एक कार्डियोलॉजिस्ट बता रहे हैं दिल को दुरूस्त रखने के 10 उपाय

दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिनकी आबादी भी इतनी नहीं जितने लोगों की भारत में हार्ट की बीमारियों से मौत हो जाती है। अगर बीमारी इस बड़े पैमाने पर है तो जाहिर है इसका ध्यान भी गम्भीरता से ही रखना पड़ेगा। इन दस तरीकों से आप रख सकते हैं अपने दिल की सेहत को दुरुस्त।
Published On: 27 Dec 2024, 07:20 pm IST
  • 135

अंदर क्या है

  • शरीर के वजन से दिल का कनेक्शन 
  • मेंटल हेल्थ और हार्ट हेल्थ कनेक्शन 
  • हार्ट दुरुस्त रखने के दस तरीके

2016 में WHO ने एक रिपोर्ट छापी थी। रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र था कि देश भर में लगभग 1.8 करोड़ लोग दिल की बीमारियों से मरे, जो दुनिया भर में दिल की बीमारियों से हुई मौतों का 31 प्रतिशत थी। इन 1.8 करोड़ लोगों में से 85 प्रतिशत ऐसे लोग थे जो हार्ट अटैक से मरे। यह आंकड़ा कितना बड़ा है जिसे आप यूं समझ सकते हैं कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिनकी आबादी भी इतनी नहीं जितने लोगों की भारत में हार्ट की बीमारियों से मौत हो गई। अगर बीमारी इस बड़े पैमाने पर है तो जाहिर है इसका ध्यान भी गम्भीरता से ही रखना पड़ेगा। इसीलिए आज हम आपको डॉक्टर की मदद से बताने वाले हैं वो दस तरीके जिससे आप अपनी हार्ट हेल्थ ( heart health) को दुरूस्त रख सकते हैं।

दिल स्वस्थ रखने के तरीके (Ways to keep Heart Healthy)

कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर प्रकाश चन्द्र शाही के अनुसार कुछ एक तरीके ऐसे हैं जिनके बारे में अगर लोगों को पता हो तो किसी भी बड़ी इमरजेंसी से बचा जा सकता है।

1. संतुलित खाना (Balanced Diet)

अच्छा और स्वस्थ खाना दिल का स्वास्थ्य (heart health) सही रखने का पहला कदम है। इसके लिए अपने खाने में ताजे फल, सब्जियां, दही  और खड़ा अनाज शामिल करिए। तले-भुने या बहुत ज़्यादा फैट वाले खाने से बचिए। ताकि शरीर का कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहे। ज्यादा नमक वाले खाने से भी बचिए। अधिक नमक वाला खाना आपके शरीर में हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है।

2.नियमित व्यायाम ( Daily Exercise)

कोशिश करें कि हर दिन कम से कम तीस मिनट व्यायाम कर सकें। व्यायाम शरीर मे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रखता है जो दिल की अच्छी सेहत ( heart health) के लिए ज़रूरी है।

cardio exercise
कार्डिओ एक्सरसाइज नियमित तौर पर करना हार्ट को दुरुस्त रखता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इसमें कार्डियो एक्सरसाइज जैसे तेज चलना, दौड़ना, साइक्लिंग और तैराकी शामिल हैं जो ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करते हैं। इसके अलावा योग और मेडिटेशन को कभी ना भूलें। क्योंकि योग तनाव कम करता है और आज दिल की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण तनाव ही है।

3.पर्याप्त नींद (Get Enough Sleep)

रोज़ाना कम से कम 7-8 घंटे नींद ज़रूर लें। इससे दिल का स्वास्थ्य ( heart health) ठीक रहता है। नींद की कमी हार्मोनल इम्बैलेंस (Harmonal Imbalance) और ब्लडप्रेशर को बढ़ा सकती है। ध्यान ये भी रखना है कि सोने का समय तय हो और सोने से पहले मोबाइल से दूरी बनी रहे।

4.वजन कंट्रोल करें (Weight Control)

एक रिपोर्ट  में पिछले साल यह सिद्ध हुआ था कि अगर मोटापा कम हो जाए तो दिल की बीमारियों के खतरे 20 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए वजन नियंत्रित रखना ज़रूरी है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
heart ke liye wajan control karna jaroori hai.
मोटापा अपने साथ दिल से जुड़ी समस्याएं भी लाता है। चित्र : अडॉबी स्टॉक

वजन कंट्रोल में रखने से आपको हार्ट की बीमारियों के ही नहीं बल्कि हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर और डायबिटीज के भी खतरे कम हो जाएंगे।

5.नियमित मेडिकल चेकअप (Regular Medical Check up)

साल में एक बार दिल की जांच जरूर कराएं। इससे फायदा यह होता है कि हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसे खतरों से ये टेस्ट आपको पहले ही आगाह कर देगा और डॉक्टर से मिलकर आप इनका निदान करवा लेंगे।

6.मानसिक स्वास्थ्य का रखें ध्यान (Take care of your Mental Health)

वे फिल्मी बातें हैं जहाँ दिल और दिमाग का कोई कनेक्शन नहीं दिखाया जाता। असल जिंदगी में आप क्या सोचते हैं और कितने परेशान हैं, इन सब का असर आपके दिल पर पड़ता है। तो अगर आप मानसिक स्तर पर किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो प्रोफेशनल्स की मदद लें। दिल के स्वस्थ रहने के लिए दिमाग का पॉजिटिव अप्रोच होना बहुत ज़रूरी है।

7.स्मोकिंग और शराब से बचें (Quit Smoking and Alcohol)

धूम्रपान और हद से ज़्यादा शराब का पीना आपके दिल की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। सिगरेट पीने से खून की नसों को नुक़सान पहुंचता है जिससे खून का बहाव सही तरीके से नहीं हो पाता और दिल पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है।

Smoking health problem ka kaaran hai
स्मोकिंग से पूरी तरह परहेज रखने की कोशिश करें। चित्र शटरस्टॉक।

इसी वजह से दिल के दौरे का ख़तरा बढ़ता है। ऐसे ही, ज़्यादा शराब पीना भी नुकसानदेह है। ऐसा करना मतलब, ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के साथ-साथ खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को भी बढ़ा देना। ये दिल का स्वास्थ्य ( heart health) बिगड़ने की वजह बन सकता है।

8.डायबिटीज पर करें कंट्रोल (control your diabetes)

डायबिटीज और हार्ट की बीमारियों का बड़ा कनेक्शन है। अगर आपको डायबिटीज है तो आपको इसे कंट्रोल में रखने की ज़रूरत है। परहेज़ और नियमित व्यायाम ऐसा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके साथ आपको नियमित आपके ब्लड शुगर को मॉनिटर भी करते रहना होगा।

9.ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल (Blood Pressure and Cholesterol)

हाई ब्लडप्रेशर बहुत बार दिल की बीमारियों यहाँ तक कि हार्ट अटैक की वजह बनता है। आपको ब्लड प्रेशर का ध्यान रखना होगा अगर आप दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं।

blood pressure ko rakhein control
ब्लड प्रेशर की समस्याएं भी दिल को नुसान पहुंचा सकती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

कोशिश करें कि आपका ब्लड प्रेशर 120/80 मिमी से ऊपर ना जाए। इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल भी शरीर मे बढ़ने मत दें। यह भी आपके दिल के लिए गम्भीर खतरा है। ज़रूरत पड़ने पर कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं।

10. मत लें तनाव (don’t take stress)

आज कल की लाइफस्टाइल में धीरे-धीरे तनाव जिंदगी का ही एक पहलू बनता जा रहा है। इसीलिए दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इससे बचें। तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें। गहरी सांस लेते रहें। घर-परिवार और दोस्तों से अपनी परेशानियों को बांटें, ताकि आपके दिल का स्वास्थ्य ( heart health) दुरुस्त रहे। 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

1. अगर सीने में दर्द या दबाव जैसा महसूस हो रहा हो तो ये हार्ट अटैक का इशारा हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।
2. थोड़ा-सा काम करने पर भी सांस फूलने लगे तब भी डॉक्टर से मिल लें।
3. बाएं हाथ, गर्दन, या जबड़े में दर्द होना भी हार्ट की बीमारी का गंभीर संकेत है। ये डॉक्टर से मिल लेने का वक्त हो सकता है।
4. अगर अचानक से बहुत थकावट या कमजोरी महसूस हो और रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो जाए, तो यह भी दिल से जुड़ी दिक्कत का इशारा है। इसलिए देर ना करें
5. दिल की धड़कन का तेज़ चलना, पैरों, टखनों या पेट में सूजन होना भी खतरे की घण्टी है।
6. अगर ब्लड प्रेशर बहुत ज़्यादा बढ़ जाए या अचानक कम हो जाए तो इसे भी इग्नोर मत करें। तुरंत डॉक्टर से मिल लीजिए।

ये भी पढ़ें – ये पीले रंग के 5 फल आपकी हार्ट हेल्थ के लिए हैं बहुत फायदेमंद, जानिए कैसे

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख