आपकी फेस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है फिटकरी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Published on:18 August 2023, 06:11pm IST

एंटी बैक्टीरियल गुणों से संपन्न फिटकरी हमें स्किन संबधी समस्याओं से दूर रखने में कारगर साबित होती है। इस पारदर्शी पदार्थ को एलम कहा जाता है। जो पसीने की बदबू से लेकर मुहांसों को दूर करने में कारगर साबित होती है। जानते हैं चेहरे की त्वचा को हेल्दी रखने के लिए फिटकरी कैसे कर सकती है आपकी मदद।

jaaniye fitkari ke fayde 1/5

एंटी एजिंग एजेंट- चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए फिटकरी एक बेहतरीन विकल्प है। पत्थनुमा फिटकरी को हल्का गीला करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।इससे 1 से 2 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद वेट वाइप्स से चेहरे को क्लीन कर दें। इससे एजिंग की समस्या हल हो जाती है।

monsoon acne treatment 2/5

एक्ने की समस्या होगी दूर- स्किन पर बार बार होने वाले पिंपल्स की समस्या सक मुक्ति पाने के लिए फिटकरी से फेस पैक तैयार करें। इसके लिए एक चम्मच फिटकरी को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लेंऔर चेहरे पर अप्लाई। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर फिटकरी को 1 घण्टा चेहरे पर पेस्ट को लगे रहने देने के बाद चेहरे को क्लीन कर लें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी दूर हो जाती है।

3/5

दाग धब्बे हटाए- चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे दाम दूर करने के लिए एक चम्मच फिटकरी के पाउडर में जैतून या नारियल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। चेहरे परबहुत ज्यादा अप्लाई करने के बचें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद चेहरे को हर्बल फेस वॉश से क्लीन कर लें। इससे चेहरे पर दिखने काले धब्बों की परेशानी से राहत मिल सकती है।

home remedies for glowing skin 4/5

चेहरे पर ग्लो बनाए रखे- मौसम में आने वाले बदलाव के चलते चेहरे का निखार कम होने लगता है। चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए फिटकरी में मुल्तानी मिट्टी में समान मात्रा में फिटकरी का पाउडर मिलाए। उसके बाद एलोवेरा जेल और एक चुटकी हल्दी मिक्स कर दें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे स्किन का निखार बरकरार रहता है। स्किन हेल्दी और चमकदार बनी रहती है।

fitkari ke fayade 5/5

टैनिंग से करे बचाव- अगर आपका चेहरा टैनिंग का शिकार है, तो उसके लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। धूप में निकलने के चलते चेहरे की त्वचा अनइवन लगने लगती है। इसके लिए फिटकरी के पाउडर में बेसन और कॉफी मिलाएं। इसके बाद आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगाएं। पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर निखार दिखने लगेगा।