इसका वहां विबंध के नाम से उल्‍लेख है। जिसमें वात दोष में असंतुलन के कारण आंतों में मल और टॉक्सिन्‍स इकट्ठे होने लगते हैं। जबकि वे इतने सख्‍त हो जाते हैं कि उनका शरीर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। आयुर्वेद में इसके लिए स्‍नेहन, स्‍वेदन, विरेचन और एनिमा जैसी कई विधियां हैं। पर इन्‍हें करने के लिए आपको एक्‍सपर्ट की सलाह की जरूरत होगी।

असंतुलित लाइफस्‍टाइल है कारण

कब्‍ज की सबसे बड़ी वजह असंतुलित जीवनशैली है। जिसमें फि‍जिकल एक्टिवटी कम और थकान ज्‍यादा है। अनियमित और असमय भोजन की आदतें भी कब्‍ज में बढ़ोतरी करती हैं। उस पर लॉकडाउन ने नींद, तनाव, फूड कई तरह से पेट को और बाउल मूवमेंट को प्रभावित किया है। पर आप परेशान न हों, कुछ ऐसी होम रेमेडीज भी हैं, जो इस समस्‍या से आपको छुटकारा दिला सकती हैं।

असंतुलित लाइफस्‍टाइल के कारण कब्‍ज हो सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

आयुर्वेद से अलग हमारे रसोईघर में भी ऐसी कुछ चमत्‍कारिक सामग्रियां हैं जो कब्‍ज की समस्‍या से नेचुरली निजात दिलाती हैं-

1 काला नमक और नींबू

ये दोनों ही अपनी खास प्रोपर्टीज के कारण जाने जाते हैं। अगर आपको लगातार कब्‍ज की समस्‍या रहती है तो सुबह उठते ही सबसे पहले एक गिलास पानी में काला नमक और नींबू का रस निचोड़ कर पिएं। यह आपके पेट को साफ करने में मददगार होगा।

काला नमक और नींबू कब्‍ज से राहत दिलाते हैं।चित्र : शटरस्टॉक

2 मुनक्‍का

आपने रात को क्‍या खाया है, यह भी आपके पेट पर बहुत अधिक असर डालता है। अगर आपको लग रहा है कि आज रात आपने कुछ ज्‍यादा हैवी डाइट ले ली है या बहुत देर से खाना खाया है, तो बहुत मुमकिन है कि सुबह आपका पेट गड़बड़ हो। इसके‍ लिए जरूरी है कि आप रात को सोने से पहले 5 से 7 मुनक्‍का खाएं।

3 त्रिफला चूर्ण

पेट की समस्‍याओं में त्रिफला चूर्ण रामबाण इलाज है। यह आंवला, हरड़ और बहेड़ा तीनों को मिलाकर बनता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी भी समय लिया जा सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
आयुर्वेद में त्रिफला को पेट के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है। चित्र: शटरस्‍टॉक

तो जब भी आपको पेट में गैस, अपच या कब्‍ज का अहसास हो तो एक चम्‍मच त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ लें। जल्‍दी ही आराम आएगा।

4 अमरूद और पपीता

ये दोनों ही फल गट हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद फाइबर और पोषक तत्‍व आंतों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। तो जिस दिन भी आपको लगे कि पेट कुछ भारी हो रहा है, तो उस दिन कुछ भी खाने से पहले इन दोनों में से किसी एक फल को खाने को चुनें।

5 ईसबगोल

यह जानी-मानी होम रेमेडीज में से एक है। यह स्‍वादहीन पर कमाल की रेमेडी है। इसे आप दूध या पानी किसी में भी ले सकते हैं। बस करना आपको यह है कि कब्‍ज की शिकायत होने पर थोड़ी सी ईसबगोल की भूसी को रात में सोने से पहले दूध या पानी के साथ ले लें।

ईसबगोल बिना किसी साइड इफेक्‍ट कब्‍ज से छुटकारा दिलाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

तो लेडीज कॉन्‍स्‍टीपेशन की समस्‍या किसी के भी साथ हो सकती है। इसमें परेशान होने की बजाए होम रेमेडीज ट्राय करें। पर सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि रात में स्‍ट्रेसफ्री डीप स्‍लीप लें। यह आपकी गट हेल्‍थ को नेचुरली बेहतर बनाएगा।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख