कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद आपको झेलने पड़ सकते हैं ये 5 साइड इफैक्ट्स

Published on:22 January 2022, 12:46pm IST

ओमिक्रोन के लक्षण हल्के हैं, पर इसका यह मतलब नहीं कि ये पूरी तरह हानिरहित है। इसके बाद भी आपको कुछ साइड इफैक्ट झेलने पड़ सकते हैं,जो काफी गंभीर हो सकते हैं।

corona ke side effects 1/6

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले तीन लाख के पार हो गए हैं। तीसरी लहर की तरफ देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि वैज्ञानिक बता रहे हैं कि जल्द ही दुनिया को कोविड-19 से छुटकारा मिलने वाला है लेकिन अभी बला टली नहीं है। कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद कई लक्षणों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद भी आपको कई तरीके के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसा सिर्फ ओमिक्रोन के कारण ही नहीं बल्कि संक्रमण के हर वेरिएंट में ये देखा गया। किसी का शुगर शूट हो गया तो किसी का तनाव का स्तर बढ़ गया। लोगों ने खुद यह बात नेशनल मेंटल हेल्थ क्राइसिस हेल्पलाइन पर कहीं। चलिए जानते हैं कोरोना के क्या-क्या हो सकते हैं साइड इफैक्ट्स।

trans fat ke nuksan 2/6

पीरियडोंटाइटिस का प्रभाव जितना गंभीर होता है, फाइब्रोसिस का जोखिम उतना अधिक बढ़ जाता है। चित्र: शटरस्टॉक

Jaanein weakness 3/6

वजन कम करने के लिए भूखे रहना बन सकता है पोषक तत्वों की कमी का कारन। चित्र:शटरस्टॉक

Blood sugar level ko control krta hai. 4/6

डायबिटीज में फायदेमंद होता है किनुआ का सेवन। चित्र शटरस्टॉक।

demetia aur isolation 5/6

वर्कआउट करने से आप मानसिक रूप से भी एक्टिव रहती हैं। चित्र ; शटरस्टॉक

corona ke side effects 6/6

किडनी की समस्या : लंबे समय तक संक्रमित रहने वाले व्यक्ति को किडनी की कई समस्याएं भी हो सकती हैं इस पर एक शोध भी किया गया जो हाल ही में नेफ्रोलोजी के अमेरिकन सोसायटी के जर्नल में प्रकाशित हुआ। इसके अनुसार यदि लंबे समय तक कोरोना शरीर में रहता है तो किडनी डैमेज भी कर सकता है।