ब्लोटिंग पेट की सूजन है, जो खाने के बाद महसूस होती है। यह आमतौर पर अतिरिक्त गैस बनने के कारण होता है। असुविधा पैदा करने के अलावा, सूजन कभी-कभी दर्दनाक हो सकती है और भारीपन का कारण बन सकती है। इससे आपका पेट फूला हुआ लग सकता है।
तो आखिर ब्लोटिंग क्यों होती है और इससे बचने के तरीके क्या हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लोटिंग के कारण और बचाव एक ही हैं, तो चलिये जानते हैं इनके बारे में –
यदि आपको ब्लोटेड महसूस हो रहा है, तो हो सकता है कि आपके आहार में फाइबर की कमी है। आहार में फाइबर की कमी से कब्ज की समस्या बढ़ती है। जिसकी वजह से अन्य पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। अपने फाइबर सेवन को बढ़ाने से कब्ज से राहत मिल सकती है।
तो आने वाले साल में ही नहीं, बल्कि अभी से अपने आहार में अधिक फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे सेब, रास्पबेरी, गाजर, ब्रोकोली या साबुत अनाज शामिल करने का प्रयास करें।
पाचन तंत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रोबायोटिक्स बहुत ज़रूरी हैं। ये अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जो गट हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनकी कमी से पेट फूला हुआ महसूस हो सकता है। इसलिए प्रोबायोटिक युक्त दही के साथ अपने गट के अच्छे बैक्टीरिया के स्तर को बढ़ाएं।
पर्याप्त पानी न पीने से भी ब्लोटिंग हो सकती है। साथ ही इससे माल त्याग में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। नियमित स्लीपिंग पैटर्न से आपके मूड, याद्दाश्त और पेट के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। अनियमित स्लीपिंग पैटर्न से गट हेल्थ प्रभावित हो सकती है। इसलिए दिन में कम से कम 8 घंटे की नींद लें और पर्याप्त पानी पिएं।
साल 2021 भी बहुत सारी पाबंदियों वाला साल रहा। इसी साल हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना किया। इससे काफी हद तक जीवनशैली निष्क्रिय रही। शारीरिक गतिविधि की कमी ब्लोटिंग का कारण बन सकती है।
जबकि नियमित एक्सरसाइज़ आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है। गतिहीन जीवनशैली इस बात को भी प्रभावित कर सकती है कि आपका शरीर गैस को कितनी अच्छी तरह से बाहर निकालता है। ताकि आपको अधिक आरामदायक महसूस करने में मदद मिल सके। इसलिए हर रोज़ कम से कम आधे घंटे व्यायाम ज़रूर करें।
सिर्फ हाई ब्लड प्रेशर ही नहीं, ज्यादा नमक का सेवन ब्लोटिंग का भी कारण बन सकता है। कई अध्ययनों के अनुसार, जब लोग आहार में ज़्यादा नमक लेते हैं, तो उन्हें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लोटिंग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: <a title="डियर लेडीज, आप में थोड़े अलग हो सकते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, जानिए ऐसे 8 लक्षण” href=”https://www.healthshots.com/hindi/preventive-care/signs-of-heart-attack-that-every-woman-should-know/”>डियर लेडीज, आप में थोड़े अलग हो सकते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, जानिए ऐसे 8 लक्षण
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें