लेट 30s में भी चुन सकतीं हैं अच्छा लाइफ पार्टनर, बस ध्यान रखने होंगे ये टिप्स

Updated on:9 October 2023, 10:14am IST

अगरआप भी लेट 30 मे शादी करने के सोच रहीं है और आपको ये लग रहा है कि आपका पार्टनर कैसा होगा क्या वो आपकी पसंद का होगा भी नहीं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें है जो आपको पार्टनर चुनते समय ध्यान में रखनी चाहिए।

Romantic dating tips se relation ko banayein healthy 1/13

यदि आप सिंगल हैं, तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं हैं और न ही कोई परेशानी की बात हैं। समाज के टैबू से हटकर अगर आप अपने लेट 30s में भी एक सफल और रोमांटिक रिश्ते की तलाश कर रहीं हैं और मानतीं हैं कि 'एज इज़ जस्ट अ नंबर' तो इसके लिए आपको ऐसे टिप्स को याद रखने की जरूरत है, जिनसे आप अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ सकतीं हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

ek doosre ke sath communicate karein 2/13

अपने लिए समय निकालें- रिलेशनशिप के लिए अपना पार्टनर ढूंढने से पहले सबसे महत्वपूर्ण स्वयं की देखभाल हैं। इसलिए सबसे पहले आप खुद के लिए समय निकालें और खुद को इमोशनली और मेंटली कॉन्फिडेंट बनाएं। चित्र : शटरस्टॉक

healthy relation ke lakshan 3/13

तय करें कि आप कैसा पार्टनर चाहती हैं- अगर आप एक सफल और लॉन्ग-लास्टिंग रिलेशन चाहतीं हैं, तो अपने पार्टनर के प्रति आपको अपनी प्रायोरोटीज़ सेट करने की जरूरत है। आपको पहले से ही यह तयकर लेना होगा कि आपको किस तरह का पार्टनर चाहिए और किस तरह का व्यक्ति आपके तमाम विचारों को स्वीकार कर, आप के लिए एक बेहतर लाइफ पार्टनर बन सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

jane relationship ko kaise strong karein 4/13

रियलिस्टिक बनें- आज कल के सोशल मीडिया के दौर में तमाम फिल्मों और 'शो-ऑफ' वाले प्यार ने रिलेशनशिप के नए 'गोल्स' सेट कर दिए हैं, जिसे देख कर लोग वैसे ही जीवन की कल्पना करने लगते हैं।अगर आप भी उसी से प्रभावित हैं तो सबसे पहले बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों से हटकर रियलिटी की तरफ जाएं और रियलिस्टिक बनें। चित्र- अडोबी स्टॉक

couple therapy 5/13

किसी रिश्ते में स्थायी बदलाव लाने के लिए, दोनों पार्टनर को नए विचारों, भावनाओं और व्यवहारों को आज़माने के लिए तैयार रहना चाहिए। चित्र- अडोबी स्टॉक

Infertility se kaise bachein 6/13

पार्टनर के साथ लगातार फिजिकल रिलेशन को अवॉइड करना भी इसका मुख्य कारण है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

apne patner ko samjhein 7/13

सोशल सर्कल बढ़ाएं- किसी भी नए व्यक्ति से मिलने के सोशल स्किल्स बेहद जरूरी हैं और ये सोशल स्किल्स अक्सर समाज में रह कर और तमाम लोगों से मिलकर ही डेवलप होती हैं। इसलिए आपको अपने सोशलसर्कल को बढ़ाना होगा। चित्र:शटरस्टॉक

dating app for patner 8/13

ले सकती हैं मेट्रीमोनियल साइट या डेटिंग एप की मदद- आज-कल ऑनलाइन के दौर में मेट्रीमोनियल साइट या डेटिंग एप एक बेहद सुविधाजनक और आसान प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपने पार्टनर को ढूंढ सकतीं हैं, लेकिन इन सबसे पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना होगा और सही व्यक्ति का चुनाव करना होगा। चित्र : शटरस्टॉक

apne app ko rakhein healthy 9/13

सेहत पर ध्यान दें- खुद को स्वस्थ रखने के लिए किसी भी बहाने या वजह की जरूरत नहीं होती लेकिन खुद का ध्यान रखना आपके आकर्षण को बढ़ा सकता है और आपकी स्वास्थ्य जीवनशैली संबंधों को मज़बूतबना सकतीं हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

financially-independent.hona hai jaruri 10/13

आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनें- यदि आप एक सक्सेसफुल रिलेशन चाहतीं हैं, तो स्वाभविक तौर पर आपका होने वाला पार्टनर भी आपको सक्सेसफुल ही देखना चाहेगा। अगर आप आत्मनिर्भर हैं और खुद के कार्य खुद करने का माद्दा रखती हैं तो ये आपकी पर्सनालिटी को कई गुना तक बढ़ा भी देता है, जिसके कारण आप सामाजिक तौर पर भी काफी अट्रेक्टिव दिखती हैं। चित्र शटरस्टॉक।

रिश्तों को बनाए रखने के लिए, परिवर्तनों के साथ खुद को ढालना भी बहुत ज़रूरी है। चित्र-शटरस्टॉक। 11/13

रिश्तों को बनाए रखने के लिए, परिवर्तनों के साथ खुद को ढालना भी बहुत ज़रूरी है। चित्र-शटरस्टॉक।

Acha rishta banaye rakhne ke liye dosti hona jaroori hai 12/13

सहमति,समझदारी और समर्थन- उम्र के इस पड़ाव में आप 'ट्राई' नहीं कर सकतीं इसलिए अपने होने वाले पार्टनर के साथ आपको अपने विचारों के प्रति सहमति बनानी होगी। साथ ही आपको हर बात में समझदारी दिखाने के साथ-साथ अपने पार्टनर के हर दुःख और सुख के पड़ाव में समर्थन करना होगा, तभी आपका रिश्ता एक सफल रिश्ता कहलाएगा। चित्र: शटरस्‍टॉक

sath koi skill sikhein 13/13

सोशल स्किल्स जरूरी- अच्छे रिश्ते में ढलने के लिए सोशल स्किल्स की बहुत जरूरत होती है। संवादता के साथ सुनने की कला भी किसी के साथ रिश्ता बनाने की नींव होती है। इसलिए सबसे पहले सोशल स्किल्स को सुधारने का काम करें, इसके बाद ही अच्छे रिश्ते की तलाश में जाएं। चित्र ; शटरस्टॉक