Flu booster shot : मौसमी संक्रमण से बचाव का रक्षा कवच है फ्लू बूस्टर शॉट, जानिए कब, क्यों और किसे लेना है जरूरी

Published on:12 November 2024, 06:45pm IST

फ्लू वैक्सीन को ही फ्लू बूस्टर शॉट कहा जाता है। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं हैं, तो हमारे साथ जानिए ये क्या है, इसकी जरूरत किसे होती है और इसे कब लगवाना चाहिए।

1/7
फ्लू बूस्टर शॉट

अक्टूबर से लेकर जनवरी-फरवरी के महीनों में फ्लू का खतरा सबसे अधिक होता है। ये मौसम किसी को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए इसके प्रति ध्यान देना जरूरी है। शरीर को फ्लू के लक्षण से बचाने के लिए नियमित लाइफस्टाइल में बदलाव करने के साथ ही आपको फ्लू बूस्टर शॉट लेने की सलाह दी जाती है। फ्लू वैक्सीन को ही फ्लू बूस्टर शॉट कहा जाता है। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं हैं, तो हमारे साथ जानिए ये क्या है, इसकी जरूरत किसे होती है और इसे कब लगवाना चाहिए।

2/7
क्या है फ्लू बूस्टर शॉट

फ्लू बूस्टर शॉट एक प्रकार का फ्लू वैक्सीन है, जो आपके शरीर को फ्लू वायरस से संक्रमित होने से बचाता है। वहीं यदि संक्रमण हो जाए तो यह आपके शरीर को कम प्रभावित करता है, और आप इससे आसानी से डील कर सकती हैं। एक सामान्य व्यक्ति फ्लू से लंबे समय तक प्रभावित रह सकता है, पर फ्लू बूस्टर के बाद लक्षण बहुत कम समय में ठीक हो जाते हैं।

3/7
फ्लू बूस्टर 2 प्रकार के होते हैं

एडजुवेंटेड फ्लू वैक्सीन - इसमें मानक फ्लू शॉट के समान ही फ्लू वायरस एंटीजन की मात्रा होती है, लेकिन इसमें आपके शरीर को प्रतिक्रिया करने में मदद करने के लिए एडजुवेंट नामक एक कंपाउंडभी शामिल होता है। हाई-डोज़ फ्लू वैक्सीन - इसमें मानक फ्लू शॉट की तुलना में फ्लू वायरस एंटीजन की अधिक खुराक होती है।

4/7
फ्लू बूस्टर शॉट के क्या फायदे हैं

फ्लू बूस्टर शॉट फ्लू में नजर आने वाले लक्षण और कॉम्प्लिकेशंस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। फ्लू वैक्सीन लगवाने से शरीर के संक्रमित होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके अलावा यहफ्लू के कारण होने वाले कई गंभीर बीमारियों को और हॉस्पिटल में एडमिट होने के खतरे को भी कम कर देता है।

5/7
फ्लू शॉट लगवाने का सही समय कब है?

फ्लू वैक्सीन लगवाने का सबसे अच्छा समय इसके उपलब्ध होने के बाद जितनी जल्दी हो सके, आदर्श रूप से अक्टूबर के अंत तक है। इससे आपके शरीर को एंटीबॉडी बनाने का समय मिल जाता है, जो आपको फ्लू से प्रोटेक्ट करते हैं। हालांकि, सीज़न के अंत में वैक्सीन लगवाने का कोई सही फायदा नहीं होता।

6/7
फ्लू बूस्टर किसे लगवाना चाहिए

सेंट्रल डिजीज कंट्रोल और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की माने तो 6 महीने के ऊपर उम्र के सभी लोगों को हर साल फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है, जैसे कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और 6 महीने से 5 साल के बीच के बच्चे।

7/7
हर साल जरूरी है फ्लू बूस्टर शॉट लेना

फ्लू वैक्सीन कुछ प्रकार से वायरस से प्रोटेक्ट करती है, लेकिन हर साल एक नया टीका लगवाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि फ्लू वायरस बदलता रहता है। फ्लू शॉट लेने के बाद आपके शरीर को एंटीबॉडी विकसित करने में लगभग दो सप्ताह लग सकते हैं, इसलिए आपको उस दौरान भी सावधानी बरतनी चाहिए।