लॉग इन

फुट जॉब से लेकर ब्लो जॉब तक, सेक्स को और मज़ेदार बनाने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं ये 8 टर्म्स

Updated on:8 May 2023, 12:01pm IST

हेल्दी सेक्स लाइफ एंजॉय करने के लिए हर कपल नए नए तरीकों को अपनाता है। हेल्दी रिलेशन डवेल्प करने के लिए अक्सर कपल्स नए तरीकों को प्रयोग में लाते हैं। जो सेक्स में स्पाइस और रोमांच पैदा करने का काम करता है। एक अद्भुत यौन सुख को हासिल करने के लिए एक दूसरे की बॉडी एक्सप्लोर करना बहुत ज़रूरी है।

1/8

फोरप्ले- फोरप्ले उस एपिटाइज़र के समान है, जो सेक्स ड्राइव को बढ़ाने का काम करता है। एक दूसरे का छूने, डर्टी टॉ करने और सेक्स गेम्स खेलने से पार्टनर का मूड बनने लगता है। इससे न के वल प्लेज़र की प्राप्ति होती है बल्कि सेक्स भी लॉंग लास्टिंग रहता है। सेक्स महज एक पेनिट्रेशन तक सीमित नहीं है बल्कि फोरप्ले के ज़रिए दो लोगों के एक दूसरे के करीब आने का तरीका है।

2/8

फुट जॉब- फुट जॉब एक ऐसी तरीका है, जिसमें पार्टनर्स हाथों का प्रयोग किए बगैर पैरों के ज़रिए एक-दूसरे के जेनिटल्स को सहलाते है और उसे टच करते हैं। इसमें वे फुट से पेनिस व वेजाइन पर रबिंग करते है। इससे सेक्स में नवीनता बढ़ने लगती है और पार्टनर का आर्कषण एक-दूसरे की ओर बढ़ता है।

3/8

एनल सेक्स- वेजाइनल सेक्स के समान ही एनल सेक्स को भी पेनिट्रेशन के ज़रिए किया जाता है। बटहोल के ज़रिए किए जाने वाले सेक्स में भी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल उनता ही ज़रूरी है जितना की वजाइनल सेक्स में। हांलाकि ये थोड़ा ज्यादा पेनफुल होता है। इसे करने से पहले इसके बारे में जानकारी एकत्रित करना बेहद ज़रूरी है।

4/8

हिक्की- हिक्की यानि लव बाइट, जो गर्दन, कंधो और बाजूओं के पास त्वचा़ को सक करने के दौरान होने वाला एक घाव है। ये इस बात को दर्शाता है कि आपने अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन सेक्स टाइम बिताया है। ये किसी की प्रकार से हानिकारक नहीं है। मगर कुछ वक्त के लिए दर्द का कारण बन सकता है। लव बाइट से बनने वाली निशान को छुपाने के लिए लोग बंद गले से लेकर पूरी बाजू के कपड़ों तक कई तरीके अपनाते हैं।

5/8

बेयरबैक- आमतौर पर लोग किसी भी प्रकार के यौन संबंध बनाने के लिए कण्डोम का प्रयोग करते हैं, ताकि किसी प्रकार के संकमण या प्रेगनेंसी से बचा जा सके। वहीं सुरक्षा की परवाह किए बगैर बिना किसी सेफ्टी या प्रोटेक्शन के किए जाने वाले सेक्स को बेयरबैक कहा जाता है। सेक्स का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग बेयरबैक सेक्स टर्म का प्रयोग करते हैं।

6/8

ऑटोसेक्सुअल- इसमें आपको किसी पार्टनर की आवश्यकता महसूस नहीं होती है। इसमें आप खुद से ही मास्टरबेशन के ज़रिए उत्तेजित होने लगते हैं। ऑटोसेक्सुअलिटी को सेक्सुअल ओरिएंटेशन के रूप में क्लासीफाई किया गया है।

7/8

डर्टी टॉक- डर्टी टॉक यानि वो बातें जो सेक्स से संबधित हैं। इस टॉक के दौरान आप खुलकर अपने पार्टनर से बात करते हैं। इसमें सेक्स की पोज़िशन से लेकर प्लेज़र तक पहुंचने के तरीके आप पार्टनर के साथ डिस्कस करते हैं। इन बातों के दौरान कपल उत्तेजित होने लगते हैं और वो एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगते हैं। सेक्स से पहले डर्टी टॉक को किया जाता है।

8/8

आर्गी- आर्गी एक प्रकार का ग्रुप सेक्स है, जो एक साथ मल्टीपल लोग अपने पार्टनर्स के साथ करते हैं। एक साथ बहुत से लोग एक पार्टी के रूप में मिलते हैं और फिर अपने-अपने हिसाब से एक साथ सेक्स को एजॉय करते हैं।

NEXT GALLERY