कोविड-19 के चलते इम्युनिटी ऐसा शब्द बन चुका है, जो हर व्यक्ति की जुबान पर है। आप कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए कितने ही नुस्खे आजमा लें, आपकी इम्युनिटी मजबूत होना सबसे जरूरी है। इम्युनिटी अच्छी हो तो आप सभी बीमारियों से लड़ सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके शरीर की इम्युनिटी आपके हाथों में नहीं है, तो यहां आप बिलकुल गलत हैं। थोड़े से एफर्ट से आप अपनी इम्युनिटी मजबूत कर सकती हैं और खुद को और अपनों को सुरक्षित रख सकते हैं। हम आपको बताते हैं इम्युनिटी बढ़ाने के कुछ ऐसे टिप्स जो पूरी तरह प्राकृतिक हैं और कारगर भी हैं।
इस विषय में हमें कोविड-19 को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि हाथ धोना हमारी आदत में शामिल उस की वजह से ही हुआ है। लेकिन यह ध्यान रखें, कोरोना वायरस हो या नहीं, हाथ हमेशा 20 से 30 सेकंड तक धोने चाहिए।
कभी कभी हम अपने दैनिक जीवन में इस तरह गुम हो जाते हैं कि हम अपने लिए ब्रेक लेना ही भूल जाते हैं। ब्रेक का अर्थ दोनों शारीरिक ब्रेक और मानसिक ब्रेक हैं। हर दो घण्टे में कुछ फिजिकल मूवमेंट करें।
जनरल फिजिशियन डॉ फराह के अनुसार NEAT यानी नॉन-एक्सरसाइज एक्टिविटी थेरमोजिनेसिस शारीरिक ब्रेक लेने का बहुत बेहतरीन तरीका है। इसमें आप जिम में घण्टों पसीना बहाए बिना ही वजन घटा सकते हैं।
सिर्फ शारीरिक ब्रेक ही नहीं, मानसिक ब्रेक की भी बहुत आवश्यकता होती है। कुछ वक्त काम काज से दूर खुद के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है। यह आपके तनाव को कम रखता है।
पोषण का हमारे जीवन में कोई पर्याय नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि शरीर का हर सेल अच्छे से काम करे तो आपको उसे सही पोषण प्रदान करना होगा। और उसके लिए फल और सब्जियों से बेहतर कुछ नहीं। आप अपनी हर मील में अधिक से अधिक रंग शामिल करें, हरे रंग पर ज्यादा ध्यान दें। अच्छे आहार का मतलब है अच्छी इम्युनिटी।
सोते वक्त शरीर खुद को हील और रिपेयर करता है। एक थका हुआ शरीर कभी स्वस्थ नहीं हो सकता है। जब आप सोते हैं तो शरीर के T सेल्स एक्टिव होते हैं और T सेल्स ही हमारी इम्युनिटी के लिए जिम्मेदार होते हैं। सोते वक्त हमारी इम्युनिटी बेहतर काम कर रही होती है। यही कारण है कि रात में 7 से 9 घण्टे की नींद जरूरी होती है।
जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। अच्छा सेक्स आपके शरीर को कई तरीकों से फायदा करता है। सेक्स के दौरान डोपामीन का स्तर बढ़ जाता है। हम सभी जानते हैं कि डोपामीन हैप्पी हॉर्मोन है। जर्नल फ्रंटियर्स ऑफ इम्युनोलॉजी में प्रकाशित शोध के अनुसार सेक्स इम्यून सिस्टम के T सेल्स को बेहतर तरीके से काम करने में सहायक होता है। साथ ही सेक्स तनाव भी कम करता है।
लॉकडाउन में हम सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं जिससे हमें अकेलापन महसूस हो रहा है। यही कारण है कि कलायडोस्कोप मेन्टल वेलनेस सेंटर की सीनियर मनोवैज्ञानिक डॉ इशिता मुखर्जी परिवार से जुड़े रहने की बात करती हैं। अपने प्रियजनों से जुड़े रहने से आपकी भावनाओं को बाहर निकलने का रास्ता मिलता है। अगर आप अकेलेपन में रहेंगे तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह तो सबसे जरूरी बात है, एक्सरसाइज करना आपकी कई समस्याओं को दूर कर सकता है। नियमित व्यायाम आपको स्वस्थ बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अगर आपका इम्यून सिस्टम ही कमजोर है तो आप के शरीर पर वायरस और बैक्टीरिया अक्सर हावी हो ही जाएंगे। खराब इम्युनिटी के कारण गंभीर केस में ऑर्गन भी खराब हो जाते हैं। और कई कोविड-19 मरीजों के साथ यही हो रहा है। सिगरेट और शराब आपके ऑर्गन्स को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए बेहतर है आप इनसे दूरी बनाए रखें।
अगर आप अकेले रहते हैं, तो पालतू जानवर का होना आपके लिए बहुत लाभदायक है। पालतू जानवर के साथ खेलने से तनाव और एंग्जायटी कम होती है और आप ज्यादा खुश रहते हैं। और आपके मानसिक स्वास्थ्य का सीधा असर आपकी इम्युनिटी पर पड़ता है।
अपने शरीर और आत्मा के जुड़ाव से बेहतर कुछ नहीं होता। यही कारण है कि मेडिटेशन बहुत फायदेमंद है। यह आपको शांत करता है, एंग्जायटी कम होती है और यह आपके हॉर्मोन्स को भी नियंत्रित करता है। यानी यह आपके पूरे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
अब समय है आप अपनी इम्युनिटी की जिम्मेदारी अपने हाथों में लें और खुद को खतरनाक बीमारियों से बचाएं।