क्या आपके पास एक्सरसाइज या डाइट पर ध्यान देने का समय नहीं है? तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप वेट लॉस के लिए नहीं बने हैं। वेट लॉस के लिए आपको अपना पूरा दिन नहीं लगाना पड़ता है। यह कुछ स्मार्ट स्ट्रेटजी की मदद से प्राप्त किया जा सकता है।
ज्यादा फाइबर खाएं: यह सुनिश्चित करें कि आपके डाइट में रोजाना कम से कम 30 ग्राम फाइबर मौजूद हो। फाइबर आपके पाचन को स्वस्थ रखता है जिसकी वजह से शरीर में टॉक्सिन जमा नहीं होते हैं। यह अतिरिक्त किलो को बढ़ने से रोकता है। मस्साचुसेट यूनिवर्सिटी के अध्ययन के अनुसार जिन लोगों ने 1 साल तक आहार में फाइबर को शामिल किया है उन्होंने कॉम्प्लेक्स डाइट पालन करने वाले लोगों की तरह ही 13 किलो वजन कम किया है।
खाना स्किप न करें : दिनभर अपने कैलोरी को सही तरह से बांटना आवश्यक है। यदि आप 4 से 5 घंटे के अंदर अपने शरीर को खाना नहीं देते हैं, तो यह मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देता है। यह हार्मोन और इंसुलिन स्तर दोनो को प्रभावित करता है। अधिकतर मोटे लोग ज्यादा खाते नहीं हैं। वह उनके अनियमित खान पान का नतीजा है। इसलिए अपने तीनों मेन मिल्स के बीच में हेल्दी मिनी मिल्स लेना न भूलें।
शारीरिक गतिविधियों से न भागें : 1 घंटे का वर्कआउट आदर्श माना जाता है। लेकिन अगर आपके पास इतना समय नहीं हैं, तो कोई बात नहीं! आप मध्यम तीव्रता वाले व्यायाम की मदद से भी वेट लॉस लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप सुबह 10 मिनट, दोपहर में 10 मिनट और शाम को 10 मिनट का समय निकालते हैं तो आप सही ज़ोन में रहेंगे।