रसीला लाल खट्टा-मीठा अनार सभी का फेवरिट फ्रूट हैं। हर उम्र के व्यक्ति को अनार के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी फायदे हो सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा की परेशानियों के लिए भी रामबाण इलाज है। जानिए क्या हैं अनार के कुछ मुख्य हेल्थ और ब्यूटी बे
खून की कमी को करे दूर : अनार रक्त की कमी को पूरा करने में कारगर हैं। जिन लोगों को खून की कमी , पीलिया, अनेमिया जैसी बीमारी होती है उन लोगों को अनार का सेवन करना बहुत आवश्यक है । इसमे आयरन पाया जाता है जो की खून की कमी को दूर करता है । साथ ही इसके विटामिन और मिनेरल्स शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं।