घर में कभी कोई कम रोटी खाता है, तो कभी ज्यादा रोटी बन जाने के कारण रोटी बच जाती है। बासी हो जाने पर रोटी को कोई भी खाना पसंद नहीं करता। इसकी वजह से रोटी को फेंकना पड़ता है। खाने को फेंकना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए बासी या बची हुई रोटियों से बना मजेदार नाश्ता जिसे आप आराम से बची हुई रोटी (Leftover chapati recipes) से बना सकती हैं और उसे बर्बाद होने से बचा सकती हैं।
ये नाश्ता आप कभी भी शाम को चाय के साथ, बच्चों के टिफिन के लिए बना सकती हैं। ये नाश्ता काफी टेस्टी होता है जिससे सभी लोग काफी आराम से खा लेते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए
बची हुई रोटी
घी 3 टेबल स्पून
चीनी 1-2 बड़े चम्मच
खोया 1 कप
सूखे मेवे 5-6टेबल स्पून
दूध 3 कप
हरी इलाइची पाउडर
ऐसे बनाएं रोटी का हलवा
ये भी पढ़े – सिम्पल इडली खाकर बोर हो गए हैं? तो ट्राई करें मेरी मम्मी की बताई ये 3 मजेदार इडली रेसिपीज
इसके लिए आपको चाहिए
चपाती (बचे हुए)
घी 2 बड़े चम्मच
किशमिश 3 बड़े चम्मच
काजू (कटा हुआ) 3 टेबल स्पून
बादाम (कटा हुआ) 3 बड़े चम्मच
गुड़ 1 कप
पानी 2 बड़े चम्मच
खोवा 1 कप
इलायची पाउडर ¼ छोटा चम्मच
ये भी पढ़े – ऑफ सीजन के लिए करना है हरी मटर को स्टोर, तो ट्राई कर सकती हैं ये 3 तरीके
इसके लिए आपको चाहिए
बची हुई चपाती
प्याज 2 छोटा टुकड़ा
पत्ता गोभी
शिमला मिर्च
पालक
हरी मिर्च
अदरक
धनिया पत्ती
बेसन
आलिव ऑयल
लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार
ये भी पढ़े – दाल बच गई है, तो इस रेसिपी से बनाएं बची हुई दाल से हाई प्रोटीन चीला
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।