बदलते लादफस्टाइल के चलते मोटापे की समस्या दिनों दिन लोगों को घेर रही है। इससे बचने के लिए व्यायाम के अलावा इन ड्रिंक्स का सेवन भी बेहद कारगर साबित हो सकतस है। इन ड्रिंक्स से दिन की शुरूआत करके न केवल फैटलाॅस होने लगेगा बल्कि पाचनतंत्र को मज़बूती मिलेगी और संक्रमणों से भी शरीर मुक्त रहेगा।
सौंफ का शरबत- शरीर के तापमान को नियत्रित रखने में मददगार सौंफ का पानी पेट की चर्बी को दूर करता है। इसमें मौजूद एस्ट्रोजेनिक गुण पाचन संबधी समस्याओं से मुक्ति दिलाता हैै और शरीर कोठण्डक प्रदान करता है। इस पेय पदार्थ को तैयार करने के लिए सौंफ को पानी में ओवरनाइट सोक करके रखें। इससे सौंफ में मौजूद पोषक तत्व शरीर को प्राप्त होते हैं।