ट्राई करें ये 5 DIY फेस मास्क, जो आपको दे सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन

Updated on:4 November 2023, 17:59pm IST

अच्छी स्किन पाना हर एक का सपना होता है। भारतीय स्किन टोन स्वभाविक रूप से गहरा है। इसका शेड चेंज करने की कोशिश करने से बेहतर है कि आप उन नेचुरल तरीकों को अपनाएं जो त्वचा में कुदरती निखार ला सकें। इन दिनों कोरियन ग्लास स्किन की ख्वाहिश ज्यादातर महिलाओं को है। तो चलिए जानते है कुछ फेस मास्क।

1/5
ओटमील और हनी फेस मास्क
Oatmeal for skin

इस मास्क को बनाने के लिए आपको ओटमील के साथ शहद को मिलाना और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला लेना है। इसके पेस्ट बन जाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसको 20 मिनट लगा रहनेदें फिर ठंडे पानी से धो लें। ओटमील एक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है।

2/5
चावल के पानी का फेस मिस्ट
Jaane sehat ke liye chena ka paani peene ke fayde.

चावल पानी का इस्तेमाल कोरियन लोग अपने स्किन को ग्लो बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। पानी को गर्म करने के बाद उसमें चावल डालें और गर्म होने के बाद ठंडा कर लें। रूम टेंप्रेचर पर आनेके बाद इसे एक बातल में करके 1-2 दिन रख दें। फिर इस अपने चेहरे पर स्प्रे करें। चावल के पानी में विटामिन, खनिज और अमीनो एसिड होते हैं जो स्किन से पिगमेंटेशन को कम करता है

3/5
टमाटर और नींबू का मास्क
tamatar ke fayde jaanein

टमाटर के रस को एक कटोरे में निकाल लें और नींबू के रस की दो बूंदे डाल लें। इसे अपने चेहर पर 10 मिनट के लिए गोलाकार गति में मालिश करें। कुछ देर बाद हल्के गर्म पानी से धो लें। नींबू के रस में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और पिगमेंटेशन ठीक करने में मदद करता है।

4/5
शुगर स्क्रब
Home remedies se skin tone nikhaarein

सफेद और ब्राउन शुगर को एक साथ पानी के साथ मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए बाद 3 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे स्क्रब करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसे अगर आप हफ्तेमें 2 बार करती है और एक बेहतरी निकार पा सकती है।

5/5
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर एक पोस्ट बना लें। इसे अपने चेहर पर लगाएं। ये आपकी स्किन को इवन टोन करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। ये टैन को हटाने, स्किन को साफ करने एक्सफोलिएट करने और मॉश्चराइज करने में मदद करता है।