अगर रिलेशनशिप में होने लगें ये चीज़ें, तो समझ लें कि रिश्ता कभी भी टूट सकता है

Published on:11 September 2023, 16:06pm IST

रिलेशनशिप सिर्फ दो लोगों का ही मेल ही नहीं है, बल्कि दो दिलों और दो तरह के विचारों वाले लोगों का भी मेल होता है। एक-दूसरे के साथ अपनी बॉन्डिंग को और मज़बूत करने के लिए दोनों लोग एक रिलेशनशिप में आते हैं। पर समय बीतने के साथ कभी-कभी ये बॉन्डिंग कमज़ोर होने लगती है और दोनों में प्यार कम होने लगता है।

unrealistic expectations in relationship 1/5

“अब तुम्हारे दिल में मेरे लिए प्यार नहीं रह गया?” या “अब हम पहले की तरह कनैक्ट महसूस नहीं कर पा रहे” ये सिर्फ कुछ संवाद नहीं हैं, बल्कि किसी रिश्ते में आए बदलाव के संकेत हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि प्यार में संदेह या ऐसे सवाल सिर्फ एक तरफ से ही हो, बल्कि किसी को भी यह लग सकता है कि उसका पार्टनर अब उसे प्यार नहीं करता। प्यार की कमी, अविश्वास और दूरियां वे तीन चीजें हैं, जो किसी भी रिश्ते को तोड़ने के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। इससे पहले कि आप उस स्थिति तक पहुंच जाएं, आपको रिश्ते में दरार दिखाने वाले इन संकेतों को पहचान लेना चाहिए। चित्र-अडोबीस्टॉक

toxic partner ke sign 2/5

बदलने लगी है संवाद की टोन - रिलेशनशिप में 'बातों' का विशेष महत्व होता है क्योंकि ये बातें ही हैं, जिन्होनें आपको और आपके पार्टनर को एक रिश्ते में बांधा था। अगर अभी भी आप दोनों एक-दूसरे से दिल खोलकर बातें कर पाते हैं, तो यह एक पॉजिटिव साइन है। पर अगर बात करते-करते आप झगड़ने लगते हैं या आप दोनों में से किसी एक को भी लग रहा है कि बातों की टोन अब चेंज हो गई है, तो आपको संभलकर सोचना चाहिए। यह रिश्ते को खात्मे की ओर ले जा सकता है। चित्र-अडोबीस्टॉक

past aur relationship 3/5

भरोसा दिलाने के प्रयास करने पड़ें - किसी भी रिश्ते की बुनियाद ट्रस्ट यानि विश्वास पर होती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर चाहें छोटी हो या बड़ी किसी भी बात पर आपका विश्वास नहीं करता और उसे हमेशा यही लगता है कि आप झूठ बोल रहें हैं या बहाना बना रहें हैं, तो आपके रिश्ते के लिए यह भी एक रेड सिग्नल है। चित्र-अडोबीस्टॉक

relationship advice 4/5

भावनाओं की अनदेखी - वैसे तो कहा जाता है कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती, खुद ब खुद इसे समझ लिया जाता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर खुद नहीं बल्कि आपके बताने पर भी आपकी भावनाओं की अनदेखी करता है या आपकी भावनाओं को नहीं समझता तो ये भी आपके रिश्ते में दरार आने का एक संकेत हो सकता है। चित्र-अडोबीस्टॉक

sehmati ke liye dwab kanoon ke dayre me 5/5

जानते हैं वो संकेत जो इस ओर इशारा करते हैं कि आपके पार्टनर को स्पेस की आवश्यकता है (losing spark in relationship)। चित्र:अडोबी स्टॉक