यदि आपकी हेयर पार्टिंग चौड़ी हो रही है। बीच में से बाल गायब दिखते हैं। प्रति दिन 125 से अधिक बाल झड़ रहे हैं, तो आप हेयर लॉस कर रही हैं। आपको स्किन एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए और कुछ उपाय भी अपनाना चाहिए।
हेयर कलर और स्ट्रेटनिंग बंद कर दें : घर पर कलर करना, पर्म करना, केमिकल स्ट्रेटनिंग करना बंद कर दें। यदि आप इनका उपयोग करना चाहती हैं, तो ऐसे प्रोफेशनल की सहायता लें, जो आपके लिए उपयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सके। इसके लिए उसे आपके स्कैल्प और बालों की जांच करनी होगी। ट्रीटमेंट के बाद मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का उपयोग जरूरी है।
खानपान पर ध्यान दें : हर दिन पर्याप्त प्रोटीन नहीं मिलने पर बाल झड़ते हैं। इसलिए पर्याप्त प्रोटीन लें। बालों के विकास के लिए विटामिन भी जरूरी है। मेडिटेरिनियन डाइट लेना शुरू करें।मेडिटेरेनियन डाइट में ताजे फल और सब्जियां, नट, फलियां, साबुत अनाज, बीन्स, ऑलिव आयल, स्पाइस और हर्ब सहित कई प्रकार के फूड्स का रोज सेवन शामिल हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें : बढ़िया स्किन एक्सपर्ट से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लें। बालों के झड़ने के बहुत सारे कारण होते हैं। जितनी जल्दी आप कारण खोज लेंगी, उतना ही बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। एक्सपर्ट से आपको ओवर-द-काउंटर दवा भी मिल सकती है। वे बालों और सिर की त्वचा की अच्छी देखभाल करने का आसान तरीका भी बता सकते हैं।