वातावरण में बदलाव आने पर स्किन और हेयर हेल्थ पर भी असर पड़ने लगता है। जिससे डेली केयर प्रोडक्ट्स का असर भी कम होने लगता है। उदाहरण के लिए गर्मियों में पर्यावरण में उमस होने पर स्वेटिंग ज्यादा होती है। इसी कारण लाइट मॉइस्चराइजर या कोई जेल मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन वहीं सर्दियों में शुष्क हवा चलने के कारण त्वचा में ड्राईनेस बनी रहती है, जिससे हेवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना ही फायदेमंद होता है। इसलिए मौसम में बदलाव के साथ सेल्फ केयर में बदलाव करना भी जरूरी है, जिससे वातावरण के अनुसार खुद को ढालना आसान हो सके।
मेरी दादी मां का मानना है कि बदलते मौसम में त्वचा और बालों की समस्याओं के लिए कच्चा दूध रामबाण उपाय है। उनके बताए तरीकों को अपनाने के बाद मुझे कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगा। इसे गहनता से समझने के लिए मैने कई रिसर्च पढ़ी तो पाया कि –
कच्चे दूध में लेक्टिक एसिड होने के साथ विटामिन ए और डी भी पाया जाता हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। कच्चे दूध को प्राकृतिक टोनर और मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसके रोज इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी चेहरे के डार्क स्पॉट्स और डलनेस कम होने लगती है। फ्रीजी और रूखे बालों के लिए भी कच्चा दूध अच्छा ऑप्शन है। पब मेड सेंट्रल की रिसर्च के मुताबिक कच्चा दूध त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाकर नए सेल्स के ग्रोथ में मदद करता है।
तो चलिए जानते हैं कच्चे दूध को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारें में
चेहरे के लिए कच्चे दूध को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा के डार्क स्पॉट्स कम होते हैं।
फेसवॉश
कच्चे दूध को सादा या इसमें चंदन या बेसन मिलाकर फेसवॉश किया जा सकता है।
फेसपैक
फेसपैक में कच्चा दूध इस्तेमाल करने से स्किन मॉइस्चराइज होने के साथ नेचुरल ग्लोइंग बनती है। फेसपैक के मिक्सचर को मिलाने के लिए कच्चा दूध उपयोग हो सकता है।
स्क्रबिंग
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंकच्चे दूध में चावल का आटा मिलाकर लगाने से स्क्रबिंग की जा सकती है।
टोनिंग
कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से स्किन की टोनिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
त्वचा की तरह बालों के लिए बालों के लिए भी कच्चा दूध जादूई नुस्कें की तरह है।
मिल्क मसाज
कच्चे दूध में थोड़ा पानी और एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प की मसाज करने से कई डेंड्रफ और ड्राईनेस कम हो सकती है।
नेचुरल कंडीशनर
रूखे और बेजान बालों में कच्चे दूध को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए शेम्पू के बाद कच्चे दूध को बालों की जड़ों में लगाने से बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं।
हेयर मास्क
कच्चे दूध को हेयर मास्क में इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे बालों से जुड़ी कई समस्याओं में लाभ मिल सकता है। इसके लिए आंवला पाउडर या मेथी पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर बालों में लगाने से बाल घने और मजबूत बनते हैं।
बॉडी पॉलीशिंग के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। कच्चे दूध में शहद मिलाकर बॉडी की मसाज की जा सकती है। साथ ही बॉडी के लिए उबटन बनाने के लिए भी कच्चे दूध को इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन मॉइस्चराइज तो होगी साथ ही बॉडी की टेनिंग रिमूव होने में मदद भी मिलेगी।
मैनीक्योर और पेडीक्योर के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है, कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर क्लीन डेड स्किन रिमूव हो जाती हैं। साथ ही मुलतानी मिट्टी और बेसन की बराबर मात्रा के साथ कच्चा दूध मिलाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर का ग्लोइंग पैक बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – क्या खुश्क और ठंडे मौसम में भी काम आता है गुलाब जल? आइए जानें इसे घर पर तैयार करने का तरीका