अपने बालों से डैंड्रफ को खत्म करने के लिए कर सकते हैं घी का इस्तेमाल, जानिए कैसे

घी का इस्तेमाल खाने के साथ साथ ब्यूटी की दुनिया में भी किया जाता रहा है। घी स्किन के साथ साथ बालों पर भी काम करता है। तो चलिए जानते है डैंड्रफ के लिए कैसे इसका इस्तेमाल करना है।
ghee baloon se dandruff ki samasya ko khtam krta hai
घी की इस्तेमाल करके आप अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हो।
संध्या सिंह Published: 30 Oct 2023, 18:03 pm IST
  • 145

सर्दियों में स्किन ड्राई होती है। स्किन के साथ साथ बालों की भी स्किन ड्राई हो जाती है। बालों की स्किन ड्राई होने के कारण आपके बालों में डैंड्रेफ की समस्या पैदा होने लगती है। इस डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए हम कई तरह के शैंपू का इस्तेमाल करते है जो कि काफी महंगे होते है। ये शैंपू सिर्फ आपके विश्वास का फायदा उठाते है। इन भी शैंपू को छोड़कर आपको अपने लिए एक घरेलू नुस्खा अपनाना चाहिए।

घी की इस्तेमाल करके आप अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हो। घी जरूरी फैटी एसिड, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते है और यह बालों के स्वास्थ्य के लिए कई संभावित लाभ प्रदान करता है। आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या के कारण बहुत हो सकते है। एक कारण ये है कि सीबम का उत्पादन कम होता है तो डैंड्रफ की समस्या होती है। घी इस समस्या को कम करता है क्योंकि उसमें जरूरी फैटी एसिड मौजूद होते है।

dandruff ko kaise karein dur
घी जरूरी फैटी एसिड, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते है और यह बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। चित्र शटरस्टॉक।

इस बारे में ज्यादा जानकारी दी डॉ. शरीफा चौसे ने, डॉ. शरीफा चौसे त्वचा विशेषज्ञ है और अपोलो स्पेक्ट्रा मुंबई में कार्यरत है।

डैंड्रफ में कैसे करें घी का इस्तेमाल

घी और नींबू के रस का मास्क

2-3 बड़े चम्मच घी में 1-2 बड़े चम्मच ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस मिलाएं।
इस मास्क को अपने पूरे बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें।
अपने बालों को हल्के, सल्फेट-मुक्त शैम्पू और कंडीशनर से धोएं।

गर्म घी से सिर की मालिश

थोड़ी मात्रा में घी को तब तक गर्म करें जब तक कि यह तरल न हो जाए लेकिन बहुत गर्म न हो।
अपने बालों को दो भागों में बांट लें और गर्म घी को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
अपनी उंगलियों से अपने सिर की 10-15 मिनट तक मालिश करें।
30 मिनट के लिए घी को अपने सिर पर लगा रहने दें।
अपने बालों को हमेशा की तरह शैम्पू और कंडीशन करें।

घी और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को पानी में नरम होने तक उबालें। इससे पत्तियों को नरम होने में मदद मिलेगी।
नरम नीम की पत्तियों को घी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इन पत्तियों को आप हल्का सा पीस भी सकते है।
नीम और घी का पेस्ट अपने सिर और बालों पर लगाएं।
इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बाल धो लें।

dandruff bhagaata hai
जानिए घर पर कैसे बनाएं एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क। चित्र शटरस्टॉक।

घी और मेथी का हेयर मास्क

2 बड़े चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें।
भीगे हुए मेथी दानों को पीस लें, इसे घी के साथ मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
इस मेथी और घी के पेस्ट अपने सिर और बालों पर लगाएं।
अपने बाल धोने से पहले इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।

घी और एलोवेरा जेल

2-3 बड़े चम्मच घी में 1-2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
एलोवेरा जल निकालने के लिए आप इसके पौधे का इस्तेमाल करें अगर पौधा नहीं है तो आप बाजार वाला एलोवेरा इस्तेमाल कर सकते है।
इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
शैंपू और कंडीशनिंग से पहले इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। ताकि घी रोम में अच्छा तरह से अबजॉर्ब हो जाए।

ये भी पढ़े- टॉक्सिक एयर भी बन सकती है हेयरफॉल का कारण, जानिए इससे अपने बालों को कैसे बचाना है

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख