इस टीचर्स डे अपने बच्चों को सिखाएं शिक्षकों को धन्यवाद कहने के ये 5 तरीके

Published on:5 September 2022, 02:24pm IST

शिक्षक के बिना शिक्षा प्राप्त करना असंभव है। हम जो कुछ भी सीखते हैं उसके पीछे कोई न कोई शिक्षक जरूर होता है। ऐसे में महंगे तोहफों की जगह आप भी अपने बच्चों को सीखा सकती हैं धन्यवाद देने के ये 5 आसान तरीके।

Happy teachers day 1/6

शिक्षक हम सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा होते हैं। हम सभी आज जहां कहीं भी हैं, इसके पीछे हमारे शिक्षकों का एक बहुत बड़ा हाथ है। तो ऐसे में उनकी मेहनत और लगन को सेलिब्रेट करने के लिए5 सितंबर को हम टीचर डे के रूप में मानते हैं। शिक्षक वे है जिनसे हमे शिक्षा प्राप्त होती है या कुछ नया सीखने को मिलता है। अब चाहे वह हमारे माता-पिता हो, दोस्त हों या घर के बड़े बुजुर्ग। हम कहीं न कहीं अपने जीवन में इतने आगे निकल जाते हैं, कि अपने शिक्षकों को धन्यवाद कहना भूल जाते हैं। तो इस टीचर्स डे (Teacher’s Day 2022) अपने सभी शिक्षकों को इन 5 तरीकों से शुक्रिया कह सकती हैं। इसके साथ ही अपने बच्चों को भी सिखाएं की किस तरह शिक्षकों का शुक्रिया अदा करते हैं।

make them happy with your successes 2/6

उन्हें अपनी कामयाबी से खुशी दें - शिक्षक को धन्यवाद कहने का एक सबसे अच्छा तरीका है आपकी कामयाबी। किसी भी शिक्षक के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती कि उनकी मेहनत को एक उचित परिणाम मिल गया। वहीं किसी भी कामयाब और सफल बच्चे के पीछे कई शिक्षक होते हैं, अब चाहे वह उनके स्कूल के टीचर हों या उनके माता-पिता। ऐसे में उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए, खुद की सफलता की ओर ध्यान केंद्रित रखें और उसे पूरा करने में जुटी रहें।

by giving them respect 3/6

उचित सम्मान दें - शिक्षक के लिए जो सबसे बड़ी चीज मायने रखती है वह है रिस्पेक्ट। यदि आप अपने शिक्षक को अप्रिशिएट करना चाहती हैं, तो सबसे पहले उनके प्रति सम्मान की दृष्टि बनाए रखें।शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान को हम मूल्य से नहीं तौल सकते हैं, ऐसे में सम्मान और इज्जत उनके लिए एक अमूल्य तौफा रहेगा।

gift cards to them, written how much they meant for you 4/6

नोट लिखकर बताएं उनकी अहमियत - एक शिक्षक के लिए आपके द्वारा लिखे गए नोट की अहमियत किसी भी महंगे तोहफे से ज्यादा होगी। यदि आप उन्हें कोई तोहफा देना चाहती हैं, तो आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है, इस बात को उन्हें किसी नोट या कार्ड के माध्यम से बता सकती हैं। आप उन्हें बताएं कि वह किस तरह आपकी सफलता का एक हिस्सा है, यह उन्हें आगे और ज्यादा अप्रिशिएट करेगा। यह छोटी-छोटी चीजें शिक्षक और विद्यार्थी के बीच के संबंध को गहरा करती हैं।

bacchon ko is tarah dein sex education 5/6

you can also ask them for help 6/6

उनसे मदद के लिए पूछें - जिस प्रकार हर वक्त शिक्षक हमारी सहायता के लिए खड़े रहते हैं, ठीक उसी प्रकार जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करने का भी प्रयास करें। आपके शिक्षकों को भी आपकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए यदि कभी आपको लगे कि उन्हें आपकी मदद की जरूरत है, तो इस स्थिति में उनके लिए उपलब्ध रहने की कोशिश करें। यह उनके लिए एक अहम तोहफा हो सकता है।