Sun Tanning : महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, रसोई में रखी इन 5 सामग्रियों से हटाएं सन टैनिंग

Published on:28 August 2023, 12:00pm IST

विदेशों में टैनिंग का बहुत क्रेज़ है लेकिन भारत में ये एक समस्या है। अगर आप थोड़ी देर भी धूप में निकल जातीं हैं, तो टैन हो जायेगी। लेकिन अब इस टैनिंग को हटाने के लिए आप किसी आर्टिफिसियल प्रोडक्ट के भरोसे न बैठे, बल्कि अपने किचन में रखी हुई चीज़ें ही प्रयोग करें।

tanning remove karne ke liye yeh home remedies istemaal karein 1/7

किसी भी व्यक्ति के लिए उनकी अच्छी, सुंदर और ग्लोइंग स्किन बहुत ही जरूरी होती है। लेकिन जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो टैन होने का डर हमको सताता ही रहता है ।सूरज की चिलचिलाती गर्मी के साथ टैनिंग भी इन दिनों एक आम समस्या है। अगर आप भी टैनिंग का शिकार हो गए हैं और स्किन को कालेपन से दूर करना चाहते हैं तो इसका समाधान आपके किचन में ही हैं। इन चीज़ों का प्रयोग करके आप सन-टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

pairon se kaise hataen tanning 2/7

क्या होती है स्किन टैनिंग ? - सन टैन (Sun Tan) एक प्रकार की स्किन की समस्या है, जो धूप के प्रभाव से होती है। जब आपकी स्किन धूप में लंबे समय तक रहती है, तो स्किन में यूवी रेडिएशन (Ultraviolet Radiation) एब्सॉर्ब हो जाती है, जिसके कारण त्वचा के पिगमेंटेशन (पिग्मेंट संचिति) में वृद्धि हो जाती है और स्किन का रंग गहरा हो जाता है यानी काला हो जाता है। चित्र : शटरस्टॉक

glowing skin ke liye aajmayen ye cream 3/7

छोटे-छोटे डार्क स्पॉट्स की रंगत को कम कर देती हैं, जिससे स्किन टोन सामान्य रहता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

kaise hatayen sun tanning 4/7

नींबू का रस (Lemon Juice)- लेमन जूस में विटामिन सी मौजूद होता है, जो कि एक प्रकार का प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है। ये ब्लीचिंग एजेंट स्किन के पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अच्छे परिणामों के लिए आप लेमन जूस को सीधे सन टैन वाले इलाके पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक छोटे से नींबू को काटकर उसके रस को निकाल सकते हैं और फिर उसे एक कप पानी में मिलाकर सीधे स्किन पर लगा सकते हैं। इसे 10-15 मिनट तक छोड़कर फिर धो लें और इसका फायदा आपको देखने को मिल जाएगा। चित्र: अडॉबीस्टॉक

wajan kam krta hai aaloo. 5/7

आलू (Potato)- आलू में एक प्रकारकी प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो त्वचा के पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है। साथ ही सन टैन को हटाने के लिए आप आलू को छोटे टुकड़ों मेंकाटकर उन्हें पीसकर एक पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर मसाज करें और उसे 15-20 मिनट तक छोड़ सकते हैं। फिर उसे हल्के हाथों से धो सकते हैं।चित्र : अडॉबीस्टॉक

kaise hataye sun tan 6/7

दही (Curd)- दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन के पिगमेंटेशन को कम करने में करता है। साथ ही दही को सन टैन वाले इलाके लगाएं और इसे 15-20 मिनट तक छोड़कर फिर हल्के हाथों से मसाज करें और उसे धो लें। चित्र- अडॉबीस्टॉक

garmiyon mein chandan ke fayde 7/7

चंदन (Sandalwood)- चंदन (सैंडलवुड) एक प्राकृतिक उपाय है जो स्किन की हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है और स्किन टैन को भी खत्म कर देता है । सन टैन को हटाने के लिए चंदन पाउडर को पानी या गुलाबजल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़कर फिर उसे हल्के हाथों से मसाज करें और उसे धो लें। चित्र : शटरस्टॉक