बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा चाहती हैं, तो ट्राई करें मलाई के ये 5 DIY फेस मास्क

मलाई सौन्दर्य गुणों का खजाना है, यह न सिर्फ आपकी त्वचा के दाग धब्बे हटाता है बल्कि आपकी त्वचा को मौश्चराइज़ और ऐक्स्फ़ोलिएट भी करता है।
Ye face pack aapko degi glowing tvacha
यह त्वचा को ऐक्स्फ़ोलिएट करता है । चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 6 Jun 2022, 09:30 am IST
  • 120

क्या आप भी खूबसूरत और बेदाग़ त्वचा पाना चाहती हैं? ऐसे में ज़रूरी है कि आप बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड उत्पादों पर भरोसा न करें, क्योंकि ये आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। बाज़ार की जगह अपने घर की रसोई में मौजूद चीज़ों पर भरोसा करें, जो सौंदर्य का वास्तविक खजाना हैं। इस खजाने में से मलाई एक ऐसी चीज़ है जो आपको आपकी मनचाही त्वचा पाने में मदद कर सकती है। टीम हेल्थशॉट आपके लिए लाई है मलाई के 1 नहीं, बल्कि 5  फेस मास्क, जो आपको हर मौसम में चमकदार त्वचा देंगे।

डियर लेडीज़, हमारी नानी और दादी मलाई का अपनी त्वचा पर इस्तेमाल  क्रीम के बाजार में आने से पहले से ही करती रही हैं। उनकी सॉफ्ट और बेदाग़ त्वचा का राज़ इस नेचुरल इन्ग्रीडिएंट में ही छिपा है। मलाई से बेहतर आपकी त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखने के साथ-साथ रूखेपन से मुकाबला करने के लिए और कुछ नहीं है।

इस बेहतरीन सामग्री का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, हेल्थ शॉट्स ने डॉ अमित बांगिया, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद से बात की, ताकि आपको कुछ बेहतरीन मलाई बेस्ड फेस मास्क का सुझाव दिया जा सके।

डॉ बंगिया कहते हैं, “मलाई एक ही समय में त्वचा को हाइड्रेट और एक्सफोलिएट दोनों करती है। यह त्वचा से गंदगी, विषाक्त पदार्थों और कीटाणुओं को हटाकर   थकी हुई त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करती है।” इसके अलावा, चूंकि मलाई आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करती है और छिद्रों को कसती है, आप देखेंगी कि इसके इस्तेमाल से महीन रेखाएं और झुर्रियां भी मिटती हैं।

ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक मददगार साबित हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक मददगार साबित हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

बेदाग त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये 5 बेहतरीन मलाई या मिल्क क्रीम फेस मास्क:

1. मलाई और खुबानी फेस मास्क

खुबानी विटामिन ई, के और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है, जो हर तरह की त्वचा के  लिए फायदेमंद हैं। मलाई त्वचा का रंग निखारने में भी कारगर है, खासकर अगर आप सनबर्न का शिकार हो गई हों।

लगाने का तरीका:

खुबानी के छिलके को हटा दें। इससे स्मूथ ब्लेंडेड प्यूरी बनाएं।

प्यूरी में, 1 चम्मच मलाई डालें। अच्छी तरह मिलाएं।

इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगभग 5 मिनट तक मसाज करें।

इसे सूखने के लिए 10 मिनट तक रहने दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

सूखने पर पानी से अच्छी तरह धो लें।

बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें।

2. मलाई और चंदन का मास्क 

इस पैक में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, यह पिंपल्स को कम कर सकता है, और दाग-धब्बों को दूर करने और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करके आप ये सारे फायदे उठा सकती हैं।

लगाने का तरीका:

आधा चम्मच चंदन के साथ एक चम्मच मलाई मिलाएं।

इसमें एक चुटकी हल्दी और केसर अच्छी तरह मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।

इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।

30 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

malai face mask benefits
जानिए मलाई और बादाम का  फेस मास्क त्वचा को मौश्चचराइज करता है । चित्र-शटरस्टॉक।

3. मलाई और बादाम का मास्क

मलाई और बादाम का मास्क आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ कर सकता है और उम्र बढ़ने से रोक सकता है। यह त्वचा को एंटीऑक्सिडेंट सहित कई पोषक तत्व देने में कारगर है, जो थकी और बेजान त्वचा को ठीक करता है।

लगाने का तरीका:

 बादाम को बारीक पीस लें।

दूध में से एक चम्मच मलाई या ताजी क्रीम निकाल लें।

इन्हें आपस में मिला लें।

चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

15 मिनट सूखने दें।

चेहरे पर थोड़ा पानी स्प्रे करें और चेहरे पर गोलाकार मसाज करें ।

चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

4. मलाई और संतरे-नींबू का रस

नींबू और संतरे दोनों में जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो मुंहासों और फुंसियों में मदद करते हैं। इसके अलावा, जब मलाई के साथ प्रयोग किया जाता है, तो यह फेस मास्क एक लाइटनिंग एजेंट के रूप में करता है, काले धब्बे, निशान और दोषों को दूर करता है।

लगाने का तरीका:

मलाई को एक चम्मच संतरे और नींबू के रस के साथ मिलाएं।

चेहरे पर लगाएं और नाक के आसपास, मुंह के कोनों और आंखों के आसपास न लगाएं।

इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

साफ त्वचा के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। 

Skin care ke liye malaai face mask
मलाई फेस मास्क स्किन केयर के लिए हैं बेहद फायदेमंद । चित्र-शटर स्टॉक।

5. शहद और मलाई का मास्क

शहद और मलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जिसके परिणामस्वरूप एक उज्ज्वल रंग होता है।

लगाने का तरीका:

एक बाउल लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच मलाई डालें।

अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं।

इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और इसे कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें।

गर्म पानी से धो लें और सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

  • 120
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख