लॉग इन

विंटर सीजन के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 हेयर केयर मिस्टेक्स

Published on:23 November 2022, 18:55pm IST

मौसम में बदलाव आने पर अक्सर हम अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करना अवॉइड कर देते हैं। हमारी यही गलती कई हेयर प्रॉब्लम्स का कारण बन जाती है। चलिए जानतें हैं विंटर सीजन में हेल्दी हेयर के लिए किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

1/5

2/5

तेल मालिश को अवॉइड करना : हेल्दी हेयर के लिए स्कैल्प का हेल्दी होना भी बेहद जरूरी है। वातावरण की शुष्क हवा स्कैल्प से नमी को कम कर देती है, जिसके कारण बालों में डेंड्रफ और ड्राईनेस की प्रॉब्लम होने लगती है। बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए किसी भी प्राकृतिक तेल को गुनगुना करके मालिश करना फायदेमंद होता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, और बालों का टूटना भी कम हो जाता है।

3/5

हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल : बालों को ब्लो ड्राई करने से लेकर न्यू लूक देने तक हीटिंग टूल्स बहुत काम आते हैं। लेकिन विंटर सीजन के दौरान इन टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों को कमजोर और बेजान बना सकते हैं। साथ ही आपको स्प्लिटएंड्स, स्कैल्प में खुजली और हेयर लॉस का सामना भी करना पड़ सकता है।

4/5

5/5

गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल : मौसम के अनुसार हेयर केयर प्रोडक्ट्स बदलना जरूरी होता है। क्योंकि गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी कई हेयर प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। सर्दियों के दौरान बालों को ज्यादा मॉइस्चर भी जरूरत होती है। ऐसे में गर्मियों के माइल्ड हेयर प्रोडक्ट्स बालों को सही पोषण नहीं दे सकते। इसलिए विंटर सीजन के दौरान आपको क्रीमी और हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

NEXT GALLERY