Steam Bath : रिलैक्सिंग ही नहीं, आपकी स्किन और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है भाप में स्नान करना, जानिए कैसे

हॉट स्टोन्स से निकलने वाली भाप से शरीर को मिलने वाली गर्माहट मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन से लेकर स्किन का लचीलापन बनाए रखने में मदद करती है। जानते हैं स्टीम बाथ क्या है और इससे मिलने वाले फायदे भी (Benefits of steam bath)।
Jaanein steam bath ke fayde
रिसर्च के अनुसार सॉना बाथ लेने से मॉडरेट एक्सरसाइज़ करने के समान कैलोरीज़ को बर्न करने में मदद मिलती है। चित्र-पीनट्रस्ट
Published On: 6 Jan 2024, 02:00 pm IST

सर्द हवाओं के बीच शरीर को गर्माहट प्रदान करने के लिए स्टीम बाथ एक बेहतरीन विकल्प है। इससे न केवल शरीर को ताज़गी मिलती है बल्कि शरीर कई समस्याओं से मुक्त हो जाता है। हॉट स्टोन्स से निकलने वाली भाप से शरीर को मिलने वाली गर्माहट मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन से लेकर स्किन का लचीलापन बनाए रखने में मदद करती है। 10 से 15 मिनट की इस रिलैक्सिंग तकनीक से सर्दियां सुखदायी बन जाती है। जानते हैं स्टीम बाथ क्या है और इससे मिलने वाले फायदे भी (Benefits of steam bath)।

किसे कहते हैं स्टीम बाथ (Steam bath)

इस बारे में स्किन केयर एक्सपर्ट रेखा कुमारी का कहना है कि स्टीम बाथिंग यानि सॉना बाथिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें शरीर को गर्माहट देने के लिए गर्म पत्थरों से निकलने वाली भाप का प्रयोग किया जाता है। इससे शरीर पर पसीना आने लगता है। लकड़ी के कमरे में दी जाने वाली स्टीमिंग से तन और मन शांत होने लगते हैं। वुडन रूम को टेम्परेचर 60 से लेकर 180 के बीच में पाया जाता है। इसकी शुरूआत हज़ारों साल पहले फिनलैंड में हुई थी। जहां लोगों के घर स्टीम बाथिंग के लिए अलग से लकड़ी से बने कमरे मौजूद होते हैं।

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार स्टीम बाथ के दौरान 10 से 15 से ज्यादा न बैठें। इससे शरीर में कई समस्याओ का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप पहली बार सॉना बाथिंग  एक्सपीरिएंस कर रहे हैं, तो अपने शरीर के अनुसार ही स्टीम बाथ लें। शुरूआत में 5 से 10 मिनट का समय शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

sauna bath kaise hai faydemand
अपनी कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को बूस्ट करने के लिए एक्सरसाइज के बाद सॉना बाथ लेना न भूलें। चित्र शटरस्टॉक

यहां जानें स्टीम बाथ के फायदे

1. ब्लड सर्कुलेशन को सुधारे

स्टीम बाथिंग से शरीर में रक्त का प्रवाह नियमित होने लगता है। इससे कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को मज़बूती मिलती है। इसके चलते शरीर में हृदय से संबधी समस्याओं का खतरा कम होने लगता है। स्टीम बाथ की मदद से ब्लड प्रेशर में आने वाले उतार चढ़ाव को नियमित किया जा सकता है। इससे शरीर का तापमान उचित बना रहता है।

2. तनाव को करे कम

नियमित तौर पर स्टीम बाथ लेने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है। शरीर में एनर्जी का लेवल बढ़ने लगता है। साथ ही शरीर में बढ़ रहा स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल का स्तर धीरे धीरे कम होने लगता है। स्टीम बाथ को सॉना बाथ भी कहा जाता है। इससे मेंटल हेल्थ मज़बूत होती है।

3. वेटलॉस में फायदेमंद

स्टीम बाथ की मदद से बढ़ रहे वज़न को रोका जा सकता है। इससे होने वाली स्वैटिंग से अतिरिक्त कैलोरीज़ बर्न होने लगता है। सर्दियों में खासतौर पर स्टीम बाथ बेहद फायदेमंद साबित होता है।

weight loss ke liye madadgar hai sauna bath
जानते हैं स्टीम बाथ
किस प्रकार वेटलॉस में हैं मददगार। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. मुहांसों से दिलाए मुक्ति

त्वचा पर होने वाली ओपन पोर्स के कारण उनमें तेल और पॉल्यूटेंटस के कारण ब्लैक हेड्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए स्टीम बाथ लें। इससे पोर्स में जमा गंदगी अपने आप बाहर आने लगती है, जिससे स्किन पर होने वाली मुहासों से राहत मिल जाती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

इन बातों का रखें ख्याल

वे महिलाएं जो गर्भावस्था में हैं, उन्हें स्टीम बाथिंग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

क्रानिक बीमारी के शिकार लोगों को भी मेडिकेशंस के साथ स्टीम बाथ लेने से परहेज करना चाहिए।

शरीर को र्निजलीकरण से बचाने के लिए नहाने से पहले और बाद में 1 से 2 गिलास पानी अवश्य पीएं।

स्टीम बाथ लेने से पहले हैवी मील लेने से बचें। इससे वॉमिटिंग का जोखिम बना रहता है।

अगर स्टीम बाथ के दौरान आपको नींद आने लगे, तो फौरन बाहर आ जाएं।

ये भी पढ़ें-

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख