सीने में जलन और खट्टी डकारों से परेशान हैं, तो आपके काम आ सकते हैं ये 4 नुस्खे

बेवक्त और अंधाधुंध खाने के कारण आप पाचन संबंधी समस्याओं की शिकार हो सकती हैं। जिसके चलते पेट दर्द, जलन और खट्टी डकारों का सामना करना पड़ता है। पर इसके लिए दवा की बजाए आपको कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करने चाहिए।
Acid reflux ke liye home remedies
बेवक्त और अंधाधुंध खाने के कारण आप पाचन संबंधी समस्याओं की शिकार हो सकती हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 31 Mar 2023, 20:46 pm IST
  • 141

बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ खाते ही अचानक गले में जलन महसूस होने लगती है। आमतौर पर एसिडिटी के कारण होने वाली इस परेशानी को एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) कहा जाता है। इससे गला कुछ देर तक परेशानी का अनुभव करता है। बहुत ज्यादा स्पाइसी खाने, स्मोकिंग या फिर कई बार पाम्ल्यूशन के कारण भी इस स्थ्ति से होकर गुज़रना पड़ता है। अगर आप भी बार बार इस समस्या से परेशान हैं और उपाय खोज रहे हैं, तो इन आसान घरेलू नुस्खों के निरंतर प्रयोग से इस समस्या से बच सकते हैं (Natural way to control acid reflux)

अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की मानें, तो रोज़ाना 15 मिलियन से ज्याद अमेरिकी हार्ट बर्न यानि जलन की समस्या से जूझते हैं। हार्ट बर्न (Heart burn) एसिड रिफ्लक्स का एक लक्षण है। इस स्थ्ति में पेट का एसिड कई बार वापिस एसोफेगस या गले में चला जाता है। एसिड रिफ्लक्स या जलन पर काबू पाने के लिए फाइबर रिच फूड का सेवन करना ज़रूरी है। इसके चलते डाइट में गाजर, पत्तेदार सब्जियांए स्वीट पटेटो, बीटरूट, केला, तरबूज और ओट्स समेत साबुत अनाज को भी शामिल करें। इसके अलावा एल्कलाइन फूड्स (Alkaline foods) को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाना ज़रूरी है।

इन चीजों का सेवन न करें

अल्कोहल, कैफीन, चॉकलेट, तला भुना खाना और एसिडिक फूड यानि टमाटर के सेवन से बचने का प्रयास करें। इसके अलावा बासी खाना न खाएं। इसके अलावा अगर आपको भूख नहीं लग रही है, तो खाने से बचें। इसके चलते भी शरीर में एसिड की मात्रा बनने लगती है। साथ ही जल्दबाजी में कुछ भी खाने से परहेज़ करें।

आइए जानते हैं, वो आसान नुस्खे जिसके चलते आप जलन की समस्या से राहत पा सकते हैं

acid reflux kabhi kabhi bahut painful ho jata hai
एसिड रिफ्लक्स कभी-कभी बहुत दर्दनाक भी हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

1. अदरक

एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक जलन की समस्या को हटाने का काम करता है। इसके लिए अदरक को चाय में उबालकर, खाने में पकाकर या इसके पाउडर को शहद के साथ खाने से शरीर को फायदा मिलता है। अदरक की तासीर गर्म होती है। ऐसे में अधिक मात्रा में इसका सेवन हानिकारक भी साबित हो सकता है।

2. नारियल पानी

नारियल पानी बॉडी में पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करने का एक बेहतरीन सोर्स है। पोटेशियम के चलते इसकी मदद से शरीर को आसानी से डिटॉक्स किया जा सकता है। साथ ही ये शरीर से सोडियम को बाहर निकालने में भी मददगार साबित होता है। नारियल पानी में आयरन और विटामिन के प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जलन के समय नारियल पानी पीने से जल्द आराम मिलता है। दरअसल, इसके सेवन से शरीर में पीएच का लेवल नियमित रहता है। इसे आप दिन में दो बार पी सकते है। इसे पीने से लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है।

3. हल्दी

रिसर्चगेट की एक स्टडी के मुताबिक एसिड रिफ्लक्स और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग का कारण ज्याद तनाव और सूजन भी हो सकता है।एंटी आक्सीडेंटस और एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी पाचन संबधी समस्याओं का एक बेहतरीन उपाय है। इसमें मौजूद करक्यूमिन हमें जलन दूर करता है। ऐसे में जलन से निकलने के लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीएं। इससे जल्द राहत मिल जाती है।

Honey for acidity
विटामिन्स और एमिनो एसिड से भरपूर शहद की नेचुरल मिठास गले की जलन को दूर करने का काम करती है। चित्र एडॉबीस्टॉक

4. शहद

विटामिन्स और एमिनो एसिड से भरपूर शहद की नेचुरल मिठास गले की जलन को दूर करने का काम करती है। आप चाहें, तो आधा गिलास पानी में शहद और नींबू मिलाकर पी सकते हैं। इसके अलावा एक आधा चम्मच शहद खाने से इस समस्या से तुरंत राहत मिल जाती है। शहद को हमेशा धीरे धीरे खाएं। अन्यथा इसके गले में चिपकने की संभावना बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- पल-पल बदलता मौसम बढ़ा सकता है घमोरियों की समस्या, इससे बचाव के लिए इन 6 तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख