कान के दर्द से परेशान रहती हैं तो, ये 5 घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम

Updated on:30 May 2023, 14:17pm IST

कान में लगातार दर्द होने से बहरेपन का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपचार जो आपके कान के दर्द में राहत दिलाते हैं। इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें।

1/6

किसी भी व्यक्ति को कान के दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दर्द किसी प्रकार का इंफेक्शन, दांत का दर्द, फोड़ा या अन्य शारीरिक समस्याएं के कारण होता है। इससे रुक-रुक कर सुनाईदेना, बुखार आना, चिड़चिड़ापन, सोने में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। इस दर्द में राहत पाने के लिए घूरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। फिर भी अधिक दर्द है तो डॉक्टर परामर्श जरूर लें।

faydemand hai garlic oil 2/6

लहसुन कम करेगा कान का दर्द - कान के दर्द से परेशान हैं तो लहसुन का प्रयोग राहत दिला सकता है। लहसुन की दो कलियों को पीस लें और दो चम्मच सरसों के तेल में मिला लें। अब इसे काला होने तक पकाएं ऑैर ठंडा होने के बाद, इस रस की बूदें कान में डालें। इससे कान का दर्द कम हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एलीसिन होता है।

baalonke liye mustard oil 3/6

सरसों का तेल - कान मैल ज्यादा जमा होने दर्द शुरू हो जाता है। ऐसे में सरसों के तेल की तीन से चार बूदें दोनों कान में डालें। याद रहे दोनों कानों में तेल डालने के बीच 15 से 20 मिनट का अंतर होना चाहिए। तेल में ओमेगा-6, ओमेगा-3, प्रोटीन सहित अन्य माइक्रो न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो दर्द को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं।

onion juice 4/6

प्याज का रस - एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हमारे कान के दर्द से राहत दिला सकता है। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए प्याज के रस को निकालें और गैस में गर्म करें। हल्का गर्महोने के बाद इसे कानों में डालें। यह दर्द को कम करने के घरेलू नुस्खों में एक है।

salt 5/6

नमक की मदद से - कान के दर्द से राहत पाने के लिए नमक का प्रयोग प्रभावी नुस्खों मेंं एक है। यह खाने के साथ दवाई के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है। दर्द से राहत पाने के लिए एक सूत की बत्ती को गर्म नमक में भिगोएं और 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद बत्ती को निकालें, यह न सिर्फ दर्द बल्कि सूजन भी कम करेगा।

6/6

अदरक है असरदार - अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बॉडी की समस्याओं से बचाते हैं। कान के दर्द में राहत पाने के लिए इसका प्रयोग करें। प्रयोग के लिए अदरक लें और उसका रस निकालें। अब कॉटन की मदद से कान के चारों तरफ लगाएं। अदरक के रस को कान के अंदर नहीं डालना है।