स्किन की केयर करना बेहद जरूरी है। अगर आपकी स्किन अच्छी रहेगी तो इससे आपकी पर्सनालिटी भी अच्छी रहती और अगर आप अच्छे रहेंगे तो स्वाभाविक रूप से आपकी मेंटल हेल्थ भी 'बूस्ट' होगी। वहीं, स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए आप अपने घर पर कुछ 'ग्रीन' कलर के फेसपैक्स बना सकतीं हैं।
अपनी स्किन को लेकर हर कोई बहुत सेंसिटिव रहता है। वहीं, इस बदलते मौसम में जब ठंड आने को हैं, तब अपनी स्किन का ख्याल रखना और जरुरी हो गया है। ठंड के मौसम में चलने वाली हवाएं चेहरे कोड्राई और बेजान बना देतीं हैं, जिसके कारण इनकी देखभाल करना बेहद आवश्यक हैं। बाज़ार में मिलने वाले तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स कई तरह के कैमिकल्स से ट्रीट होते है, जो चेहरे की स्किन के लिए अच्छे नहीं होते। साथ ही अधिक केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने से कई बार अलग-अलग तरह की स्किन संबंधी समस्याएं भी देखने को मिलती है। चित्र-अडोबीस्टॉक
जैसे शरीर के लिए हर रंग का पोषण जरूरी है, वैसे ही स्किन के लिए भी हर रंग का पोषण लेना बहुत आवश्यक है। वहीं, तमाम तरह की स्किन समस्याओं से बचने और अपने चेहरे को सॉफ्ट एवं ग्लोइंग बनाने के लिए आप अपने घर पर ही मौजूद नैचुरल प्रोडक्ट्स से ये 'ग्रीन फेसपैक्स' बना सकतीं हैं। जैसे इस प्रकृति का रंग 'ग्रीन' है और यह बहुत खूबसूरत लगती है। वैसे ही यह सभी ग्रीन फेसपैक आपकी स्किन को हाइड्रेट करके इसे मॉस्चराइज़ करेंगे और आपकी सुंदरता को भी बहुत अधिक निखार देंगे। चित्र-अडोबीस्टॉक
नीम और मुलतानी मिट्टी का 'ग्रीन' फेसपैक लगाने से आपके चेहरे को पोषण मिलता है। नीम और मुल्तानी मिट्टी के साथ निम्बू जूस या दूध को भी मिलाने से यह फेसपैक और पोषणयुक्त हो जाता है। नीमऔर मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक मुहासों के इलाज में मदद करता है।नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा पर फैले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं और मुल्तानी मिट्टी त्वचा के तेल को संतुलित करती है। यह फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले नीम के पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ पानी डालकर मिलाएं, इसके बाद अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो इसमें निम्बू का रस मिलाएं और अगर ड्राई है, तो इसमें थोड़ा दूध मिलाएं फिर इसे अपने चेहरे पर लगा ले। 15-20 मिनट लगाने के बाद इसे पानी से धो लें और नियमित तौर पर लगाने के बाद फर्क देखें। चित्र-अडोबीस्टॉक
खीरे और दही का ‘हेल्दी' फेसपैक लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है। खीरे में पानी की अधिकता होती है, जो त्वचा को शीतलता और ताजगी प्रदान करने में मदद करता है। साथ ही दही के प्रोबायोटिक्स और खीरे में पाये जाने वाले अंश त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन ब्राइट और सॉफ्ट होती है। वहीं, खीरे और दही का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को छोटे-छोटे टुकड़े में काटने के बाद पीस लें। इसके बाद इसमें दही मिलाए और यदि आपकी स्किन ऑयली हैं, तो इसमें थोड़ी हल्दी भी मिला सकतीं हैं। इसके बाद तैयार फेसपैक चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट इसे लगाने के बाद ठंडे पानी से धो ले। चित्र-अडोबीस्टॉक
'ग्रीन' कलर का एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। प्राकृतिक एलोवेरा या एलोवेरा फेसपैक लगाने से स्किन अच्छी रहती है। एलोवेरा त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र होता है,जो त्वचा को शीतलता प्रदान करता है और ड्राइनेस को कम करता है। इसके साथ ही एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करता हैं और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते है। एलोवेरा फेसपैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप प्राकृतिक एलोवेरा को तोड़ कर, उसके अंदर का जेल निकाल लें और उसमें गुलाबजल मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें। 20-30 मिनट इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद, इसे ठंडे पानी से धो लें।चित्र-अडोबीस्टॉक
कीवी फेसपैक त्वचा के लिए कई फायदे प्रदान करता है, क्योंकि कीवी एक पौष्टिक फल है, जिसमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, और अन्य मिनरल्स होते हैं। कीवी में मौजूद विटामिन C त्वचा को ताजगी देता है। साथ ही कीवी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को तमाम वायरस और बैक्टीरिया से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही कीवी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर भी करता है। कीवी और शहद का फेसपैक बनाने के लिए कीवी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद चम्मच की मदद से इसे पीस लें और इसमें शहद मिला लें। जिसके बाद आपका फेसपैक तैयार है। इसे 10-20 मिनट लगा कर ठंडे पानी से धो लें। चित्र-अडोबीस्टॉक
ग्रीन टी और चावल के आटे का फेसपैक त्वचा के लिए कई फायदे प्रदान करता है। ग्रीन टी में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा में मौजूद बैड एलिमेंट्स के खिलाफ मुकाबला करने मेंमदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। ग्रीन टी स्किन के लिए स्किन सॉफ्टनर के रूप में कार्य करता है और त्वचा को साफ रखने में भी मदद करता है। साथ ही फेसपैक में प्रयोग होने वाले चावल के आटे में पोटैशियम और विटामिन बी होते हैं, जो त्वचा के जलन और सूखापन को कम कर सकते हैं। ग्रीन टी और चावल के आटे का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल के आटे और ग्रीन टी को मिलाएं, इसके बाद आप चाहे तो इसमें निम्बू भी डाल सकतीं हैं। इसे 10-15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद, ठंडे पानी से चेहरा धो ले। चित्र-अडोबीस्टॉक