लॉग इन

आपकी रसोई में मौजूद ये 5 सामग्री दे सकती हैं फटी एड़ियों से राहत

Published on:4 December 2021, 15:00pm IST

एड़ियों का फटना कभी-कभी इतना दर्दनाक हो जाता है कि जमीन पर पांव रखते हुए भी डर लगने लगता है। पर समस्या के गंभीर होने से पहले ही हम आपको बता रहे हैं उन सामग्रियों के बारे में जो एड़ियों को सर्दियों में भी नर्म और मुलायम बनाए रखेंगी।

1/6

सर्दियों के मौसम में एड़ियों का फटना एक आम समस्या है। इस समस्या से महिला और पुरुष दोनों परेशान रहते हैं। लेकिन महिलाओं में समस्या ज्यादा देखी जाती है। अमेरिका में 2012 में हुए सर्वे में बताया गया कि 20% वयस्कों में पैरों की त्वचा में दरार देखने को मिलती है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि यह समस्या केवल बड़ों में ही हो, यह बच्चों और बड़ों दोनों को हो सकती है। फटी एड़ियों का दर्द कई बार इतना बढ़ जाता है कि हमारी सहनशक्ति से बाहर हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इसका इलाज करें।

2/6

3/6

शहद और गर्म पानी : सर्दियों में रूखी त्वचा होने के कारण पैर की त्वचा शुष्क हो जाती है ऐसे में शहद को गर्म पानी के साथ मिलाकर मसाज करने से त्वचा मुलायम होती है। पैर की ड्राइनेस को दूर करने के लिए शहद और गर्म पानी से मसाज करने के बाद मलाई या कोई अन्य चिकनाई पैरों पर लगाएं। 10-12 दिनों में आपको फटी एड़ियों पर असर देखने को मिलेगा।

4/6

ग्लिसरीन और गुलाब जल : सर्दियों में शरीर की खुश्की मिटाने के लिए ग्लिसरीन एक बेहतरीन विकल्प है। इसको इस्तेमाल करने के लिए ग्लिसरीन में गुलाब जल बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है और अपने पैरों पर लगाना है। चाहे तो इसमें नींबू भी नहीं छोड़ सकते।

5/6

6/6

NEXT GALLERY