हेल्दी सेक्स लाइफ एंजॉय करने के लिए हर कपल नए नए तरीकों को अपनाता है। हेल्दी रिलेशन डवेल्प करने के लिए अक्सर कपल्स नए तरीकों को प्रयोग में लाते हैं। जो सेक्स में स्पाइस और रोमांच पैदा करने का काम करता है। एक अद्भुत यौन सुख को हासिल करने के लिए एक दूसरे की बॉडी एक्सप्लोर करना बहुत ज़रूरी है।
फोरप्ले- फोरप्ले उस एपिटाइज़र के समान है, जो सेक्स ड्राइव को बढ़ाने का काम करता है। एक दूसरे का छूने, डर्टी टॉ करने और सेक्स गेम्स खेलने से पार्टनर का मूड बनने लगता है। इससे न के वलप्लेज़र की प्राप्ति होती है बल्कि सेक्स भी लॉंग लास्टिंग रहता है। सेक्स महज एक पेनिट्रेशन तक सीमित नहीं है बल्कि फोरप्ले के ज़रिए दो लोगों के एक दूसरे के करीब आने का तरीका है।
हिक्की- हिक्की यानि लव बाइट, जो गर्दन, कंधो और बाजूओं के पास त्वचा़ को सक करने के दौरान होने वाला एक घाव है। ये इस बात को दर्शाता है कि आपने अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन सेक्स टाइमबिताया है। ये किसी की प्रकार से हानिकारक नहीं है। मगर कुछ वक्त के लिए दर्द का कारण बन सकता है। लव बाइट से बनने वाली निशान को छुपाने के लिए लोग बंद गले से लेकर पूरी बाजू के कपड़ों तक कई तरीके अपनाते हैं।
बेयरबैक- आमतौर पर लोग किसी भी प्रकार के यौन संबंध बनाने के लिए कण्डोम का प्रयोग करते हैं, ताकि किसी प्रकार के संकमण या प्रेगनेंसी से बचा जा सके। वहीं सुरक्षा की परवाह किए बगैर बिनाकिसी सेफ्टी या प्रोटेक्शन के किए जाने वाले सेक्स को बेयरबैक कहा जाता है। सेक्स का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग बेयरबैक सेक्स टर्म का प्रयोग करते हैं।
डर्टी टॉक- डर्टी टॉक यानि वो बातें जो सेक्स से संबधित हैं। इस टॉक के दौरान आप खुलकर अपने पार्टनर से बात करते हैं। इसमें सेक्स की पोज़िशन से लेकर प्लेज़र तक पहुंचने के तरीके आप पार्टनर के साथ डिस्कस करते हैं। इन बातों के दौरान कपल उत्तेजित होने लगते हैं और वो एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगते हैं। सेक्स से पहले डर्टी टॉक को किया जाता है।