अगरआप भी लेट 30 मे शादी करने के सोच रहीं है और आपको ये लग रहा है कि आपका पार्टनर कैसा होगा क्या वो आपकी पसंद का होगा भी नहीं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें है जो आपको पार्टनर चुनते समय ध्यान में रखनी चाहिए।
यदि आप सिंगल हैं, तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं हैं और न ही कोई परेशानी की बात हैं। समाज के टैबू से हटकर अगर आप अपने लेट 30s में भी एक सफल और रोमांटिक रिश्ते की तलाश कर रहीं हैं और मानतीं हैं कि 'एज इज़ जस्ट अ नंबर' तो इसके लिए आपको ऐसे टिप्स को याद रखने की जरूरत है, जिनसे आप अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ सकतीं हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
तय करें कि आप कैसा पार्टनर चाहती हैं- अगर आप एक सफल और लॉन्ग-लास्टिंग रिलेशन चाहतीं हैं, तो अपने पार्टनर के प्रति आपको अपनी प्रायोरोटीज़ सेट करने की जरूरत है। आपको पहले से ही यह तयकर लेना होगा कि आपको किस तरह का पार्टनर चाहिए और किस तरह का व्यक्ति आपके तमाम विचारों को स्वीकार कर, आप के लिए एक बेहतर लाइफ पार्टनर बन सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
रियलिस्टिक बनें- आज कल के सोशल मीडिया के दौर में तमाम फिल्मों और 'शो-ऑफ' वाले प्यार ने रिलेशनशिप के नए 'गोल्स' सेट कर दिए हैं, जिसे देख कर लोग वैसे ही जीवन की कल्पना करने लगते हैं।अगर आप भी उसी से प्रभावित हैं तो सबसे पहले बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों से हटकर रियलिटी की तरफ जाएं और रियलिस्टिक बनें। चित्र- अडोबी स्टॉक
ले सकती हैं मेट्रीमोनियल साइट या डेटिंग एप की मदद- आज-कल ऑनलाइन के दौर में मेट्रीमोनियल साइट या डेटिंग एप एक बेहद सुविधाजनक और आसान प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपने पार्टनर को ढूंढ सकतीं हैं, लेकिन इन सबसे पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना होगा और सही व्यक्ति का चुनाव करना होगा। चित्र : शटरस्टॉक
आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनें- यदि आप एक सक्सेसफुल रिलेशन चाहतीं हैं, तो स्वाभविक तौर पर आपका होने वाला पार्टनर भी आपको सक्सेसफुल ही देखना चाहेगा। अगर आप आत्मनिर्भर हैं और खुद के कार्य खुद करने का माद्दा रखती हैं तो ये आपकी पर्सनालिटी को कई गुना तक बढ़ा भी देता है, जिसके कारण आप सामाजिक तौर पर भी काफी अट्रेक्टिव दिखती हैं। चित्र शटरस्टॉक।
सहमति,समझदारी और समर्थन- उम्र के इस पड़ाव में आप 'ट्राई' नहीं कर सकतीं इसलिए अपने होने वाले पार्टनर के साथ आपको अपने विचारों के प्रति सहमति बनानी होगी। साथ ही आपको हर बात में समझदारी दिखाने के साथ-साथ अपने पार्टनर के हर दुःख और सुख के पड़ाव में समर्थन करना होगा, तभी आपका रिश्ता एक सफल रिश्ता कहलाएगा। चित्र: शटरस्टॉक