दोमुंहे बाल तब होते हैं जब बालों के क्यूटिकल बालों की बाहरी परत क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे बाल दो या दो से अधिक अलग-अलग हिस्सों में बंट जाते हैं। दोमुंहे बालों को पूरी तरह को प्रकृतिक तरीके से ठीक किया जा सकता है, आइए जानते है की आप दोमुंहे बालों को कैसे कम कर सकते है।
नारियल के तेल से करें मसाज- नारियल का तेल लगाने से आपके बाल बहुत ही मुलायम और मॉश्चराइज रहते हैं। वास्तव में नारियल का तेल एक घरेलू नुस्खा है, जो बालों को दो मुंंहा होने से रोकने के लिए। तेल के और प्रभावी गुणों को पाने के लिए इसे थोड़ा गर्म करके धोने से 30 मिनट पहले लगाएं। उसके बाद हल्के सैम्पू से बालों को धो लें।