कटने, छिलने, मुंह की बदबू और त्वचा के ढीलेपन को कम करने के लिए कोई घरेलू नुस्खा ढूंढ रहीं हैं, तो फिटकरी आपके लिए बेस्ट है, आयुर्वेद में भी फिटकरी को घरेलू उपचार औषधि कहा गया है।
आपके फर्स्ट एड बॉक्स में कई दवाइयां मौजूद होंगी, लेकिन क्या उसमें फिटकरी है? अब आप सोच रहे होंगे कि हमने आपसे यह सवाल क्यों किया है। आखिर फिटकरी तो देसी नुस्खों के रूप में काम आतीहै! तो इसका फर्स्ट एड बॉक्स में क्या काम है? दरअसल फिटकरी भी आपको फर्स्ट एड की सुविधा दे सकती है जो तुरंत चोट लगने पर इस्तेमाल की जाए। इसके अलावा भी फिटकरी के बहुत सारे लाभ हैं। इनके बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं।
टैनिंग से करे बचाव- अगर आपका चेहरा टैनिंग का शिकार है, तो उसके लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। धूप में निकलने के चलते चेहरे की त्वचा अनइवन लगने लगती है। इसके लिए फिटकरी के पाउडर में बेसन और कॉफी मिलाएं। इसके बाद आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगाएं। पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर निखार दिखने लगेगा।
त्वचा में कसावट लाती है - एनसीबीआई के अनुसार फिटकरी बैक्टीरिया को साफ करने और छिद्रों को कसने में भी मदद कर सकती है, जिससे मुंहासे के घाव कम हो सकते हैं। जब तक आफ्टर शेव चलन में नहीं थे, तब तक फिटकरी का ही इस्तेमाल किया जाता था, शेविंग के घावों पर। हालांकि ध्यान रहे कि किसी भी बीमारी के लिए मात्र घरेलू उपचारों पर निर्भर न रहे फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करें।