जब बालों में चमकने लगे चांदी के तार, तब काम आया मम्‍मी का यह DIY आंवला तेल

बालों के लिए आंवला कितना महत्वपूर्ण है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त आंवला तेल से बेहतर है कि आप अपना DIY आंवला तेल घर पर ही बनाएं। विधि हम बता देते हैं।
काले घने बाल चाहिए तो आंवला का तेल घर पर बनाकर करें प्रयोग। चित्र- शटरस्टॉक।
विदुषी शुक्‍ला Updated: 10 Dec 2020, 02:38 am IST
  • 78

बालों का कम उम्र में ही सफेद होने लगना आज के समय की एक कॉमन समस्‍या है। लेकिन यह स्थिति कितनी शर्मनाक हो सकती है यह मुझे तब समझ आया जब मेरे अपने बाल सफेद होने लगे।

बालों के साथ नए-नए प्रयोग करने का शौक मुझे शुरू से रहा तो कभी हाइलाइट्स, कभी कलर, तो कभी पमिंग करती ही रहती थी। मेरे लेट 20s तक आते-आते मेरे काफी बाल सफेद होने लगे। सिर्फ बालों का सफेद होना ही समस्या नहीं थी। मेरे बाल बहुत डैमेज हो गए थे। मेरे ध्यान में मेरे बाल तब आये जब एक फैमिली फंक्शन में कुछ कजिन्स से मुझे मेरे बालों के लिए टोका। उस वक्त तक मुझे एहसास हो चुका था कि केमिकल्स के अधिक उपयोग से मैंने अपने बालों को खराब कर लिया है, लेकिन प्राकृतिक नुस्खों का प्रयोग मैंने शुरू नहीं किया था, कम से कम नियमित रूप से तो नहीं।

मां ने सुझाया घर पर बना आंवला तेल

आंवला बालों को काला और सेहतमंद बनाता है, यह तो मैं जानती थी, लेकिन बाजार में उपलब्ध किसी भी तेल-शैम्पू पर मुझे अधिक भरोसा नहीं था। इसलिए न मैंने कभी आंवला तेल ट्राय किया और समय की कमी के चलते कभी घरेलू नुस्खों को भी गंभीरता से नहीं अपनाया।

बालों में तेल मालिश करने के महत्व को मां से बेहतर कोई नहीं समझा सकता। चित्र- शटरस्टॉक।

जब लॉकडाउन के दौरान इतने लम्बे अंतराल के लिए घर पर रही, तो मां ने ही आंवला का तेल घर पर बनाकर मेरे बालों में लगाना शुरू किया।

मुझे इन पांच महीनों में अपने बालों में जो असर दिखा है, उसे देखते हुए मुझे यह तेल बनाने की विधि साझा करना जरूरी लगा।

कैसे बनाना है आंवला का तेल

इस तेल को बनाने के लिए आपको सिर्फ आंवला और नारियल का तेल चाहिए।
5 से 7 आंवलों को कद्दूकस कर लें और बीज हटा दें। इस गूदे को किसी सूती कपड़े या महीन छन्नी से छान कर रस निकाल लें। इस रस को दस से बारह चम्मच नारियल तेल में मिला लें। और तेल को कुछ देर गर्म पानी में रख कर छोड़ दें।

आंवला है विटामिन सी का भंडार। चित्र- शटर स्टॉक।

अगर बाजार का आंवला पाउडर इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसे तेल में मिलाकर कुछ देर तेल को आंच पर ही गर्म करें।

आपका आंवले का तेल तैयार है। इसको आप दो हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल से मसाज करें और एक घण्टे बाद बाल धो लें।
अधिक पोषण के लिए इसमें एक से दो कैप्सूल विटामिन ई का भी मिला सकती हैं।

आंवला बालों के लिए है फायदेमंद

रूखे बेजान बालों के लिए वरदान है आंवला। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह डैमेज हो चुके बालों की मरम्मत करता है और फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं। आंवला बालों को लम्बे समय तक काला रखने में भी सहायक होता है। बालों का झड़ना, सफेद होना और गंजापन सभी समस्याओं का इलाज है आंवला।

आपके बालों से जुड़ी जितनी भी समस्‍याएं हैं, आंवला उनका उपचार कर सकता है। चित्र : शटरस्‍टॉक

इन बातों का रखें ख्याल-

1. आंवले का ताजा बना तेल कुछ चिपचिपा होता है इसलिए इसे रात भर लगाकर न छोड़ें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2. हर बार इस्तेमाल से पहले तेल को गुनगुना कर लें, तभी यह जड़ों में अच्छे से अब्सॉर्ब होगा।

3. तेल लगाने से पहले ही बालों को कंघी कर के सुलझा लें। तेल लगाने के बाद बाल चिपचिपे होंगे और कंघी करने पर टूटेंगे।

4. तेल से मालिश करने के बाद स्टीम लेने से तेल का पोषण बालों को अच्छे से मिलेगा।

जरूरी बात यह है कि यह उम्मीद न करें कि चार इस्तेमाल के बाद ही आपके बाल काले हो जाएंगे। यह हर व्यक्ति के बालों पर निर्भर करता है। आपके बाल कितने ज्यादा डैमेज्ड हैं इस पर भी निर्भर करता है कि आपको कितने बार प्रयोग के बाद असर दिखेगा।

मुझे एक महीने के अंदर अपने बालों के स्वास्थ्य में फर्क नजर आया है। बाल काले तो हुए हैं, लेकिन उससे ज्यादा सुधार बालों की चमक में आया है। यह भी आवश्यक है कि आप नियमित रूप से किसी भी घरेलू उपाय को फॉलो करें। साथ ही अच्छी डाइट लें और तनाव से दूर रहें।

  • 78
लेखक के बारे में

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते। ...और पढ़ें

अगला लेख