एंटी एजिंग गुणों से भरपूर कीवी चेहरे का ग्लो बनाए रखने का कारगर साबित होती है। इसके छिलकों से लेकर पल्प तक हर चीज़ चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने का काम करते हैं। इसमें विटामिन सी और ई पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्स के डैमेज से चेहरे को बचाता है। इस फल को चाइनीज़ गूज़बैरी कहकर पुकारा जाता है।
क्लींजर की तरह करें प्रयोग - एंटी एजिंग प्रापर्टीज़ से भरपूर कीवी को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद फ्री रेडिकल्स को हटाकर नेचुरल पी एच लेवल को रीस्टोर करने में सहायक साबित होतीहै। कीवी के पल्प में एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 4 से 5 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें। इससे चेहरे की नमी बरकरार रहती है और स्किन क्लीन और हेल्दी बनी रहती है।
डेड स्किन को करे एक्सफोलिएट - त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए कीवी एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद सीड्स चेहरे पर जमा गंदगी को हटाकर पोर्स को क्लीन करते हैं। एक चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच कॉफी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में चेहरे को साफ करें। इसे गर्दप पर भी लगा सकते है। इससे अन ईवन टोन की समस्या भी दूर हो जाती है।
सनबर्न से राहत- चिलचिलाती धूप में चेहरे को कूलिंग इफे्क्ट देने के लिए कीवी आइस क्यूब्स बेहद फायदेमंद साबित होती है। कीवी के जूस को बर्फ के टुकड़ों की तरह से जमा लें। अब उससे चेहरे पर मसाज करें। इससे स्किन पर टैनिंग, रैशेज और इंचिंग की समस्या हल हो जाती है। इससे स्किन हेल्दी और एनर्जेटिक बनी रहती है। चेहरे पर ग्लो बरकरार रखने के लिए आप आइस क्यूब्स को सप्ताह में दो से तीन बार चेहरे पर रगड़ सकती हैं।
स्किन ग्लो लौटाएं - आधा कप मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच एलोवेरा का पल्प मिलाएं और असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। अब इस मिश्रण को तैयार करके चेहरे और गर्दन पर लगा दें। इससे चेहरेपर दिखने वाली फाइन लांइस दूर होती है। इसके अलावा ये लेप चेहरे के टेक्सचर को बेहतर बनाने में भी सहायक है। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो लें।
पफी आइज की समस्या सुलझेगी - इसमें मौजूद फोलेट और एंजाइम्स चेहरे की देखरेख में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए कीवी के स्लाइज़ को काटकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। अब उसे आंखों केनीचे लगा लें। इससे आंखों की पफीनेस खुब ब खुद दूर होने लगती है। इसके अलावा चेहरे की रूखी त्वचा में भी नमी नज़र आने लगती है।