सर्दियों के साथ साथ फेस्टिव सीज़न में हॉट चॉकलेट हर किसी की पहली पंसद बन जाती है। त्योहारों के मौसम में हॉट चॉकलेट का मग न केवल आपके स्वाद को बढ़ाएगा बल्कि दिनभर शरीर में एनर्जी का लेवल भी बना रहेगा। जानते हैं, हॉट चॉकलेट के अन्य फायदे (benefits of hot chocolate)।
हॉट चॉकलेट में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की मात्रा से शरीर में एंडोर्फिन रिलीज़ होने लगता है, जो आलस्य की समस्या को हल करके मूड बूस्टर का काम करता है। हॉट चॉकलेट के सेवन से शरीर मेंहैप्पी हार्मोन रिलीज़ होते हैं, जिससे मेंटल हेल्थ इंप्रूव होने लगती है। इस फील.गुड हार्मोन की मदद से बार बार मूड सि्ंवग की समस्या से राहत मिल जाती है।
मोटापे के शिकार जोग हॉट चॉकलेट की मदद से वज़न को आसानी से कम कर सकते हैं। वर्क्आउट से पहले कोको पाउडर के सेवन से शरीर में न केवल प्रोटीन की मात्रा की पूर्ति होती है बल्कि वेटलॉस मेंमदद करती है। इसे पीने से लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है। इस लो कैलोरी फूड को फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में डिटॉक्सीफाई एजेंट के रूप में भी कार्य करती है।