scorecardresearch

मम्‍मी कहती हैं, जायफल के साथ गर्म दूध पीने से आती है अच्‍छी नींद

अगर आप भी करवट बदलते हुए रात भर जागती हैं, तो अब आपको अपनी नींद के पैटर्न को ठीक करने का समय है। हम आपके लिए मम्‍मी की रसोई से लेकर आए हैं एक लाजवाब नुस्‍खा।
Updated On: 14 Jun 2020, 06:40 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
1. अगर आप बेहतर नींद लेना चाहते हैं तो माँ के इस नुस्खे पर भरोसा करें। चित्र सौजन्य: शटरस्टॉक

उस दिन ढेर सारा काम करने, सफाई करने, खाना बनाने के बाद मैंने कुछ घंटे टीवी देखा। उसके बाद फाइनली मैं नींद के आगोश में जाने के लिए तैयार थी। बिस्‍तर पर आंखें बंद करने के बाद मैं बस नींद का इंतजार ही कर रही थी। पर मेरी आंखों में नींद नहीं थी। दूर-दूर तक कहीं नींद का कोई संकेत भी महसूस नहीं हो रहा था। मैंने महसूस किया कि मैं कई हफ्ताेें से ठीक से सो नहीं पायी थी।    

यही वह समय था जब मैंने अपनी सिचुएशन को गंभीरता से लिया, उसके कुछ हल निकालने का सोचा। स्वाभाविक ही था मैंने गूगल की मदद ली, जो गूगल ने कहा मैंने उसे करने की कोशिश की। 

मैंने मैडिटेशन किया, खुद को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश की, मोबाइल और अन्य सभी गैजेट छोड़कर मैंने किताब उठाई और मधुर सा संगीत लगाकर सोने की कोशिश की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, यहां तक कि मैंने अरोमा थेरेपी को भी ट्राई किया। लेकिन किसी भी उपाय से मेरी नींद पर कोई फर्क नहीं पड़ा मैं अब तक सो नहीं पा रही थी यह तब तक चलता रहा जब तक मेरी मां ने आकर मुझे बचा नहीं लिया। 

मम्‍मी के पास एक लाजवाब उपाय था

मेरी मम्‍मी मेरे लिए गरम-गरम दूध का एक गिलास लेकर आईं, जिसमें से एक भीनी-भीनी सी खुशबू आ रही थी। मुस्कुराते हुए उन्होंने वह गिलास मेरे हाथ में दे दिया। मैंने हैरानी से मम्‍मी की तरफ देखा।  

लेकिन बिना कुछ बोले मैंने एक सिप लिया। उसका एक घूंट पीते ही मुझे एक अद्भुत एहसास हुआ। एक अलग तरह की गर्माहट का एहसास। वह दूध से भरा हुआ गिलास काफी डिलीशियस था उसने मुझे शांति का अहसास कराया। अब मुझे एहसास हो रहा था कि शायद मैं सो पाऊंगी। मेरा सोना अब मेरे लिए आसान था। मैंने खुशी-खुशी इस दूध को एक ही सिप में पी लिया। 

जबकि इतनी मेहनत के बाद भी मैं अब तक नींद के लिए तरस रही थी। पर मम्‍मी का दिया हुआ यह दूध पीने के बाद में मुझे बहुत अच्‍छी नींद आई। मैंने अपनी आंखें बंद की और गहरी और शांत नींद ली। अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे बहुत हल्का और बहुत शांत फील हो रहा था। अपने बिस्तर से मैं पूरी खुशी और पूरी एनर्जी के साथ उठी। 

 जादुई नींद देने वाला यह अमृत क्या था?

मेरी मम्‍मी ने जो मुझे पीने के लिए दिया था, वह एक गिलास गर्म दूध और जायफल का पाउडर था। भीनी-भीनी खुशबू से भरपूर यह जायफल भारतीय रसोई घर के मसालों में काफी लोकप्रियहै। इसमें एक भीनी-भीनी लेकिन मीठी खुशबू होती है। इसके साथ-साथ यह विश्व भर में बनने वाली दवाओं और टॉनिक में भी इस्‍तेमाल होता है।  

जायफल नींद को प्रभावित करने और पाचन में सुधार करने की क्षमता के लिए आयुर्वेदिक ग्रंथों में प्रतिष्ठित है। चित्र सौजन्य: शटरस्टॉक

आयुर्वेद के अनुसार इसके अद्भुत प्रभाव होते हैं। इसका नटी फ्लेवर दर्द और उत्तेजना को शांत करता है। शरीर को डिटॉक्सिफाइड करता है, त्वचा को बेहतर बनाता है, बेहतर डाइजेस्टिव सिस्टम देता है और सबसे महवपूर्ण रात में अच्छी नींद देता है। इस आयुर्वेदिक मसाले की एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी है, जो हमारे मस्तिष्क और शरीर पर बेहतर असर डालती है। 

यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के एक शोध में जायफल के बारे में बताया गया। यह शोध बताता है कि जायफल का तेल अक्सर चूहों की दवाई में मिलाया जाता है। ताकि उनकी रात की मूवमेंट को कंट्रोल किया जा सके और उन्हें नींद आ सके। 

इस शोध में यह भी पाया गया कि जायफल के तेल में लैवेंडर के तेल से भी ज्यादा सुगंधित करने वाली क्षमता होती है। इसमें मन मस्तिष्क को शांत करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं। यह एंग्‍जायटी को कम करता है, नींद की क्वालिटी बढ़ाता है।

बेहतर होती है नींद की क्‍वालिटी

जायफल मैग्नीशियम का भी अच्छा सोर्स है, जो कि एक मिनरल माना जाता है। जो आपके नर्वस सिस्‍टम को आराम पहुंचाता है। जायफल हमारे शरीर में सेरोटोनिन को स्टिमुलेट करता है। यही सेरोटोनिन हमें अच्छा और खुश महसूस कराने का कारक होता है। 

तो दोस्तों समय आ गया है कि आप अपनी नींद को अपने हिसाब से कंट्रोल करें। यदि आप रात में नहीं सो पाते हैं और आप स्लीपलेस नाइट्स की शिकार हैंं, तो आप जायफल का दूध पीकर उन्हें कंट्रोल कर सकते है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख