एक्ने और पिंपल हटाने के साथ आपकी स्किन को कूल भी रखता है चंदन, जानिए त्वचा पर चंदन लगाने के फायदे

Published on:13 April 2023, 12:00pm IST

चंदन की गुणवत्ता को आयुर्वेद से लेकर मेडिकल साइंस तक प्रमाणित कर चुका है। सालों से दादी नानी के नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल होने वाला महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर चंदन गर्मियों में आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

chandan ke fayde 1/6

गर्मियों में त्वचा से जुडी तमाम समस्याएं आपको परेशान करना शुरू कर देती हैं। इस दौरान भीषण गर्मी और धूल-गन्दगी के कारण सन टैनिंग, एक्ने से लेकर त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। इसकी वजह से महिलाएं अक्सर घर से बाहर निकला अवॉयड करती हैं। परन्तु ऐसा मुमकिन नहीं है की आप घर से बहार न निकलें। हालांकि, यदि त्वचा की एक उचित देखभाल की जाए तो इन समस्यायों से निपटना ज्यादा मुश्किल नहीं है। गर्मियों में चंदन आपके लिए त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं का एक बेहतरीन उपचार हो सकता है। चंदन की कूलिंग प्रॉपर्टी इसे गर्मियों में सभी का फेवरेट बना देती हैं। एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटी एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से भरपूर चंदन को त्वचा पर टॉपिकल इस्तेमाल करने से ढेरों फायदे मिल सकते हैं। आइये जानते हैं यह त्वचा के लिए किस तरह काम करता है।

tulsi ke fayde 2/6

एजिंग की प्रक्रिया को स्लो करता है - चंदन में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को हेल्दी रखते हुए प्रीमेच्योर एजिंग के संकेतों से दूर रखते हैं।यह त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है और आपकी स्किन को ड्राइ नहीं होने देता। साथ ही यह स्किन इलास्टिसिटी को भी मेंटेन रखता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चंदन का इस्तेमाल स्किन पर होने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देता है। जिससे फाइनलाइन और रिंकल समय से पहले नजर नहीं आते।

skin ki beauty bnaye rakhne ke liye zaroori hain apki skin ka sesitive na hona 3/6

एक्ने से देता है रिलीफ - चंदन का इस्तेमाल एक्ने और फंगल इंफेक्शन की समस्या में कारगर होता है। चंदन की कूलिंग प्रॉपर्टी स्किन को ठंडक प्रदान करती है और इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी सनबर्न की स्थिति में कारगर होती हैं। इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन को एक्ने, पिम्पले और रैशेज से फ़ौरन राहत प्रदान करते हैं।

acne-scars 4/6

त्वचा पर हुए दाग-धब्बों को कम करता है - चंदन अथवा चंदन का तेल त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करता है, जिससे स्किन सेल्स की इलास्टिसिटी बनी रहती है। ऐसे में यदि त्वचा किसी प्रकार के दाग-धब्बे मौजूद हैं, तो उनमें कमी आती है। चंदन और शहद का इस्तेमाल त्वचा पर हुए जिद्दी और पुराने दाग-धब्बों से निजात पाने में मदद करता है। उचित परिणाम के लिए चंदन को नियमित रूप से त्वचा पर अप्लाई करें।

Glowing skin ke laiye karein exercise 5/6

ब्लड सर्कुलेशन आपकी त्वचा की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्व पहुंचाने में मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

oily skin ke liye faydemand hai jaiphal 6/6

एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है - गर्मियों में त्वचा काफी ज्यादा चिपचिपी हो जाती है। खासकर यदि किसी की स्किन ऑयली है तो उनके प्रभावित होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। ऐसे में चंदनका इस्तेमाल त्वचा पर जमे एक्सेस ऑयल को कम करता है और स्किन पोर्स में जमी इंप्योरिटीज और ऑयल को बाहर निकालता है। इसका नियमित इस्तेमाल ऑइली स्किन को एक्ने और पिंपल से प्रोडक्ट करता है।