डायबिटीज है तो जरूर खाएं मूली के पत्ते, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में हैं फायदेमंद

Published on:27 November 2024, 04:19pm IST

मूली के पत्ते में कई ऐसे कंपाउंड और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर रेगुलेशन के लिए आवश्यक होते हैं। इस प्रकार यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुरक्षित खाद्य विकल्प साबित हो सकता है, जिसका सेवन उन्हें सर्दियों में जरूर करना चाहिए।

1/6
सर्दी में डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं मूली के पत्ते

मूली एक विंटर सुपरफूड है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। हालांकि, केवल मूली ही नहीं बल्कि इसके पत्ते भी बेहद पौष्टिक होते हैं। खासकर मूली के पत्ते डायबिटीज के मरीजों में ब्लाउड शुगर मैनेजमेंट में मददगार साबित हो सकते हैं। इसमें कई ऐसे कंपाउंड और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर रेगुलेशन के लिए आवश्यक होते हैं। इस प्रकार यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुरक्षित खाद्य विकल्प साबित हो सकता है, जिसका सेवन उन्हें सर्दियों में जरूर करना चाहिए।

2/6
पोषक तत्वों का भंडार हैं मूली के पत्ते

मूली के पत्तों में कई महत्वपूर्ण विटामिन एवं मिनरल्स की गुणवत्ता पाई जाती है, जो आपकी समग्र सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। विशेष रूप से यह आयरन, फास्फोरस, फोलिक एसिड,कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन b6, मैग्नीशियम और विटामिन सी जैसे खास पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह सभी पोषक तत्व आपके शरीर के नियमित फंक्शन के लिए बेहद आवश्यक होते हैं।

3/6
इंसुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाए
lal mooli antioxidents me rich hai

मूली के पत्तों में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो इन्सुलिन सेंसटिविटी को बढ़ा देते हैं, जिससे कि ब्लड शुगर लेवल सामान्य रहता है। इंसुलिन सेंसटिविटी इंसुलिन हार्मोन के प्रति शारीरिकप्रतिक्रिया को दर्शाती है। इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन है, जो ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करता है। जब इन्सुलिन सेंसटिविटी बढ़ जाती है, तो सेल्स अधिक प्रभावी रूप से ब्लूज ग्लूकोज को इस्तेमाल कर पाते हैं। इस प्रकार ब्लड शुगर लेवल सामान्य रहता है।

4/6
लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स

मूली के पत्तों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। यह 15 से 40 तक हो सकता है, जो मूली के पत्तों के अलग-अलग प्रकार के वैरायटी पर निर्भर करता है। कम ग्लाइसेमिक वाले खाद्य पदार्थ शरीर में धीमे-धीमे अवशोषित होते हैं और ब्लड शुगर स्पाई का कारण नहीं बनते। GI के 55 से कम माप को लो ग्लाइसेमिक इंड्स के अंदर रखा जा सकता है।

5/6
फाइबर की गुणवत्ता बनाती है इसे खास
Saag ke fayde

मूली के पत्तों में पर्याप्त मात्रा में फाइबर की गुणवत्ता पाई जाती है, जो पाचन क्रिया के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। वहीं फाइबर शरीर में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में भी मददकरता है। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन शरीर में धीरे-धीरे अवशोषित होता है और ब्लड शुगर स्पाइक का कारण नहीं बनता।

6/6
एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी इफेक्ट
janiye kya hai mooli khane ka sahi tareeka

मूली के पत्तों में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर देते हैं। इसके अलावा इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी बॉडी इन्फ्लेमेशन कोकम करती है। यह दोनों फैक्टर ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करते हैं, और डायबिटीज मैनेजमेंट में आपकी मदद कर सकते हैं।