ये 3 टेस्टी व्यंजन हमने किए हैं बची हुई रोटियों से तैयार, जो भी चखेगा उंगलियां चाटता रह जाएगा
कितना भी सोच-समझकर बनाई जाएं, रोटियां अकसर बच ही जाती हैं। तो क्या आपके लिए भी बची हुई रोटियां चिंता का कारण बन रहीं हैं, तो परेशान न हों। हमारे पास हैं लेफ्टओवर रोटियों से तैयार होने वाले 3 स्वादिष्ट व्यंजन।
घर में कभी कोई कम रोटी खाता है, तो कभी ज्यादा रोटी बन जाने के कारण रोटी बच जाती है। बासी हो जाने पर रोटी को कोई भी खाना पसंद नहीं करता। इसकी वजह से रोटी को फेंकना पड़ता है। खाने को फेंकना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए बासी या बची हुई रोटियों से बना मजेदार नाश्ता जिसे आप आराम से बची हुई रोटी (Leftover chapati recipes) से बना सकती हैं और उसे बर्बाद होने से बचा सकती हैं।
ये नाश्ता आप कभी भी शाम को चाय के साथ, बच्चों के टिफिन के लिए बना सकती हैं। ये नाश्ता काफी टेस्टी होता है जिससे सभी लोग काफी आराम से खा लेते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें