Follow Us on WhatsApp

ईजी और टेस्टी रेसिपी है मटर पुलाव, एक मील में मिलते हैं इतने सारे लाभ

चावल में जब हरी मटर मिलाकर खास मसालों के साथ उन्हें छौंका जाता है, तो मटर पुलाव के रूप में न केवल एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होता है, बल्कि आपके दैनिक पोषण की जरूरतों को भी अकेला ही पूरी कर देता है।

hari matar ke fayade
हरी मटर शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 20 Jan 2023, 12:19 pm IST
  • 134

अगर आपको लगता है कि जल्दी और आसानी से बनने वाले व्यंजन कम पौष्टिक (nutrients) होते हैं, तो आपने शायद मटर पुलाव नहीं खाया! अगर खाया भी होगा तो इतनी जल्दबाजी में खाया होगा कि उसकी खुशबू, स्वाद और पौष्टिक तत्वों को नजरंदाज कर दिया होगा। जी हां, सबसे आसानी से बनने वाला यह वन पॉट मील यानी मटर (peas) पुलाव आपकी आंखों, स्किन और हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। और जब बनाने और खाने में समय बचेगा तो यकीनन प्रोडक्टिविटी तो बढ़ेगी ही। तो इतने सारे लाभों के लिए आज लंच में तैयार करें मटर पुलाव। रेसिपी हम बता देते हैं।

सर्दियों में मिलने वाली ये हरी मटर जितनी प्यारी दिखती है उससे कहीं ज्यादा इसके स्वास्थ्य लाभ होते है। हरी मटर को हम सबने किसी न किसी रूप में खाया है, जिसमें से मटर पनीर को सबसे शाही माना जाता है। मटर किसी रूप में याद हो या न हो पर मटर पनीर में जरूर याद होता है। घर में कोई पार्टी हो या किसी का बर्थडे हरी मटर के साथ मटर पनीर की सब्जी जरूर बनती है।

हरी मटर हमारी खुशियों में जितना रंग घोलती है उतना ही इसके स्वास्थ्य लाभ भी है। हरी मटर पोषक तत्वों से भरपूर है। इससे कई तरह के पोषक तत्व जैसे विटामिन डी, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी 6, राइबोफ्लेविन, आदि से भरपूर होता है। मटर शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट (antioxidants ) की तरह काम करती है।

ये भी पढ़े- शाम के अनहेल्दी स्नैक्स को करें इन 3 हेल्दी नमकीन से रिप्लेस, स्वाद और सेहत का कॉम्बो हैं ये रेसिपीज

matar ke hote hai kai fayade
हरी मटर में विटामिन डी, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी 6, राइबोफ्लेविन चित्र: शटरस्टॉक

इस विधि से झटपट तैयार करें मटर पुलाव

सामग्री

घी 1 बड़ा चम्मच
जीरा 1 छोटा चम्मच
लौंग 5
तेज पत्ता 1
चक्र फूल 1
दालचीनी 1 इंच
काली मिर्च 10
इलायची 3
बारीक कटा हुआ प्याज 1
1 छोटी हरी मिर्च कटी हुई
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
हरी मटर 1 कप
बासमती चावल (30 मिनट भीगे हुए) 1 कप
पानी 1.5 कप
नमक स्वाद अनुसार

ऐसे बनाएं हरी मटर का पुलाव

सबसे पहले एक कुकर में घी गरम करें और उसमें जीरा डालें।

अब साबुत गरम मसाला जैसे लौंग, तेज पत्ता, चक्र फूल, दालचीनी, काली मिर्च और इलायची डालें। खुशबूदार होने तक भूनें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसके बाद प्याज डाले और सुनहरा होने तक भूनें।

हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट भी डाले और भून लें।

साथ ही हरे मटर डालें और अच्छी तरह भूनें।

अब कम से कम 30 मिनट के लिए भिगोए हुए बासमती चावल डालें और उसे भी हल्का भूनें।

अब 1.5 कप पानी डालें। 1 कप बासमती चावल में 1.5 कप पानी मिलाएं।

स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

मिडियम फ्लेम पर 2 सीटी के लिए प्रेशर कुक करें।

कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद, धीरे से कुकर को खोलें।

matar kaise rakhta hai apko swasth
हरी मटर आपको कई तरह की बिमारियों से बचाती है। चित्र : शटरस्टॉक

ये भी पढ़े- न्यूट्रिशन के हिसाब से कितना हेल्दी हैं स्टार फ्रूट, जानें फायदों से लेकर खाने के तरीकों तक सब कुछ

यहां हैं इस सबसे ईजी वन पॉट मील के फायदे

1 आयरन की कमी को पूरा करता है

मटर आयरन (iron) का अच्छा स्रोत है। शरीर में आयरन की कमी के कारण एनीमिया हो सकता है। शरीर को अधिक ऑक्सीजन (oxygen) पहुंचाने के लिए, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की जरूरत होती है। ऐसे में आयरन से भरपूर हरी मटर होने के कारण मटर पुलाव आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

2 आंखों को अच्छा ही नहीं हेल्दी भी रखता है

मटर पुलाव देखने में ही आंखों को इतना अच्छा लगता है कि भूख बढ़ जाती है। पर शायद आप नहीं जानते कि हरी मटर में मौजूद कैरोटेनॉयड्स (Carotenoid) और ल्यूटिन (Lutein) आंखों को स्वस्थ रखने में भी मददगार होते हैं। ये दोनों ही तत्व आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। जिससे बढ़ती उम्र के साथ होने वाले मस्क्यूलर डिग्रेडेशन और आंखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाव होता है।

3 हेल्दी रहता है हार्ट

मटर में मौजूद पोटेशियम (potassium), कैल्शियम (calcium) और मैग्नीशियम (magnesium) आपको हृदय संबंधी समस्याओं के जोखिम से बचा सकते हैं। सर्दियों में जब आपके हार्ट को कम ऑक्सीजन के कारण ब्लड पंप करने में मुश्किलें आती हैं, तब मटर पुलाव को लंच में लेना आपके हृदय की ताकत को बढ़ा सकता है। इसमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं, जाे आपको कई और बीमारियों से बचाते हैं।

4 कोलेजन प्रोडक्शन भी बढ़ाती है मटर

मटर विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है और विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन के लिए महत्वपूर्ण है। कोलेजन की वजह से त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है। हरी मटर स्किन पर होने वाली कई तरह की समस्याओं से भी राहत देती है।

ये भी पढ़े- इम्यून सिस्टम को मजबूत करना है तो जिंक को न करें इग्नोर, जानिए इस जरूरी पोषक तत्व के बारे में सब कुछ

  • 134
लेखक के बारे में
संध्या सिंह संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख