आपके फर्स्ट एड बॉक्स में फिटकरी को मिलनी चाहिए जगह, यहां हैं इसके 5 जरूरी कारण

Updated on:13 June 2024, 10:54am IST

कटने, छिलने, मुंह की बदबू और त्वचा के ढीलेपन को कम करने के लिए कोई घरेलू नुस्खा ढूंढ रहीं हैं, तो फिटकरी आपके लिए बेस्ट है, आयुर्वेद में भी फिटकरी को घरेलू उपचार औषधि कहा गया है।

fitkari ke fayade 1/7

आपके फर्स्ट एड बॉक्स में कई दवाइयां मौजूद होंगी, लेकिन क्या उसमें फिटकरी है? अब आप सोच रहे होंगे कि हमने आपसे यह सवाल क्यों किया है। आखिर फिटकरी तो देसी नुस्खों के रूप में काम आतीहै! तो इसका फर्स्ट एड बॉक्स में क्या काम है? दरअसल फिटकरी भी आपको फर्स्ट एड की सुविधा दे सकती है जो तुरंत चोट लगने पर इस्तेमाल की जाए। इसके अलावा भी फिटकरी के बहुत सारे लाभ हैं। इनके बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं।

fitkari ke fayade 2/7

टैनिंग से करे बचाव- अगर आपका चेहरा टैनिंग का शिकार है, तो उसके लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। धूप में निकलने के चलते चेहरे की त्वचा अनइवन लगने लगती है। इसके लिए फिटकरी के पाउडर में बेसन और कॉफी मिलाएं। इसके बाद आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगाएं। पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर निखार दिखने लगेगा।

Polio medicine hai jaruri 3/7

बच्चे को समय पर पोलियो की दवा पिलाने या वैक्सीन लगवाने से इस समस्या की रोकथाम की जा सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

fitkari ke fayade 4/7

त्वचा में कसावट लाती है - एनसीबीआई के अनुसार फिटकरी बैक्टीरिया को साफ करने और छिद्रों को कसने में भी मदद कर सकती है, जिससे मुंहासे के घाव कम हो सकते हैं। जब तक आफ्टर शेव चलन में नहीं थे, तब तक फिटकरी का ही इस्तेमाल किया जाता था, शेविंग के घावों पर। हालांकि ध्यान रहे कि किसी भी बीमारी के लिए मात्र घरेलू उपचारों पर निर्भर न रहे फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

fitkari ke fayade 5/7

मुंह के छालों में आराम - अकसर अंटशंट खाने या पेट की गर्मी से भी मुंह में छाले हो जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के मुंह में छाले हैं, तो फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से आराम मिल सकताहै। दिन में खाना खाने के 15 मिनट पहले इसका कुल्ला दर्द से राहत दिलाने का काम करता है।

fitkari ke fayade 6/7

लेप्रोसी के उपचार में मददगार - कुष्ठ रोग के उपचार में भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लिया जाता है और एक चम्मच शहद में मिलाकर गाजरया मूली के साथ सेवन किया जाता है।

fitkari ke fayade 7/7

मसूड़ों से खून आने पर - यदि किसी व्यक्ति के मसूड़ों से खून आता है तो फिटकरी का घरेलू उपाय बेहद लाभदायक है। इसके लिए आपको 1 ग्राम फिटकरी एक चुटकी दालचीनी और थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर तैयार करना है इसे अपने मसूड़ों पर धीरे-धीरे मसाज करना है। कोशिश करें कि इस उपाय को सुबह ब्रश करने से पहले करें।