विंटर सीजन के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 हेयर केयर मिस्टेक्स

Published on:23 November 2022, 06:55pm IST

मौसम में बदलाव आने पर अक्सर हम अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करना अवॉइड कर देते हैं। हमारी यही गलती कई हेयर प्रॉब्लम्स का कारण बन जाती है। चलिए जानतें हैं विंटर सीजन में हेल्दी हेयर के लिए किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Baalon ko wash zarur karein 1/5

आंवला और शिकाकाई में मेथीदाना और चावल को भिगोकर रख दें और तैयार मिश्रण से नेचुरल शैम्पू तैयार करके बालों में अप्लाई करें। चित्र शटर स्टॉक

hair oiling ko avoid nhi kare 2/5

तेल मालिश को अवॉइड करना :हेल्दी हेयर के लिए स्कैल्प का हेल्दी होना भी बेहद जरूरी है। वातावरण की शुष्क हवा स्कैल्प से नमी को कम कर देती है, जिसके कारण बालों में डेंड्रफ और ड्राईनेस की प्रॉब्लम होने लगती है। बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए किसी भी प्राकृतिक तेल को गुनगुना करके मालिश करना फायदेमंद होता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, और बालों का टूटना भी कम हो जाता है।

Heating tools aapke baalo ko nuksaan pahunchata hai 3/5

हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल :बालों को ब्लो ड्राई करने से लेकर न्यू लूक देने तक हीटिंग टूल्स बहुत काम आते हैं। लेकिन विंटर सीजन के दौरान इन टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों को कमजोर और बेजान बना सकते हैं। साथ ही आपको स्प्लिटएंड्स, स्कैल्प में खुजली और हेयर लॉस का सामना भी करना पड़ सकता है।

Hair wash ke baalon ka kaise rakhein khayal 4/5

सोने से पहले गीले बालों को सुखाने के लिए माइक्रो फाइबर टावल प्रयोग में लाएं। चित्र शटरस्टॉक।

baalon ke liye til ke fayde 5/5

गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल :मौसम के अनुसार हेयर केयर प्रोडक्ट्स बदलना जरूरी होता है। क्योंकि गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी कई हेयर प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। सर्दियों के दौरान बालों को ज्यादा मॉइस्चर भी जरूरत होती है। ऐसे में गर्मियों के माइल्ड हेयर प्रोडक्ट्स बालों को सही पोषण नहीं दे सकते। इसलिए विंटर सीजन के दौरान आपको क्रीमी और हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।