सर्दियों का मौसम अपने साथ बहुत सारे बदलाव लेकर आता है। इन्हीं में से एक बहुत खास बदलाव है कम प्यास लगना। इस मौसम में हमें प्यास बहुत कम लगती है और यही वजह है कि हमारा पानी का इनटेक बहुत कम हो जाता है। फटे होंठ, ड्राई स्किन और बढ़ा हुआ वजन कम पानी पीने के ही नुकसान हैं। इसके अलावा सर्दियों में हो रहे बदलावों के साथ सामंजस्यय बिठाए रखने के लिए जरूरी है खुद को हाइड्रेट रखना।
गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना निकलता है और आपको बहुत ज्यादा प्यास लगती है। इसका फायदा आपकी स्किन, आपके बाल और आपके होंठों का भी मिलता है। पर सर्दियों का मौसम आते ही हमारी प्यास और पानी का सेवन दोनों ही कम हो जाते हैं। जाने-अनजाने हमारी बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है।
यह सही है कि सर्दियों के मौसम में पसीना बहुत कम निकलता है। पर इसका यह अर्थ नहीं कि आपके शरीर को पानी की जरूरत ही नहीं। विशेषज्ञ मानते हैं कि सर्दियों में भी पुरुषों को एक दिन में तीन लीटर और महिलाओं को 2 लीटर पानी पीने की जरूरत होती है। अगर आप स्तनपान या गर्भवती महिला है तो आपको एक दिन में कम से कम 2.5 से 3 लीटर तक पानी पीना चाहिए।
सर्दियों में आने वाला ज्यादातर फल ऐसे होते हैं, जिनमें पानी की अच्छी खासी मात्रा होती है। पिफर चाहें वे संतरा और किन्नू हों या सिंघाड़े। सर्दियों में इन फलों का सेवन करने से आप अपने शरीर को हाइड्रेट रख सकती हैं। इनके अलावा नींबू को भी अपने आहार में शामिल करें। यह आपको हाइड्रेट रखने के साथ ही आपकी इम्युनिटी भी बनाए रखता है।
इस मौसम में खूब तला-छौंका खाने का मन करता है। पर इनके साथ ही अपनी लिक्विड डाइट की ओर भी ध्यान दें। गर्मियों में आप जिस तरह फलों का रस लिया करती थीं, उसी तरह सर्दियों में सब्जियों का सूप और स्टू आदि को अपने आहार में शामिल करें।
स्ट्रेस आपको डिहाइड्रेट करता है और डिहाइड्रेशन आपको स्ट्रैस देता है, यह एक चक्र है। दिमाग के सुचारु रूप से काम करने के लिए जिस ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उसका अधिकांश हिस्सा पानी से ही मिलता है। इसलिए पानी का इनटेक बनाए रखें और तनाव मुक्त रहें।
विश्व स्तरीय एथलीटों के प्रशिक्षक,अमांडा कार्लसन कहते हैं “अध्ययनों से पता चला है कि डिहाइड्रेशन आपके कोर्टिसोल के स्तर को बढ़ा सकती है।”
चाय-कॉफी के साथ डीप फ्राइड ज्यादातर आहार आपको डिहाइड्रेट करते हैं। इसलिए खुद को हाइड्रेट करने के लिए जरूरी है कि आप इन चीजों से खुद को दूर रखें। ज्यादा नमक और ज्यादा चीनी वाले आहार भी आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट करते हैं।
तो लेडीज, बदलते मौसम में भी स्वस्थ और सुंदर रहना है, तो इन उपायों को अपनाएं और खुद को हाइड्रेट रखें।
यह भी पढ़ें – दिवाली पर वजन बढ़ने से रोकना है, तो जानिए एक्सपर्ट के सुझाए ये 5 जरूरी टिप्स
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें