ओमिक्रोन के लक्षण हल्के हैं, पर इसका यह मतलब नहीं कि ये पूरी तरह हानिरहित है। इसके बाद भी आपको कुछ साइड इफैक्ट झेलने पड़ सकते हैं,जो काफी गंभीर हो सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले तीन लाख के पार हो गए हैं। तीसरी लहर की तरफ देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि वैज्ञानिक बता रहे हैं कि जल्द ही दुनिया को कोविड-19 से छुटकारा मिलने वाला है लेकिन अभी बला टली नहीं है। कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद कई लक्षणों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद भी आपको कई तरीके के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसा सिर्फ ओमिक्रोन के कारण ही नहीं बल्कि संक्रमण के हर वेरिएंट में ये देखा गया। किसी का शुगर शूट हो गया तो किसी का तनाव का स्तर बढ़ गया। लोगों ने खुद यह बात नेशनल मेंटल हेल्थ क्राइसिस हेल्पलाइन पर कहीं। चलिए जानते हैं कोरोना के क्या-क्या हो सकते हैं साइड इफैक्ट्स।