बच्चों की 'क्यूटनेस' तो नहीं छीन रही आपकी सख्ती, जानिए क्यों स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग के लिए मना करते हैं विशेषज्ञ

Updated on:13 September 2023, 05:53pm IST

उम्मीदों को पूरा कराने के लिए कुछ पैरेंट्स इतने सीरियस हो जाते हैं कि वे बच्चों की भलाई और स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग के बीच का अंतर भूल जाते है और हर चीज़ में उन्हें टोकते रहते हैं।

Child parent dispute mei kin baaton ka rakhein khayal 1/7

इस दुनिया में हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा बहुत सफल हो और इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में सबसे आगे निकले। इसीलिए बचपन से ही बच्चों के मासूम कंधों पर उम्मीदों और अव्वल आने काभार डाल दिया जाता है। वहीं, उन उम्मीदों को पूरा कराने के लिए कुछ पैरेंट्स इतने सीरियस हो जाते हैं कि वे बच्चों की भलाई और स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग के बीच का अंतर भूल जाते है और हर चीज़ में उन्हें टोकते रहते हैं।

strict parents hone ke nuksaan 2/7

यूनिवर्सिटी और डब्लिन एंड कैम्ब्रिज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैरेंट्स के इस स्ट्रिक्ट बिहेवियर को देख कर विकसित होते बच्चे के मन में तमाम तरह की चीज़े आती है, जिसके कारण बच्चे को मानसिक रूप से कई समस्याएं भी हो सकती है। अगर आप भी अपने बच्चों को हमेशा डांटते और टोकते रहते है, तो आपका बच्चा भी मानसिक रूप से कमज़ोर हो सकता है।

strict parents hone ke nuksaan 3/7

बच्चे संकोची हो जाते हैं - अक्सर जब भी बच्चे को उसकी हर बात पर टोका या चिल्लाया जाता है, तो बच्चा खुद में ही काफी संकुचित हो जाता है। स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग के कारण बच्चे के मन में आत्म-संकोच की भावना पैदा हो जाती है, जो ज़िंदगी भर भी उनके साथ चल सकती है। ऐसे में वे अपनी भावनाओं और विचारों को खो देते है और अपनी आवश्यकताओं को नहीं बताते, जिसके कारण उन्हें भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

strict parents hone ke nuksaan 4/7

कमजोर हो सकते है संबंध - स्ट्रिक्ट पैरेंटिंग के कारण हर चीज़ की रोकटोक और दंड का डर हमेशा बच्चे मन में बना रहता है। इसके साथ ही अपने ग्रोइंग ईयर्स में बच्चे बेहद संवेदनशील होते है।इसलिए जब माता-पिता बच्चे को हमेशा डांटते-फटकारते रहते है, तब बच्चे के मन में उनके प्रति प्रेम खत्म हो जाता है, जिसके कारण पैरेंट्स और बच्चे के रिश्ते कमजोर होने लगते है।

strict parents hone ke nuksaan 5/7

बच्चों को आने लगता है अधिक गुस्सा - हमेशा बच्चों को चिल्लाते-दुत्कारते रहने के कारण बच्चों के अंदर गुस्से की भावना पैदा होती रहती है और उनके मन में गुस्सा एकत्रित होता रहता है। गुस्से की ये भावना बच्चे को ज़िद्दी बनाती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है।

strict parents hone ke nuksaan 6/7

बढ़ने लगती है संवाद की कमी- बच्चे के मन में माता-पिता के लिए प्यार खत्म होने से बातचीत में कमी आने की स्थिति भी पैदा हो जाती है। स्ट्रिक्ट पैरेंट्स से बच्चे डर के कारण या किसी तरहकी घृणा के कारण बात नहीं करते, जिससे रिश्ते कमजोर होने के साथ-साथ बच्चे अपनी किसी समस्या को या मन की किसी बात को पैरेंट्स तक नहीं पहुंचा पाते।

strict parents hone ke nuksaan 7/7

सामाजिक रूप से अलग हो जाते है बच्चे- अक्सर गुस्से में या डांटते हुए पैरेंट्स कुछ ऐसी बात कर देते है, जो बच्चों को झकझोर देती है। उसके बाद बच्चे उसी बात को अपने मन में दबाएं बैठे रहते है और उसी के बारे में सोचते रहते है। जिसके कारण बच्चों में मौजूद सामाजिकता खत्म हो जाती है और बच्चे सामाजिक रूप से खोखले हो जाते हैं।