अल्जाइमर बढ़ती उम्र के साथ किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। ये समस्या सीधा आपके सोचने - समझने के तरीके को प्रभावित करती है और डेली लाइफ में कई बधाएं उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में अपने एजिंग पेरेंट्स का ख्याल रखने के लिए आप भी जानें क्या है अल्जाइमर के कुछ वार्निंग साइन।
छोटी - छोटी चीज़ें भूल जाना - यदि आपके पेरेंट्स आजकल छोटी - छोटी चीज़ें भूल जाते हैं, जैसे खाना किस समय खाया था? दिन और रात का अंतर न समझ पाना। हाल ही में मिले किसी व्यक्ति का नाम भूल जाना भले ही वे उन्हें कितने ही लंबे तक समय से क्यों न जानते हों। तो ये अल्जाइमर के संकेत हो सकते हैं, तुरंत उनकी जांच करवाएं।